<h3 style="text-align: center;">मौसम को इशारों से बुला क्यों नहीं लेते रूठा है अगर वो तो मना क्यों नहीं लेते</h3> <h3 style="text-align: center;">तुम जाग रहे हो मुझको अच्छा नहीं लगता चुपके से मेरी नींद चुरा क्यों नहीं लेते</h3> <h3 style="text-align: center;">दीवाना तुम्हारा कोई गैर नहीं मचला भी तो सीने से लगा क्यों नहीं लेते</h3> <h3 style="text-align: center;">खत लिखकर कभी और कभी खत को जलाकर तन्हाई को रंगीन बना क्यों नहीं लेते.</h3>