अगर आप Instagram पर अपने एटीट्यूड और स्टाइल को बयां करने के लिए दमदार और ट्रेंडी शायरी की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर हैं! यहाँ आपको 100+ बेहतरीन Attitude Shayari Hindi में मिलेगी, जो आपके Swag, Nawabi अंदाज़, और दमदार व्यक्तित्व को दिखाने के लिए परफेक्ट हैं। 💯🔥
चाहे आपको Royal Nawabi Status चाहिए हो, Badmashi Shayari पसंद हो, या फिर Khatarnak Attitude Quotes, यहाँ हर तरह की एटीट्यूड शायरी का शानदार कलेक्शन मिलेगा।
✨ तो देर मत कीजिए! अपनी पसंदीदा शायरी को WhatsApp स्टेटस, Instagram स्टोरी या Facebook पोस्ट पर शेयर करें और अपने दमदार अंदाज़ का जलवा बिखेरें! 😎🚀🔥
😎Attitude Shayari Hindi😎
- सफलता को गुलाम बनाने के लिए पहले,
गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है..!! - हमसे टकराने की जुर्रत मत करना
हमारी मुस्कान में भी आग छुपी होती है - मेरी औक़ात का अंदाज़ा तू न लगा पायेगा
क्योंकि शेर कभी बता कर शिकार नहीं करता!
- बीता हुआ वक्त गवाही दे या ना दे,
आने वाला वक्त सलामी जरूर देगा…! - हम वो खेल नहीं जो किस्मत से जीता जाये
हम वो बाज़ी हैं जो हिम्मत से जीती जाती है! - जो हमें समझ न सके वो हमें क्या हराएंगे
हम तो अपनी राह खुद बनाते हैं
- एक बार जो इस दिल से उतर गया
फिर फर्क नहीं पड़ता वो जिंदा है या मर गया..!! - मेरी उड़ान को रोक पाना आसान नहीं
मैं उन पंखों से उड़ता हूँ जो तूफानों में बने हैं - दुनिया की सोच से परे है मेरा अंदाज़
मैं वहां खड़ा हूँ जहाँ कोई रास्ता नहीं जाता
- विरासत से तय नहीं होते क़िस्मत के फ़ैसले,
यें तों उड़ान बताएगी आसमान किसका हैं…! - मेरे सफर में कांटे बिछाने वालों से कह दो
हम तो फूलों से भी रास्ता बना लेते हैं - हमारी खामोशी को कमजोरी मत समझना
हम वो हैं जो तूफानों को भी मोड़ देते हैं

- गुलामी करेंगे तो सिर्फ़ अपने मां की वरना हम नवाब थे और रहेंगे…!
- मेरे ऐटिट्यूड की बात मत कर
जहां मैं खड़ा होता हूँ वहां लाइन शुरू होती है - हमसे जलने वालों की भी अपनी कहानी है
वो ऐसे तड़पते हैं जैसे मछली बिन पानी है - चर्चे हमारे हर जगह होते हैं
दुश्मन भी हमारी स्टाइल के दीवाने होते हैं।

- थोड़ा इंतजार कर मेरे भाई,
सिर्फ वक्त कमज़ोर हैं रक्त नहीं ! - तेवर तो हम वक्त आने पर दिखाएंगे
शहर क्या चीज़ है, दुनिया हिला देंगे - जो जलते हैं हमें देखकर
उन्हें और जलाना ही तो असली मज़ा है

- मैं उनमें से हूँ जिनको ना सम्मान की अपेक्षा है
ना बेज्जती का भय है ! - बात उन्हीं की होती है जिनमें कुछ बात होती है
हमसे जलने वाले हर मोड़ पर मात खाते हैं!

मेरे मौत के समय मेरी जगह तुम मर सकते हो क्या..?
नही ना.??
तो मेरी लाइफ में इतनी उंगली काय को भाई..??

हमने अच्छे अच्छों का गुरुर तोड़ा है और
जिन्हें लगता था हम उनके बगैर नहीं रह सकते,
सबसे पहले मैंने उन्हीं को छोड़ा है।
Attitude Shayari Hindi

जब समय खराब आता है तो
वो भी हमला करते हैं,
जिनकी औकात हमारे
सामने दो कोड़ी की हो !!

जब बात जुबान की हो ना लाला
तो जान की कीमत कम हो जाती है..!!

कदमों की रफ्तार धीमी है,
पर खुद के दम पर है।

जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा..।

हमारी खामोशी की वजह हमारे मां बाप की इज्जत है,
मेरे दोस्त वरना जिगरा तो हम दोनों भाई,
तुझे तेरे घर से उठाने का रखतें हैं….!

आँखो में खटकने वाले तैयार रहना
धमाका कभी भी हो सकता है….!

सरारत कीजिए साजिश नहीं,
शरीफ हमारे बाप है हम नहीं।

लौटेंगे वापस एक दिन अपने उसी अंदाज में,
क्युकी बादलों को छा जाने से सूरज का अस्तित्व समाप्त नही हो जाता…!!

महफिल किसी की भी हो नाम हमारा होगा,
वक्त किसी का भी हो दौर हमारा होगा..!

कुछ बड़ा करने की तैयारी चल रही है लाला,
इसलिए तो हम महफिलों में दिखाई नहीं देते…
Attitude Shayari Hindi

कुछ लोग मेरे अल्फ़ाज़ से मेरे अंदर देखना चाहते हैं.
नादान हैं, किनारे पर बैठ कर पूरा समंदर देखना चाहते हैं.

कमजोर कोई नहीं होता सब वक्त का खेल है !

स्वाभिमान से समझौता नहीं होगा,
जो हमारा विरोधी है वो आजीवन विरोधी ही रहेगा ।

मजा तो तब आता है जब हमने कुछ किया ही ना हो,
और हमारे नाम की हवाएं उड़ने लग जाए…!

इंसान वहां हार जाता है,
जहां विरोध में अपनो को पाता है !

हारेंगे नहीं इस बात की तसल्ली रखिए,
यूं मिटना होता तो कब के मिट गए होते।

एक मौके का इंतजार है लाला
बदला ऐसा लेंगे पूरा खानदान कापेगा..!

हमारा हर जगह पर ध्यान रहता है,
बस दिखते ऐसे है कि कुछ पता ही नहीं..!!

एक बार नहीं हजार बार हारना चाहता हु,
एक उस चीज के लिए, जो आज मुझे सोने नहीं देती….

थोड़ा सब्र रखो हम भी मैदान में आयेंगे
और महौल क्या होता है वो भी बताएंगे..।
Attitude Shayari Hindi

हवा बाजी नी मित्र पूरे खानदान में सबसे खतरनाक शौक हमारे ही हैं।
मरीज़ हमको दवाएँ बताने लगते हैं,
बुरा हो वक़्त तो सब आज़माने लगते हैं,
नएं अमीरों के घर भूलकर मत जाना,
हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं..!!

अपना एक नियम बहुत बुरा है जनाब,
अगर सामने वाला अपनी औकात भूल जाए तो,
हम सामने वाले को भूल जाते है…!

बर्बाद कर दी जायगी वो जवानी,
जो हमें मिटाने की फिराक में बैठे है !

तजुर्बा मेरी आंखो में देखिए जनाब,
हरकतों से तो हम आज भी बच्चे लगते है ।।

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफ़र,
ज़िंदगी के हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होता .!!

शोर मत कर अभी गमों की रात है,
धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ ही दिनों की बात है..!!

जिसको जो बोलना है बोलने दो
अपना क्या जाता है..
ये तो वक्त वक्त की बात है और
वक्त साबका आता है.!

नजरिया तो नहीं बदलेगा हमारा पर,
आने वाले वक्त में नजारे जरूर बदल देंगे..!!

निर्धन गिरे पहाड़ से, पूछे न कोई हाल
धनी को काटा भी लगे, तो पूछे लोग हजार !
Attitude Shayari Hindi

Attitud∑ तो अपना भी खतरनाक है,
जिसे भुला दिया SO भुला दिया,
फिर एक ही शब्द याद रहता है, Who are U ?

खून बगावती है
शरारती नहीं जिसे सुधारा जा सके !

।। मै बस खुद को अपना मानता हू,
ये दुनिया कैसी हैं मैं अच्छे से जानता हूं.!!

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना Fix हो क्योंकि जीतने का
मजा तब है, जब हारने का Risk हो..

गुलामी करेंगे तो सिर्फ़ अपने मां की वरना हम नवाब थे और रहेंगे…!

स्मरण रहे, शांति से अपमान सहन करने वाले,
एक दिन बर्बाद करके ज़रूर जाते हैं..

हमे वही चीज पसंद आती है,
जो आसानी से मिल नहीं सकती..!

दोगलो की पहचान एक ही है,
पीठ पीछे बुराई और सामने भाई भाई||

हसरत ही रहो तो अच्छा है,
चांद हासिल हो जाए तो दाग दिखने लगता है..!!

तजुर्बे ने शेर को खामोश रहना सिखाया क्योंकि,
शेर जानता है की दहाड़ कर शिकार नही किया जाता ।
Attitude Shayari Hindi

शांत है संत नहीं.
शुरुआत है अंत नहीं..!!

दुश्मन अगर तुम्हारे इलाक़े में दिखने लगे,
तो समझ जाओ तुम्हारे अपनों में कोई ग़द्दार है…!

मैं अपनी खासियत जान गया हूं,
दुनिया मेरी काबिलियत जल्द ही, पहचान जायेगी !

मैं वो लड़का हूं डार्लिंग जो अपनी I’d का
Password तक भूल जाता हूं तो तू क्या चीज़ है..!!

तुम बिगड़ के भी कुछ बिगाड़ नहीं सकते,
हम बिगड़े तो दिन में तारे दिखा देंगे…!!

खुद से गिरे थे खुद से उठेंगे,
अब न किसी का हाथ चाहिए न किसी का साथ…!

अपना वक्त आने दो बिना धुन के नचाएंगे,
रानी हो या बादशाह सबको झुकाएंगे…!

उम्मीद इंसान से लगाकर,
शिकवे खुदा से करते हो तुम भी ग़ालिब कमाल करते हो..!!

सुना है तुझमें बहुत दम है,
बेटा इस बार तेरे सामने हम हैं…!

जिस के साथ खड़ा हुआ छाती तान के खड़ा हुआ हु,
परिस्थिति देख के बदल जाऊ दोगला थोड़ी हु..!!
Attitude Shayari Hindi

नाम बनाना है तो,
बदनाम तो होना पड़ेगा मेरे दोस्त !

याद रखना !
आप राजा है, हम मानते है पर हम कभी सर्कस में नही नाचते !!

‘हिम्मत इतनी रखो की
अकेले भिड सको, और संयम
इतना रखो की,, अपने सही समय
का इंतजार कर सको..!

साम्राज्य के लोभ में हमसे गद्दारी करके हमारे
विपक्ष में जा मिले याद रहे आप हमारी नीतिया
जानते है, कूटनीतिया नहीं।

स्वाभिमान !
नहीं कहता ज़मीर से सौदा करे,
वक्त बुरा आया तो झेलेगें मगर झुकेंगे नहीं।

लोग कहते हैं बाप ने बिगाड़ रखा है अब उन्हे कोन,
समझाए बाप ने बिगाड़ के नही बेटा बना के रखा है..!!

हमारी आखरी उम्मीद हम खुद है,
और जब तक हम है उम्मीद कायम है ।

कुछ वक्त शांत होकर गुजार लो,
शोर करने का वक्त भी आएगा..!!

ज़िन्दगी में कभी किसी को
कम मत समझना
पूरी दुनिया को डुबाने वाला समंदर
तेल की एक बूंद को नहीं डूबीं सकता !!

!! हमारे खिलाफ बात वो लोग करते हैं !!
जिनके खानदान नेक नहीं और बाप एक नहीं…!
Attitude Shayari Hindi

जब अपने ही शामिल हो दुश्मनों के चाल में,
तो शेर भी फस जाता है कुत्तो के जाल में.!

सर और किरदार हमेशा ऊंचा करके रखो,
अच्छे बुरे दिन तो आते जाते रहेंगे..!

घायल होना कहानी का अंत नहीं,
वारदात होगी क्योंकि हम शांत हैं संत नहीं..!!

शासन उन्हीं का है,
जिनका खुद के ऊपर अनुशासन है !

खुद पर भरोसा है तभी तो उलझ पड़ता हूँ हर किसी से
ये नाम किसी सहारे का मोहताज नहीं !!

झूठ की डाल पर नहीं बैठता
में सच का परिंदा हूं!!!
जिन हालातों में लोग मर गए
में उन्हीं हालातों में ज़िंदा हूं!!!

किसी का एहसान नहीं है हम पर,
जितनी भी पहचान है खुद के दम पर है..!

अगर मुझसे गलती हो तो….
शुभचिंतक बनकर कान में कहे, गांव में नहीं..!!

ज्यादा घमंड ठीक नही है मेरे भाई,
दरवाजे उनके भी टूट जाते है जो ताला बनाते है…!

करीब रहने से ही नाम बदनाम है इसलिए,
अब सबको दूर से ही सलाम है !
Attitude Shayari Hindi

जिन साँपो को गुरूर है अपने ज़हर पर,
में उनसे कह देता हूँ की. में इलाज जानता हूँ…!

हमारी हैसियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए।

गीता में कहा गया है अगर तुम्हारी नियत सही है,
तो गलत रास्ते भी सही मंजिल तक ले जाते है ।।

केवल “भगवान” का साथ चाहिए,
रिश्तेदार तो ‘रावण’ के भी एक लाख थे..!!

रानी बनने के लिए मर्यादा में रहना पड़ता है,
मैंने खुबसुरत चेहरो को instagram पर नाचते हुए देखा है..!!

लोगों की तरह झुटा दिखावा नहीं करता,
अच्छा बुरा जैसा भी हु orignal हु..!

ना मैं गुंडा, ना मवाली, ना ही कोई डॉन हूं
बस मुझे छेड़ना मत जनाब..!!
उसके बाद मुझे खुद नहीं पता मैं कौन हूं..!!

!! फिर से शुरू करेगें नया अध्याय !!
!! ये बरबादियों का दौर खत्म हो जाने दो !!

भीड में सब लोग अच्छे नहीं होते
और अच्छे लोगों की भीड नहीं होती..!

माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो !
Attitude Shayari Hindi

जो मुझे थोड़ा सा भी IGNORE कर दे उसे मै पूरा कर देता हु..!!

बच के रहो !
मैं अपने खौफ के आखरी हद पर खड़ा हूं इसके बाद घबराना तुमको हैं ।।

बदनाम तो हो चुके अब डर किस बात का,
होना था जो हो गया अब जो होगा देखा जाएगा…!

हमसे नफरत करने वाले कमाल का हुनर रखते है,
हमे देखना भी नही चाहते फिर भी नजर रखते है..!

मैं उनमें से हूँ जिनको ना सम्मान की अपेक्षा है
ना बेज्जती का भय है !

शरीर मायने नहीं रखता लाला अगर ऐसा होता,
तो जंगल का राजा शेर नहीं हाथी होता..!!

हालात सुधरने दे डार्लिंग पन्ना मोड़कर आया हूं,
कहा से शुरू करना है सब याद है मुझे !

चेहरे तो सबके पास बहुत है,
केवल रावण ही था जिसने छिपाये नही.!

आ रहा हू बहुत जल्द, सबर कीजिए !
उस हर एक आंख में चुबना हैं जिसकी नजर में हम कुछ नहीं थे !!

i Am Ready For The
New Chapter Of My Life..!
Attitude Shayari Hindi

वक्त की यारी हम नही निभाते,
जिनके भी साथ खड़े हैं अंत तक लड़े है..!

नफरतों के शहर में चालाकियों के डेरे हैं,
यहाँ वो लोग रहते है,
जो तेरे मुँह पर तेरे हैं और मेरे मुँह पर मेरे हैं..!!

मौत मंजूर है, मगर
किसी के आगे झुकना नहीं !

कभी जरूरत पड़े तो याद कर लेना,
बात करना छोड़ा है साथ देना नही मेरी जान..!!

जिन लोगों ने हमे बदनाम कर रखा है,
जानी हमने उनका भी राज छुपा रखा है….!

जरूरी नहीं जिस व्यक्ति का
आप मजाक उड़ा रहे हो
मोका देखकर वो भी आपका मजाक उड़ाएं !
वो आपको भी उड़ा सकता हैं !

तुम बिगड़ कर भी कुछ नही उखाड़ सकते,
हम सुधरे भी तो दिन में तारे दिखा देंगे मेरे भाई..!!

ना पेशी होगी ना गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा सीधा तबाह होगा !

शोर मत कर अभी गमों की रात है,
धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ ही दिनों की बात है..!!
Attitude Shayari Hindi

मनाने का हुनर अब भूल चुका हूं मैं,
जो मुझसे खफा हो वह मेरी जिंदगी से दफा हो..!!

ज्यादा ना इतरा अपनी चालाकियों पर तू,
मैं वो सब जानता हूं, जो तुम्हें लगता है की मुझे नहीं पता होगा।।

तुम ख़ुश क़िस्मत हो कि हम
तुमको चाहते हैं !
वरना हम वो हैं, जिनके ख़्वाबों में भी लोग
इजाज़त लेकर आते हैं !!…

जमाना बदल गया है गुरु अब लोग नाम से नहीं,
काम से याद करते हैं…!

रख होशला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..
थक कर ना बैठ ए मज़िल के मुसाफ़िर,
मज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा…

हम तो उसके दीवाने हैं, जिसकी पुरी दुनिया,
बुराई करती हैं “Darshana Ravan”~~

हमारा जुर्म बस इतना हैं
हमारी फितरत में वफादारी हैं,
दौर तो उन्हीं का हैं जिनके खून
में गद्दारी हैं ?

संयम !
अगर हमने अपना संयम छोड़ा,
तो तुम्हें कही का नही छोड़ेगे !!

वहम
मत पालो कि कुछ रिश्ते खास होते हैं,
कुछ अपने दिखने वाले भी धोखेबाज होते हैं …

कोई संस्कार वंस्कार नहीं है मेरे अन्दर
तुम जेसा मेरे साथ करोगे वैसा ही पाओगे
Attitude Shayari Hindi

तुम बिगड़ के भी कुछ नहीं उखाड़ सकते,
अगर हम बिगड़े तो दिन में तारे दिखा देगें !

आदतें अलग है जमाने से मेरी,
रिश्ते कम ही सही पर दिल से रखते है..!

मै जानता तो सबके बारे में हूं,
बस लोगो की Acting देखता रहता हूं..!

नाराज तो औरते हुआ करती हैं,
मर्द तो मुस्कुराकर महफ़िल छोड़ दिया करते हैं..

गिरने के बाद जो फिर से उडने की हिम्मत रखते है,
हम वही परिंदे है जो खुद के दम पर कदम रखते है …!

रिश्ता कोई भी हो अगर मर्यादा भूल जाए,
तो मैं रिश्ता ही भूल जाता हूं…!

सही वक़्त पर करवा देगें हदों को एहसास
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बेठे हैं!!

बड़े गहरे राज हैं इस चेहरे के DARLING,
मैं हस के निकलू तो भी हादसे की संभावना हैं.!!

इतिहास गवाह है जो जितना !!
शांत होता है वो उतना ही खतरनाक होता है

जिस दिन मर्यादा छोड देंगे
उस दिन सबका गुकर तोड देंगे..!
Attitude Shayari Hindi

मेरा वापस आना तय हैं,
तुम खुद को बचाने कि तैयारी में लग जाओ…!

मेहनत लगती है खुद की पहचान बनाने में,
फिल्टर लगाने से चेहरे साफ होते है किरदार नही..!!

गाँव के सारे कुत्ते एक साथ भौंकने लगे
तो समझ लीजिये सडक से कोई ऐसा गुजर रहा है,
जिसका सब मिलकर भी कुछ नहीं उखाड़ सकते।

कमजोर समझने की भूल नहीं करना जनाव
लेने देने का दम रखते है तभी महफिल में कदम रखते है !

फरक तो लोगो की सोच का है,
कही हम बहुत अच्छे हैं तो कही हम बहुत बुरे है…!

हर समस्या के तीन समाधान होते हैं,
सब्र करो, बदल दो, या फिर छोड़ दो।

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं,
हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर कि,
पानी भी पियें तो लोग शराब कहते है..!!

लोग बोलते है अकड़ आ गई तेरे में,
मैं बोला ना ना मेरे भाई अकल आ गई मेरे में..!!

मुझमें और मेरी किस्मत में हर बार यही जंग रही
मै उसके फेसलों से तंग रहा वो मेरे हौसलों से तंग रही!!

कोई हमसे प्यार कि उम्मीद न रखे,
हमने दिल बेचकर कुरकुरे खा लिए..!!
Attitude Shayari Hindi

सौ प्यादे भले ही एकसाथ क्यो न रहे,
वजीर की एक चाल,
आपकी पुरी सल्तनत हिला सकती है !

अपना वक्त आने दो बिना धुन के नचाएंगे,
रानी हो या बादशहा सबकों झुकाएंगे..!!

मैं तुम्हारी हर चाल से वाकिफ हूं जनाब,
मैने जिंदगी का एक हिस्सा, हरामियों के साथ गुजारा हैं..!!

कोई हमें अकड दिखाएं और हम इज्जत दे,
इतने संस्कार नहीं सीखे हमने..!

बात को समझ भाई..
हर एक लड़की सिंगल होती है..
बस पूछने वाला बन्दा अमीर होना चाहिए..!!

किरदार में मेरे भले अदाकारियां नहीं है …
खुद्दारी है, गुरूर है, पर मक्कारियां नहीं है ..!!

लोग कहते हैं बाप ने बिगाड़ रखा है अब उन्हे कोन,
समझाए बाप ने बिगाड़ के नही बेटा बना के रखा है..!!

अहम होने का वहम निकाल दीजिए श्रीमान,
आवश्यकता से अधिक यदि अहंकार दिखाएंगे,
तो यकीन मानिए दूर दूर तक आप नजर नही आएंगे !

महाकाल का भक्त हूँ ऊँची आवाज,
मैं सिर्फ़ मंत्रों का सुनता हूँ..!!

आराम से रहो !
कुछ लोग इसलिए भी जिन्दा है,
क्यों कि मैं जेल नहीं जाना चाहता !!

कोई हमारे जैसा मिले तो बताना,
हम उसे खुद सलाम ठोकने आएंगे…!
Attitude Shayari Hindi

गलत फहमी निकाल दो अपने मन से,
शरीफ सिर्फ चेहरा है हम नहीं..!

घायल होना कहानी का अंत नहीं,
वारदात फिरसे होगी क्योंकि हम शांत है संत नही..!

किसी का भला कितना भी कर लो,
आखिर में वो अपनी औकात दिखा ही देता है …!

तीन चीजों से हमेशा बचकर रहे
झूठा प्यार ,मतलबी यार और पंचायती रिश्तेदार!

लोग मतलबी ऐसे हो रहे हैं,!
जैसे अपना जनाजा भी खुद उठा के जाएंगे..!

हम तो शरीफ़ है मेरे भाई बस,
जान पहचान गलत आदमियों से है…!

शांति से बेज्जती सहन करने वाले,
वक्त आने पर धज्जियां भी उड़ा देते हैं।

मौत पसंद है पर बेज्जती नहीं,
दुश्मनी पसंद है लेकिन धोखे बाजी नहीं।

वो जो समझे थे कि तमाशा होगा,
मैंने चुप रहकर बाजी पलट दी।

कमजोर समझने की गलती मत करना,
कांड बहुत कर के शांत बैठे है हम !!
Attitude Shayari Hindi

मरना तो सबको है
अगर जीते जी दब गए तो साला जिंदगी बेकार है ।।

दर्द भरे STATUS सिर्फ शौक के लिए लगाता हु,
वरना किसी बाप की बेटी की इतनी औक़ात नहीं जो मुझे रूला सकें..!

मौत का खौफ उन्हें दिखाओ जो जिन्दगी से प्यार करते है,
हम ऐसे नवाब है जो हमेशा मौत का इंतजार करते है..!!

किस्मत से हार जाऊं ये अलग बात है,
वरना तुम्हें भी पता है गुलेल से बाज़ नहीं मरा करते..!

वक्त ने दिखा दी सब की औकात वरना हम तो सब को अपना मानते थे।

नींद नशा और नारी मोह
बर्बादी की सवारी…!

दिल तो दूर की बात है आज तक,
मोबाइल का glass नहीं टूटने दिया…!!

समय कैसा भी हो भाई का साथ ना छोडे,
क्योंकि भाई के साथ राम जीते और भाई के बिना रावण हारा था.!

दोगले लोगो की एक ही पहचान है,
पीठ पीछे बुराई और सामने भाई भाई..!

हैसियत आसमान सी होनी चाहिए
ज़मीन कितनी भी महँगी हो लोग ख़रीद ही लेते हैं ।।
Attitude Shayari Hindi

शुरुआत तुमने की है महौल हम बनाएंगे
और मारे वो भी जाएंगे जो तुम्हें बचाने आएंगे

जिसे हम जवाब नहीं देते उसे रब जवाब देता है,
और जब रब जवाब देता है तो लाजवाब देता है।

Last Chapter of December
सारे मतलबी रिश्तों का स्वाहा !!

हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है!

संस्कार गए भाड़ मैं, कोई हमारे साथ
बुरा करेगा तो खानदान हम भी उजाड़ देगें..!

जो लोग कहते है तू बहुत हवा में उड़ने लगा है,
मैं हवा में उड़ने के लिए ही बना हूं..!

कुंडली में शनि, मन में मनी
और हम से दुश्मनी तीनों हानिकारक है..!!

ये मत सोचना भूल गया होगा,
नाम चेहरे और औकात सबकी याद हैं..!

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बाते,
हम वैसे ही जिएंगे जैसे हम है चाहते..!!

इतिहास गवाह है कि अगर
तुम्हारे पास कर्ण जैसा मित्र है तो
तुम्हे हराने के लिए स्वयं, मुरलीधर
को योजना बनानी पडेगी.!

ज्यादा घमंड ठीक नही
दोस्त दरवाजे उनके भी टूट जाते है जो ताला बनाते है.!
Attitude Shayari Hindi

जो दिल से उतर गया वो उतर गया,
थूक कर चाटने की आदत नही है हमारी.!

भरोसा रब पर रखो लोगो पर नहीं क्योंकि,
धोखा लोग देते हैं रब नहीं..!

हर जगह अपनी काबिलियत मत दिखाईये…
कुतो के रेस में चीते नहीं दौडते…!!

ये दुनिया दिल वालो की नही पैसे वलो की दिवानी है..!

न औरो से कम न औरो से श्रेष्ठ,
बस खुद से बेहतर और खुद में सर्वश्रेष्ठ !

“ज्यादा घमंड ठीक नही लाला”,
“दरवाजे उनके भी टूट जाते है जो ताला बनाते है”..!!

ENJOY EVERY पल..!
DON’T THINK FOR कल..!

हम टकराते भी उन्हीं लोगों से है जनाब
जो खुद को शेर समझते हैं…!

हम टकराते भी उन्हीं से है जनाब,
जो खुदको शेर समझते है…!

तुम्हे क्या लगा हम खत्म हो गए सूरज ढलता है डूबता नहीं….!!!

घायल होना कहानी का अंत नहीं,
वारदात फिर से होगी क्योंकि, हम शांत है संत नहीं..।
Attitude Shayari Hindi

बदला तो मैं जरूर लूंगा, क्युकी,
घाव ठीक हो जाने से हादसे भूले नही जाते…!

किस्मत का कोई भरोसा नहीं मेरे भाई,
मौका और धोखा कभी भी मिल सकता है..!!

पत्थर तो लोग इसलिए पूजते है क्योंकि
विश्वास के लायक कोई इंसान नही मिलता!!

हमें दुश्मनो की कमी नहीं है हम जिनका,
भला करते है वही हमारा दुश्मन बन जाते है….!

अपना लहजा जरा ठंडा रखना जनाब,
मैं जीतना अच्छा दिखता हू उससे कही जादा खराब हूँ…!

घमंड बस टूटने से पहले तक रहता है,
गुल्लक को भी लगता था कि सारे पैसे उसके है ।

आधी रात नू याद कर लियो,
Meri Jaan साथ खड़े मिलेंगे..!

आप हमारे हालातों पर मुस्कुराइए अभी
सितारे गर्दिश में हैं हमारे,

कोई मेरे बारे मे गलत कहे तो उससे पूछना;
ठीक से जानते हो या यूं ही. मन हल्का कर रहे हो !

अकेले चलना सीखों क्योंकी सहारा कितना भी,
सच्चा हो एक दिन ओकात दिखा ही देता है..।

तेरा नाम तो नही लूंगा,
पर संभल कर रहना बदला जरूर लूंगा..!
Attitude Shayari Hindi

शरीर पतला होने से कुछ नही होता दोस्त
दम तो जिगर में होना चाहिए…!

काबू में रखो अपने गरम खून को,
क्योंकि तुम्हारा उतना रगो में नहीं,
जितना हमारा आंखो में उतर आता है।

तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा,
मैं क्या हूँ ये तुझे वक़्त बतायेगा !

कलयुग चल रहा है, वही तुम्हारा बुरा करेगा,
जिसका तुमने भला किया हो..!!

वरदान मिला है मुझे अपनी हर पसन्दीदा चीज खोने का…!

पहचान बड़े लोगों से नहीं,
समय पर साथ देने वालों से होनी चाहिए।।

ज़िंदगी मे हज़ारों लोग आवाज़ देंगे..
मग़र वहीं बैठना जहां बैठकर अपनेपन का एहसास हो…!!

दोगले लोगों की एक ही पहचान है,
पीठ पीछे बुराई और सामने भाई भाई..!

लोगों ने बताया कि वक्त बदलता है,
और वक्त सिखाया कि लोग बदलते हैं .!!

अपनों से हमेशा सावधान रहें,
रावण राम से नहीं विभीषण से हारा था…!

हम तयार है तुम्हारे हर वार के लिए,
तुम शुरुवात करो हम खत्म करेंगे..!!

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती..!!

खुद के बारे में, न किसी पीर से पूछो, न किसी फकीर से पूछो,
बस कुछ देर अपनी आंखें बंद करके अपने जमीर से पूछो।

कमजोर ”
समझकर किसी को दबाना मत क्योंकि,
दुनियां ”
कमजोर हैं दुनिया बनाने वाला नही..!!

कुछ लोग हमें देखना तक नहीं चाहते,
पर उनकी नजर हमेशा हम पर ही रहती हैं…!

तू नया नया हैं बेटे मैने खेल पुराने खेलें हैं,
जिन लोगों के दम पर तू उछलता है वो मेरे पुराने चेले है..!

उड़ लो जितना उड़ना है पर उड़ान में तूफान रखना,
सुना है बदनाम किया जा रहा है हमे सरेआम,
तो जब भी सामना हो महोदय, जुबान पर ज़रा लगाम रखना।

अपना किरदार समुंद्र जैसा रखो,
ये छोटी मोटी नदियां तुमसे खुद मिलने आयेंगी !
Attitude Shayari Hindi

सावधान हमारी सिर्फ़ एक चाल,
तुम्हारी बर्बादी के रास्ते खोल देगी !!

अकड़ में नहीं किरदार मे रहते है,
पीट पीछे, नहीं सीधा मुंह पे कहते हैं…!!

दिखावा
देर तो लगती है पर सब समझ आ जाता है,
कौन कैसा है सब नजर आ जाता है;
दिखावा कब तक यूं ही करते रहोगे,
ये वक्त सब कुछ दिखा जाता है।

फिक्र मत कर मेरे भाई अगर पुरा जमाना तेरे खिलाफ है,
तो मै पूरे जमाने के खिलाफ मिलूँगा..!!

जुबान के पक्के है मेरी जान
अगर कह दिया मारेंगे तो जरूर मारेंगे…!

बात विश्वास का है मेरी जान !
वरना
मेरे मैसेज की कीमत उनसे पूछो जिन्हें
REPLY तक नहीं मिलता..!

समय आने दो। वक्त आपका है,
तो नाच लीजिए हमारा आएगा तो मुजरा करवाएंगे ।।

भले ही सब दाव पर लग जाए लेकिन,
अपमान का बदला समझौता नहीं होगा।

छोड़ दी हमने बदमाशियां वरना
तेरे जैसे कार्टून हम पेंसिल से बनाकर थूक से मिटाया करते थे..!

सर से लेकर पैर तक ताकत लगा लेना,
साजिस अगर मेरे खिलाफ हुई तो बीमा अपना भी करवा लेना..!

आराम से रहो !
कुछ लोग इसलिए भी जिन्दा है क्योंकि मैं जेल नहीं जाना चाहता !!
Attitude Shayari Hindi

संस्कार गए भाड़ मैं, कोई हमारे साथ
बुरा करेगा तो खानदान हम भी उजाड़ देगें..!

मेरा दिमाग खराब नहीं है मैं बंदा ही खराब हूं…!

Story लगा लू क्या विवाद तो नहीं होगा।🤣🤣
जूते रगड़ कर बनाई गई पहचान और जूते,
चाट कर बनाई गई पहचान में बहुत फर्क होता हैं…!

स्वाभिमान नहीं कहता ज़मीर से सौदा करे,
वक्त बुरा आया तो झेलेंगे मगर झुकेंगे नहीं..!

जिंदगी के हर मोड़ पर धोखेबाज मिले
उनमें पराये कम अपने ज्यादा मिले।

गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ,
यहाँ पर लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ..!!

मुद्दा अहंकार का नहीं था,
बस झुकना संस्कारों में नहीं था !
Attitude Shayari Hindi

.इरादे साफ है तभी तो लोग खिलाफ है.!

सही वक़्त पर करवा देंगे हदों का अहसास
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बेठे है..!!

बेहम में मत रहो कि सारा खेल तुम्हारा
यही बाजी पलटेंगे लाला कि समझ भी नहीं पाओगे
कि कब क्या हुआ !!

चेहरा इतना मासूम है की
कमीनेपन का कोई अंदाज ही नहीं लगा पता..!

नाम बदनाम होने
की चिंता छोड़ दी मैंने, अब जब गुनाह
होगा तो मशहूर भी तो होगे।

हारेंगे नहीं इस बात की तसल्ली रखिए,
यूं मिटना होता तो कबके मिट गए होते।

खामोश था तुमने, तो कमज़ोर समझ लिया ।।

जिंदगी मैं इतने जहरीले बनो के
इस्तमाल करने वाला खुध तबाह हो जाए..

बुरा तो लगूंगा…
ही कुछ दल्लो के काम जो नहीं आ रहा हु….!

जुबान के पक्के हैं मेरे भाई,
अगर कह दिया मारेंगे तो जरूर मारेंगे..!

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं.

शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी.!

मस्त रहो अपने यार में,
मेरे भाई जिंदगी झंड मत करो प्यार में..!!

किरदार तो हमारा भी अच्छा था
मगर निभाने वाले धोखेबाज़ निकले….!

सफलता को गुलाम बनाने के लिए पहले,
गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है..!!

दूसरी बार कोशिश करने से कभी मत घबराना,
क्योंकि इस बार शुरुआत शुरू से नहीं, बल्कि अनुभव से होगी।

वक्त के साथ आदते बदली है रुतबा वही है
जनाब बिगडे हुए कल भी थे और आज भी है..!!

करने को तो मैं भी जूठे वादे कर लू लेकिन मेरा,
किरदार इसकी इजाजत नहीं देता, दोस्ती दुश्मनी,
नफरत या प्यार जो भी करेंगे खुलकर करेंगे…!

“चार लोग क्या कहेंगे” चार लोग,
आपकी तेरहवी पर कहेंगे गर्म पूड़ी लाना भाई।

अकेले छोड़ने वाले को बताना जरूरी है,
हम अकेले ही काफी हैं…!!

ऊंचा किया मकाम हासिल तो सलाम आना ही था
जब पास में आई दौलत तो मेरे नीम पर आम आना ही था…
Attitude Shayari Hindi

पहले मुझे अपने क्रोध से डर लगता था,
अब खामोशी से भी डर लगता है क्योंकि,
मुझे खुद नही पता मेरा क्रोध किस रूप में बाहर आएगा ।

गीता में स्पष्ट लिखा है अगर दुःख में अकेले हो,
तो सुख में किसी को आने मत देना..!!

खुद पर इतना भरोसा है कि जहा,
कोई साथ ना दे वहा अकेले खड़े रह सकते हैं….!

दहाडने वाला अगर शांत हो जाए तो
उसकी खामोशी सुकून नहीं खौफ पैदा करती है..!

भरोसा टूटा है.. वहम की दवाई मत दो..
कहीं और जाकर शरीफ बनो.. मुझे सफाई मत दो..!

फिर से शुरू करेंगे, नया अध्याय,
ये बर्बादियों का दौर खत्म हो जाने दो !

मैं कभी भूलूंगा नही लोगो ने,
वक्त देख कर अकेला छोड़ा था…!

जिस इंसान से पूरा खानदान नफ़रत करता है,
मैं उन्हीं में से एक हूँ..

सर से लेकर पैर तक ताकत लगा लेना
साजिशें अगर मेरे खिलाफ हुई तो
बीमा अपना भी करवा लेना !!

धोखा भी बादाम की तरह है,
जीतना खाओगे उतनी अकल आती है!

वहम पालना छोड़ दो डार्लिंग,
हर राजा को रानी की जरूरत नहीं होती..!!

मेरी हिम्मत से टकराने की कोशिश न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

स्वर्ग मुझे चाहता नही है
और नर्क को डर है कि मैं उस पर कवजा कर लूंगा !

वक्त आपका है तो नाच लीजिए
हमारा होगा तो मुजरा करवाएंगे..!!

हम जहर भी है और शहद भी,
स्वाद आपके व्यवहार पर निर्भर है….!

कलयुग है साहब घर में
एक बिगड़ा चिराग भी होना जरूरी है..!!

कल की तैयारी तुम आज से करो,
अपनी तुलना कबूतरों से नहीं, बाज से करो.!

गलतियां भी होंगी और गलत भी समझा जाएगा,
ये जिंदगी है जनाब यहां तारीफें भी होगी और जलील भी किया जाएगा..!

बड़े बुजुर्ग कहते है की गरीब व्यक्ति की हाय,
और दोगले व्यक्ति की राय कभी नहीं लेनी चाहिये …
Attitude Shayari Hindi

अकेले हैं कोई गम नहीं,
जहां इज्जत नहीं वहां हम नहीं.
वक्त से पहले आजमा लो कि कोन, बफादर है
वरना वक्त ही बता देगा कोन गद्दार है..!!
Boy Attitude shayari
हमसे नफरत करने वाले कमाल का हुनर रखते है,
हमे देखना भी नही चाहते फिर भी नजर रखते है..!
Instagram Attitude Shayari
आप होशियार है अच्छी बात है पर,
पर हमें मुर्ख न समझे यह उससे भी अच्छी बात हैं..!
| बेशक आप ही जीतोगे !
! पर दुआ करना मुकाबला हम से ना हो !
Badmashi Shayari
अंदाजा लगाना छोड़ दो लाला हमारे बारे में,
हम कब क्या कर दे खुद को भी पता नहीं रहता…!!
मैं तुम्हारी हर चाल से वाकिफ हूं जनाब,
मैने जिंदगी का एक हिस्सा, हरामियों के साथ गुजारा हैं..!!
Attitude Status in Hindi
कोई हमें अकड दिखाएं और हम इज्जत दे,
इतने संस्कार नहीं सीखे हमने..!
चालाकी करो पर उसके साथ नहीं,
जिसके साथ रहकर चालाक हुए हो..!!
| बेशक आप ही जीतोगे !
! पर दुआ करना मुकाबला हम से ना हो !
कोई कुछ भी बोले खुद को शांत रखो क्यूंकि धूप,
कितनी भी तेज हो समंदर को सुखा नहीं सकती..!
Boy Attitude shayari
Instagram Attitude Shayari
हम तयार है तुम्हारे हर वार के लिए,
तुम शुरुवात करो हम खत्म करेंगे..!!
गुलामी करेंगे तो सिर्फ़ अपने मां की वरना हम नवाब थे और रहेंगे…!
Badmashi Shayari
Attitude Status in Hindi
बात को समझ भाई..
हर एक लड़की सिंगल होती है..
बस पूछने वाला बन्दा अमीर होना चाहिए..!!
मे बस खुदको अपना मानता हूं,
क्योंकि दुनियां कैसी है अच्छे से जानता हूं..!
कोशिश करो कि दोगले लोगो से गहरा संबंध ना हो..!
क्युकी ये नाराज होने पर इज्जत पर वार करते है..।।
आ रहा हू बहुत जल्द, सबर कीजिए !
उस हर एक आंख में चुबना हैं जिसकी नजर में हम कुछ नहीं थे !!
Boy Attitude shayari
तजुर्बा मेरी आंखो में देखिए जनाब,
हरकतों से तो हम आज भी बच्चे लगते है ।।
जो होगा देखा जायेगा लेकिन,
उठाया हुआ कदम अब पीछे नहीं जायेगा..!
लोग मतलबी ऐसे हो रहे हैं,!
जैसे अपना जनाजा भी खुद उठा के जाएंगे..!
Badmashi Shayari
ज्यादा घमंड ठीक नही
दोस्त दरवाजे उनके भी टूट जाते है जो ताला बनाते है.!
झूठ की डाल पर नहीं बैठता
में सच का परिंदा हूं!!!
जिन हालातों में लोग मर गए
में उन्हीं हालातों में ज़िंदा हूं!!!
Attitude Status in Hindi
मैं हालात देखकर साथ नहीं छोड़ता
मां बाप ने वफादारी सिखाई है गद्दारी नहीं..!!
संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता
मंदिर जाकर भगवान नहीं मिलता,
Boy Attitude shayari
गुलामी करेंगे तो सिर्फ अपने मां की,
वरना हम नवाब थे और रहेंगे..!
बीता हुआ वक्त गवाही दे या ना दे,
आने वाला वक्त सलामी ज़रूर देगा..!
Instagram Attitude Shayari
थोड़ा इंतजार कर मेरे भाई,
सिर्फ वक्त कमज़ोर हैं रक्त नहीं !
कलयुग है साहब घर मे एक,
बिगडा चिराग होना भी जरुरी है..!!
Badmashi Shayari
जरूरत पड़ने पर पर बहाना और बुरे वक्त में ताना,
कोई कितना भी अपना हो अक्सर मार ही देता है..!
हमारी आखरी उम्मीद हम खुद है,
और जब तक हम है उम्मीद कायम है ।
जिसको जो बोलना है बोलने दो
अपना क्या जाता है..
ये तो वक्त वक्त की बात है और
वक्त साबका आता है.!
शोर मत कर अभी गमों की रात है,
धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ ही दिनों की बात है..!
Attitude Status in Hindi
लोग कहते हैं बाप ने बिगाड़ रखा है अब उन्हे कोन
समझाए बाप ने बिगाड़ के नही बेटा बना के रखा है..!!
कुछ वक्त शांत होकर गुजार लो,
शोर करने का वक्त भी आएगा..!!
साम्राज्य के लोभ में हमसे गद्दारी करके हमारे
विपक्ष में जा मिले याद रहे आप हमारी नीतिया
जानते है, कूटनीतिया नहीं।
वक्त रोज़ बदलते है मेरे यार.!
लेकीन जब हम बदलेंगे तो आफ़त लेके आयेगे.!??
असली पत्ता अभी हमने फेका काहां हैं,
मित्र बदमाशी वाला चेहरा अभी तुमने देखा काहा हैं..!
Boy Attitude shayari
हमने अच्छे अच्छों का गुरुर तोड़ा है और
जिन्हें लगता था हम उनके बगैर नहीं रह सकते,
सबसे पहले मैंने उन्हीं को छोड़ा है।
मत पूछ मेरा पहचान कहाँ तक है,
तू बरबाद कर तेरा औकात जहाँ तक है ||
शुरुवात तुमने की है माहोल हम बनायेंगे
और मारे वो भी जायेंगे जो तुम्हे बचाने आयेंगे.!!
Instagram Attitude Shayari
शांति से बेज्जती सहन करने वाले,
वक़्त आने पर बर्बाद भी कर देते हैं।
संस्कार गये भाड़ में कोई हमारे साथ बुरा करेगा,
तो खानदान हम भी उजाड़ देंगे..!!
Badmashi Shayari
जब समय खराब आता है तो
वो भी हमला करते हैं,
जिनकी औकात हमारे
सामने दो कोड़ी की हो !!
जिस इंसान से पूरा खानदान नफ़रत करता है,
मैं उन्हीं में से एक हूँ..
Attitude Status in Hindi
दुश्मन अगर तुम्हारे इलाक़े में दिखने लगे,
तो समझ जाओ तुम्हारे अपनों में कोई ग़द्दार है…!
जब हवाएं हमारे साथ चलेंगी तब आपकी हंसी तो
क्या आपकी औकात तक हम उड़ा ले जायेंगे..!!
जो मुझे थोड़ा सा भी IGNORE कर दे उसे मै पूरा कर देता हु..!!
मैं उनमें से हूँ जिनको ना सम्मान की अपेक्षा है
ना बेज्जती का भय हैं!!
याद रखना !
आप राजा है, हम मानते है पर हम कभी सर्कस में नही नाचते !!
Boy Attitude shayari
मेरे मौत के समय मेरी जगह तुम मर सकते हो क्या..?
नही ना.??
तो मेरी लाइफ में इतनी उंगली काय को भाई..??
Instagram Attitude Shayari
बदनाम तो हो चुके अब डर किस बात का,
होना था जो हो गया अब जो होगा देखा जाएगा…!
ज़िन्दगी में कभी किसी को
कम मत समझना
पूरी दुनिया को डुबाने वाला समंदर
तेल की एक बूंद को नहीं डूबीं सकता !!
दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं।
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रू-ब-रू होने पर सलाम किया करते हैं।
विरासत से तय नहीं होते क़िस्मत के फ़ैसले,
यें तों उड़ान बताएगी आसमान किसका हैं…!
💯Attitude Status in Hindi🚀
बेवकूफ और पागेल मैं आपके सामने बनता हूं,
क्योकिं मेरी असलियत आपको शंका में डाल सकती है…!
अपनी रोशनी की बुलंदियों पर कभी ना इतराना जनाब,
चिराग सबके बुझते है ये हवा किसी की नहीं होती..!!
यह तो सिर्फ शुरुआत है! अगर आपको ये खूबसूरत और दिलकश Attitude Shayari पसंद आई, तो और भी शानदार शायरियों का आनंद लेने के लिए अगले पेज पर जाएं। वहाँ आपको और भी दमदार, स्टाइलिश और ट्रेंडी शायरियों का शानदार कलेक्शन मिलेगा!😎🔥
और हाँ, इस बेहतरीन वेबसाइट का जिक्र अपने दोस्तों से जरूर करें, ताकि वे भी इन अनमोल शायरियों का लुत्फ उठा सकें और अपने Swag और एटीट्यूड का जलवा बिखेर सकें! 🚀💯



















