100+ Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari
Created At: 26/10/2024, 18:27:50
Updated At: 26/10/2024, 18:27:50
Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari जब हम किसी से प्यार करते हैं, तो उसे हर दिन खास महसूस करवाना चाहते हैं। खासकर, उनके बर्थडे पर तो हम उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की, उन्हें खुश करने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं। जब जन्मदिन गर्लफ्रेंड का होता है तो पार्टनर कुछ अधिक ही इंतजार करता है। ऐसे में अगर आपकी गर्लफ्रेंड का बर्थडे आने वाला है और आप कुछ खास अंदाज में जन्मदिन विश करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए कुछ हसीन और रोमांटिक मैसेज लेकर आए हैं।इन मैसेजेस को भेजकर आप उनके दिन को खास बना सकते हैं।
Din par din teri khushiya ho double, Ho jaye delete zindagi se
tumhare sare trouble, Khuda rakhe tumhe hamesha khush, Ho janamdin
tumhara super duper hit.
Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Dear,
HAPPY BIRTHDAY
Ho puri dil ki har khwahish aapki Aur mile khusiyon ka jahan
aapko, Mangoge kabhi ek taara khuda seWo jholi bhar se tumhari pure
aasman se.
Main likh du tumhari umar chand sitaaro se,
Janamdin manau main phoolo se baharo se,
Har ek khoobsurti duniya se main lekar aau,
Mehfil ye sajaun main har haseen najaro se.
“जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको”
“ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको”
“आने वाला कल लाये”
“आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और”
“वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको”
“Wish You A Very”
“Happy Birthday”
Har disha jine ki ek nayi aas de apko,
Har lamha har pal kuch khaas de apko,
Ugta huya suraj, khiltaa huya phoool
Har din taazgi bhara ehsaas de apko
Zindagi me kabi koi chiz ki kami na ho,
Jo maango rab se wo sab kuch de apko
Wish u a very Happy Birthday
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,दामन भी छोटा लगने लगे,इतनी खुशिया दे आपको आनेवाला कल…Happy Birthday
Zindagi ki kitab ke har panne rangeen ho, Haqeeqaat tumhari
khwabon se bhi jyada haseen ho Hamesha aap pr rahe meharban uparwala
Yehi dua karta hai... Apka chahnewala, Janamdin ki bahut bahut badhai
ho.
Har muskil aasan ho, har pal me khushiyan ho, Har din aapka
khubsoorat ho, Aisa hi aapka pura jeevan ho.
फूलो के जैसे महके जिंदगी तुम्हारी ..
तारो के जैसे चमके जीवन तुम्हारा ..
दिल से दुआ है
लंबी हो उम्र आपकी
हमारी और पूरे परिवार की ओर से
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
उस दिन खुदा ने भी जशन मनाया होगा,जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,उसने भी बहाये होंगे आंसू,जिस दिन आपको यहाँ भेज के, खुद को अकेला पाया होगा…Happy Birthday!
जन्मदिन पर अनमोल वचन
पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपके, मिले खुशियों का जहां आपको, अगर
आप मांगें आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको। जन्मदिन की
शुभकामनायें।
“आ गया आ गया जी भरके,
“Yummy Cake खाने का,
“दिन आ गया,
“मेरे सबसे प्यारे दोस्त का,
“Birthday आ गया,
“God Bless You,
“Happy Birthday”
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे…
बड़ी धुम धाम से
तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे …
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें…
Haքքy WaLa Birthday
Birthday Shayari in Hindi
“सूरज अपनी रोशनी भर दे”
“जीवन में आपके,
“फूल अपनी ख़ुशबू भर दे”
“जीवन में आपके,
“आप रहो बस हमेशा ख़ुश”
“इतनी ख़ुशियाँ आयें”
“जीवन में आपके”
“Happy Birthday Bhai”
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ माँगी हैं…
Happy Birthday
“इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
“की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
“तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
“और जो तुम चाहो रब से,
“वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,
Janamdin ke ye khaas lamhe mubarak, Aankho me basein naye
khawab mubarak, Zindagi jo lekar aayi hai aapke liye aaj.. wo tamam
khushiyon ki hasi saugat mubarak.
आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके
दिल के “पास”…
और आज पूरी हो आपकी
हर “आस”..
HAPPY BIRTHDAY
हस्ते दिलो मेें ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है.
जन्मदिन मुबारक
दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको.
≛≛”*•”*•≛≛
“Happy Birthday”
≛≛”*•”*•≛≛
हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी
Janamdin mubarak ho mere uss yaar ko, Jiske rang se ho gayi mai
rangeen, Janamdin mubarak ho mere pehle pyaar ko, Jiske aane se
zindagi ho gayi aur bhi haseen.
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
#*हमारी दुआ है आप अपना#*
#*जन्मदिन ख़ूब मस्ती से सभी#*
#*अपने दोस्तों के साथ मिलकर#*
#*Celebrate करें, ख़ूब Enjoy करे#*
#*ख़ूब धमाल मचायें#*
#*चारो और से आप को#*
#*बधाई ही बधाई मिलें#*
#*सारा दिन मस्त और ख़ुश रहें#*
#*और प्रभु का आशीर्वाद मिले#*
#*Happy Birthday#*
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में ,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहें में .
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको ,
दिल देता है यही दुआ बार -बार आपको .
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं