Heart Touching Miss You Shayari किसी रिश्ते में दूरी बहुत निराशाजनक हो सकती है, और लंबे समय तक अपने प्रेमी या पति से दूर रहना दर्दनाक हो सकता है । इस पोस्ट में उसके लिए कहे गए मिस यू कोट्स को अपने साथी के साथ साझा करें और उसे बताएं कि आप उसकी कंपनी के लिए कितना तरसते हैं। प्रौद्योगिकी ने हमें कुछ हद तक जोड़ों के बीच दूरियों को पाटने में मदद की, लेकिन किसी व्यक्ति की भौतिक उपस्थिति की बराबरी कोई नहीं कर सकता। अपने पति को यह बताना कि आप उसे याद करते हैं, उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। तो, इस पोस्ट से उसके लिए इनमें से कुछ ‘आई मिस यू’ संदेश चुनें और उन्हें अपने प्रेमी को भेजें।
100+ Heart Touching Miss You Shayari
काश! मैं आंखें बंद करती और आंखें खोलते ही आपको देखती,
हर पल आपके पास ही रहती, हर वक्त बस आपको ही देखती।
तेरे ख्वाब मैं नहीं देखती कभी,
क्योंकि, तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देती कभी।
सुबह हो या शाम हर वक्त होंठों पर है आपका नाम,
जल्दी-जल्दी आ जाओ आप, खत्म करके अपना काम।
दिन नहीं ढलता आपके बिना,
नींद भी नहीं आती आपके बिना,
एक पल का भी चैन नहीं आपके बिना,
नहीं रहा जाता एक पल भी आपके बिना।
कभी बादलों-सा बरसना,
कभी चांद-सा छुप जाना,
बहुत खलता है आपसे दूर रहना,
बहुत हुआ अब जल्दी आ जाना।
बॉयफ्रेंड या पति के लिए मिस यू वाली शायरी
हर पल याद करती हूं तुम्हें,
कभी आप भी याद कर लिया करो हमें।
आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है।
कहने को है मीलों का फासला,
फिर भी न टूटेगा हमारा हौसला,
तेरे प्यार में तय कर लेंगे ये लंबा रास्ता,
खुशियों के साथ तेरे गमों से भी है मेरा वास्ता।
आई मिस यू !
इसमें कोई शक नहीं कि आपको हम कितना प्यार करते हैं,
पता है हमें हर पल आपको कितना हम याद करते हैं।
हर पल आपसे दूरी का सह लेते हैं गम,
लगता है जैसे वक्त गया है थम,
मन का हौसला नहीं हुआ है कम,
हर रोज आपको बहुत मिस करते हैं हम।
गर्लफ्रेंड या पत्नी के लिए मिस यू वाली शायरी
कहने को तुम मीलों दूर हो मुझसे,
पर दिल के बहुत करीब हो मुझसे,
अब घर आ जाओ झट से,
मैं अब नहीं रह सकता इतनी दूर तुझसे।
हर पल तेरी याद तड़पाती है,
तुझसे दूरी का एहसास बड़ा रुलाती है,
तेरी आवाज दिल की धड़कन बढ़ाती है,
दरवाजे की हर घंटी तेरे आने की उम्मीद जगाती है।
आई मिस यू !
दिल में न है करार,
मन में है बेशुमार प्यार,
पलकें बिछाए करते हैं तेरा इंतजार,
अब तो मेरे पास लौट आओ मेरी दिलदार।
एहसासों से भरा समंदर लिए बैठा हूं,
आज आंखों में वो ही मंजर लिए बैठा हूं,
तुझे पाने की हसरत में अधूरा रह गया हूं,
इंतजार करने का बड़ा हुनर लिए बैठा हूं।
यादों में पहले कभी तन्हाई न थी,
दिल पर यूं मदहोशी छाई न थी,
ऐसा असर कर गई आपकी बातें,
वरना ऐसी याद कभी किसी की आई न थी।
तेरे बिना अब दूर रहना नहीं,
खुद से अब दूर जाने देना नहीं,
आ जाओ पास, मेरी तमन्ना यही,
लव यू दूर से अब कहना नहीं।
इन फासलों की वजह से मजबूर हैं हम,
कुछ दिनों के लिए ही सही तुमसे दूर हैं हम,
कैसे छुपाएं तुमसे दूरी का गम,
तेरे बिना बहुत अधूरे-अधूरे हैं हम।
आई मिस यू !
काश ! तुम्हें पता चल जाए कि कितना मिस तुम्हें करते हैं हम,
काश! तुम्हें समझ आ जाए कि बिन तुम्हारे कितना तड़पते हैं हम।
लव यू!
कभी नाराज होती हो,
कभी खिलखिलाती हो,
कभी पास आती हो,
कभी आंखों से ओझल हो जाती ,
लेकिन, जब-जब दूर जाती हो,
तुम बहुत याद आती हो।
तेरी दूरी का एहसास है,
तू मेरे लिए बड़ी ही खास है,
दूर रहकर भी तू मेरे पास है,
जल्दी आ जा अब,
क्योंकि तेरे आने की बड़ी आस है।
Miss You Quotes for Friends in Hindi
तेरी-मेरी दोस्ती है बहुत गहरी,
दोस्त सुन ले अब बात मेरी,
जल्दी आ जा कर न देरी,
हर पल बड़ी याद आ रही है तेरी।
कब हम आपसे मिलेंगे हर वक्त ये सोचते हैं,
आपकी दोस्ती पर हम हर पल मरते हैं,
तेरी दोस्ती में हो जाएंगे पागल ये कहते हैं,
और क्या कहें आपको दिल से इतना मिस जो करते हैं।
कभी लड़ाई, तो कभी मस्ती,
कभी गम, तो कभी खुशी,
कभी तकरार, तो कभी हंसी,
बड़ी याद आ रही है तेरी दोस्ती।
दोस्त जब आती है तेरी याद,
तेरी यादों में ही हम खो जाते हैं,
दिनभर तेरे बारे में सोचते ही रह जाते हैं,
क्या कहें रात को भी तुझे सोचते हुए ही सो जाते हैं।
नई दोस्ती अच्छी होती है,
पर पुरानी दोस्ती सच्ची होती है।
मिस यू दोस्त !
ए-दोस्त, खास है तू,
दूर होकर भी पास है तू,
हर पल मेरे साथ है तू,
मुझे हर गम और खुशी में याद है तू।
ए-दोस्त कहता है मेरा दिल,
हर दिन साथ मेरे तू चल,
मेरी हर परेशानी का तू ही है हल,
दोस्ती के उन पुराने दिनों को याद करता हर पल।
मिस यू दोस्त!
दोस्ती में सब होता है बराबर,
अच्छे दोस्तों को रहती है हर खबर,
रास्ते पर है हर पल नजर,
दोस्त आ जा जल्दी इधर।
मिस यू!
वो कागज की कश्ती,
दोस्तों के साथ की मस्ती,
बहुत याद आती है,
वो स्कूल-कॉलेज की दोस्ती।
दोस्त तेरी दोस्ती है बड़ी प्यारी,
हर वक्त आती है याद तेरी।
यादों में है तू दोस्त हर पल,
चाहता हूं तू आ जाए कल।
Miss You Quotes for Parents in Hindi
पापा के लिए आई मिस यू शायरी

सपनों को पूरा करते हो आप,
आसमान छूने का हौसला देते हो आप,
मेरे हर डर को दूर करते हो आप,
दूर जाते ही बहुत याद आते हो आप,
पापा जल्दी से घर लौट आओ आप।
पापा आप हो सबसे अच्छे,
पापा आप हो सबसे सच्चे,
आपके बिना हम हैं बड़े कच्चे,
याद करते हैं आपको हम बच्चे।
पापा आप हो स्मार्ट और ग्रेट,
जब आप नहीं होते हम हो जाते हैं सैड।
आई मिस यू !
पापा आप हमारी शान हो,
पापा आप हमारी जान हो,
पाप आप ही हमारी पहचान हो,
आप ही हमारे लिए पूरा जहान हो।
मिस यू पापा !
पापा आप जल्दी नहीं आओगे तो हम रो जाएंगे,
बिन आपके हम बिल्कुल नहीं सो पाएंगे,
आपके बिन कुछ अच्छा हम नहीं कर पाएंगे,
हम आपके बिन घर में अकेले कैसे रह पाएंगे?
मिस यू पापा !
लबों पर हंसी की वजह हो आप पापा,
जिंदगी में खुशी की वजह हो आप पापा,
मन में उमंग की वजह हो आप पापा,
मेरे दिल की हर धड़कन बोले पापा-पापा।
आप बहुत याद आते हो पापा!
हमेशा बोलते हैं प्यारे बोल,
पापा आपके प्यार का नहीं है कोई मोल,
आप हो हमारे लिए बहुत अनमोल,
दिल से निकले हमारे मिस यू बोल।
पापा आप हैं मेरे सच्चे दोस्त,
जल्दी घर आ जाओ मिस करता हूं आपको बहुत।
ख्वाहिशों पर लग जाता पहरा,
जिदों पर लग जाता कोहरा,
अगर साथ न होता पापा हमारा,
बहुत याद आता है प्यार तुम्हारा।
मिस यू पापा!
पापा आपकी डांट याद आती है,
पापा आपकी मस्ती याद आती है,
पापा आपकी कमी बहुत खलती है,
पापा आपकी बहुत याद आती है।
पापा हमारे कुछ ऐसे हैं,
बड़ी-बड़ी मूछों वाले हैं,
अपना हर गम छुपाते हैं,
दर्द छुपाकर हमें हंसी दे जाते हैं,
हमें रोता देख दुनिया से लड़ जाते हैं,
दुखी देख हर खुशी मोड़ लाते हैं,
पापा सच्ची आप मुझे बहुत याद आते हैं।
मां के लिए आई मिस यू शायरी

मैं गिरता तुम संभालती,
मेरे लिए आप खुद को बदलती,
जब आप मुझे नहीं मिलती,
मैं बहुत हूं आपको मिस करती।
मां आप जिंदगी हो,
मां आप हर खुशी हो,
मां आप मेरी हंसी हो,
मां आप मेरे लिए भगवान जैसी हो।
मिस यू !
मां तू दूर है मुझसे,
पर दिल से पास है मुझसे,
अब इंतजार नहीं होता मुझसे,
अब जल्दी घर आ जाओ,
तुम्हें याद कर रहा हूं कब से।
इस शहर में आती है तेरी याद मां,
हर वक्त खलती है तेरी कमी मां,
तेरे हाथ का खाना मिस करता हूं मेरी मां,
हर पल तुझे याद करता हूं मेरी प्यारी मां।
मां तुम हो पहली टीचर, मां तुम हो पहली दोस्त,
इस नए शहर में तुम याद आती हो रोज।
डर जाती तो, तुम मुझे आंचल में छुपाती,
थक जाती, तो तुम मुझे हौसला दे जाती,
गिर जाती, तो तुम मुझे सहारा दे जाती,
मां तुमसे दूर रहकर तुम्हारी बहुत याद है आती।
मां तुम आसमान हो,
मां तुम जहान हो,
मां तुम मेरा अभिमान हो,
मां तुम ही मेरी जान हो।
आई मिस यू !
मम्मी जब तुम मामा के घर जाती हो,
दिन-रात बहुत याद आती हो।
हर मुश्किल का हल मिलता है,
जब बच्चा मां के पैर छूकर निकलता है,
बिन मां के आशीर्वाद कुछ नहीं चलता है,
मां रोज तम याद आती हो, जब दिन ढलता है।
मां कम है, जितना करूं तेरा गुणगान,
हर पल याद आते हैं, तेरे हाथों के बने पकवान।
मां तुम हो टीचर,
मां तुम हो दोस्त,
आज दूर हूं आपसे,
मिस करता हूं आपको रोज।
Miss You Quotes for Siblings in Hindi
भाई के लिए आई मिस यू शायरी

पापा-सा समझाए,
मम्मी की डांट से बचाए,
हर गम अपने ऊपर ले जाए,
ऐसा भाई है तू जिसकी याद हर पल सताए।
भाई आंखों से ओझल है तू,
पर यादों में हर पल है तू।
अकेले होने पर भाई तू साथ देता है,
दुखी होने पर दोस्त बनकर तू सहारा देता है,
खुश नसीब हूं मैं तेरे जैसा भाई मुझे मिला है,
तेरे लिए हर दिन निकलती मेरे दिल से दुआ है।
मिस यू ब्रो!।
भाई तू है मेरा प्यारा,
भाई तू है राज दुलारा,
भाई तू है इस बहन का सहारा,
जल्दी से आ जाओ जरूरी है साथ तुम्हारा।
कितना भी कम खाऊं मैं, आप हमेशा कहते थे ‘कम खा मोटी’,
आज जब दूर हो आप मुझसे, आपको मिस करती है आपकी छोटी।
भाई किसी बॉडीगार्ड से कम नहीं होते,
बहन दूर रहे, तो वो चैन से नहीं सोते,
बहनों की विदाई में सबसे ज्यादा भाई ही हैं रोते,
बहनों की यादों में हमेशा भाई ही हैं होते।
मेरे भाई जैसा प्यार मुझे नहीं कोई करता,
मेरा दिल छोटे तुझे बहुत याद है करता।
भाई तू है दोस्त, भाई तू ही है बॉडीगार्ड,
याद है बचपन में मैंने तुझे दिया था नाम इचगार्ड!
मिस यू!
सबसे अलग है मेरा भाई,
सबसे प्यारा है मेरा भाई,
सबसे अनमोल है मेरा भाई,
हर वक्त सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू भाई।
मिस यू!
तूने कभी ठहरना नहीं सिखाया,
तूने हर दम आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया,
लड़खड़ाते वक्त हर दम तूने अपना हाथ बढ़ाया,
खुश किस्मत हूं कि ऐसे भाई का है मेरे सिर पर साया।
मिस यू भैया!
बहन के लिए मिस करने वाली शायरी

जब-जब बहन तेरी याद आती,
हमें बहुत रूला जाती।
मां की तरह समझाए,
पापा की तरह हौसला बढ़ाए,
भाई की तरह सबसे बचाए,
दोस्त की तरह साथ निभाए,
बहन तेरी याद हर पल सताए।
बहन तुझे याद करता हूं हर पल,
हर मुश्किल का तुम निकालती हो हल,
काश! तुम आ जाती कल।
छोटी तुम जैसी कोई नहीं,
तेरे साथ के बिना मैं कुछ नहीं,
तुझसे हर पल की दूरी छुटकी चुभती है,
तेरी बड़ी बहन तुझे बहुत याद करती है।
कभी लड़ती, कभी झगड़ती,
पर बिना कहे हमारी हर बात समझती,
बहन तेरे बिना हमारी शाम नहीं थी ढलती,
अब तेरे ससुराल जाने के बाद यादों से है जिंदगी चलती।
तुम होम वर्क करवाती,
तुम हर वक्त साथ निभाती,
तुम दुनिया से बचाती,
बहन तुम्हारी याद बहुत आती।
बचपन की शरारतें,
वो खट्टी-मीठी यादें,
बहन हर वक्त सोचती हूं,
तेरी ही प्यारी बातें।
बहन तुझे सताना याद है,
बहन तुझे मनाना याद है,
बचपन के वो प्यारे पल याद हैं,
तेरी सारी शैतानियां-नादानियां याद हैं,
मिस यू!
तू ससुराल क्या गई बहना, सूना हो गया घर,
ये भाई तेरी राह तके, तुझे याद करे हर पहर।
बहन मैं हूं दूसरे शहर,
बहन तू है दूसरे शहर,
बहन तेरे बिना मैं हूं अकेला,
तुझे मैं याद करता हूं हर पहर।