50+Happy Gudi Padwa Shayari
Created At: 02/04/2024, 06:54:00
Updated At: 02/04/2024, 06:54:00
- गुड़ी पड़वा की
हार्दिक शुभकामनाऐं - नौ दुर्गा के आगमन से सजता है नव वर्ष,
गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नव वर्ष,
कोयल गाती है नव वर्ष का मल्हार,
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार,
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ,
यही है हिंदू नव वर्ष का शुभारम्भ,
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं! - ऋतू से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ़
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार. - चुलबुला सा प्यार सा बीते ये साल
नव वर्ष में हो ख़ुशियों का धमाल
गणगोर माता का मिले आशीष
इसी दुआ में झुकाते हैं शीष
हर एक दिन हो मुस्कान से खिला
छाई रहे ख़ुशियों की मधुर बेला. - बड़ों का करो सम्मान, बच्चों को दो प्यार
इस संकल्प के साथ मनाओ गुड़ी पड़वा का त्यौहार. - आया रे मराठी नव वर्ष आया
ख़ुशियों की सौगात लाया
हंसते गाते ख़ुशियां मनाओ
गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा! - चैत्र की सोनेरी सुबह
नए सपनों के नए तरंग
नई शुरुआत, नया विश्वास
नए साल की यही तो सच्ची शुरुआ
हैप्पी गुड़ी पड़वा - पड़वा की नई सुबह लाए
आपके जीवन में ख़ुशी की नई बहार
हैप्पी गुड़ी पड़वा - सपने देखें और अपने सपनों को साकार करें
ये हैं मेरी गुड़ी पड़वा आपके लिए शुभकामनाएं
हैप्पी गुड़ी पड़वा
Happy Gudi Padwa Wishes in Hindi
Gudi Padwa Hindi Text
- बड़ों का करो सम्मान, बच्चों को दो प्यार इस संकल्प के साथ मनाओ गुड़ी पड़वा का त्यौहार.
- ख़ुशियां हों ओवरफ़्लो मस्ती कभी न हो लो
धन और शौहरत की हो बौछार
ऐसे आये आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं. - आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले सरस्वती से, दौलत मिले लक्ष्मी से
ख़ुशियां मिले रब से प्यार मिले सब से
पूरी हो हर आपकी इच्छा
हैप्पी गुड़ी पड़वा. - नया दिन, नयी सुबह
चलो मनायें एक साथ
है ये गुड़ी का पर्व
दुआ करें सदा रहें हम साथ साथ
गुड़ी पड़वा की बधाई. - एक ख़ूबसूरती एक ताज़गी
एक सपना एक सच्चाई
एक कल्पना एक एहसास
एक विश्वास यही है
अच्छे दिन और साल की शुरूआत
हैप्पी गुड़ी पड़वा. - घर में आये शुभ संदेश धरकर ख़ुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा है भाई
सबको नव वर्ष की बधाई.
Gudi Padwa Wishes
- नया दिन, नयी सुबह चलो मनायें एक साथ है ये गुड़ी का पर्व दुआ करें सदा रहें हम साथ साथ
- झूम के मनाएं ये हिन्दू नव वर्ष
बाग बाग में फूल खिलें
मुस्कान भरा जीवन हो आपका
जीवन में हर ख़ुशी मिले. - गुड़ी पड़वा एक नई शुरुआत है
सपनों की, आशाओं की और ख़ुशियों की
ये अद्भुत वर्ष आपके लिए लाये सफलता और ख़ुशी
हैप्पी गुड़ी पड़वा - हिंदू संस्कृति की परंपरा को लंबे समय तक जीना
गुड़ी पड़वा के लिए शुभकामनाएं. - यह नया साल आपके परिवार में
ख़ुशियां और समृद्धि लाए
हैप्पी गुड़ी पड़वा - भगवान आपको शांति और सौभाग्य के साथ आशीर्वाद दें
और इस गुड़ी पड़वा और वर्ष के माध्यम से सफलता प्राप्त करें. - मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
वृक्षों पर सजती नये पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
आया है आया गुड़ी का त्यौहार. - आइए इस गुड़ी पड़वा पर हम अपने चारों ओर
प्यार और ख़ुशी फैलाने का संकल्प लें. - आइए इस दिन आने वाले वर्ष में
हमारे देश के लिए शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करें
आपको बहुत-बहुत मुबारक़ हो गुड़ी पड़वा. - एक शांतिपूर्ण गुड़ी पड़वा
और ढेर सारी शांति और समृद्धि के साथ
नए साल की शुभकामनाएं
हैप्पी गुड़ी पड़वा. - आई हैं बहारें, नाचें हम और तुम
पास आएं खुशियां और दूर जाएं गम
प्रकृति की लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई - दोस्तों गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ मिलें सब गले
और मनाएं गुड़ी पड़वा दिल से
हैप्पी गुड़ी पड़वा