Anant Chaturdashi Wishes & Shayari
Created At: 06/09/2022, 04:10:00
Updated At: 06/09/2022, 04:10:00
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाये
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया
आपकी ज़िंदगी में आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनायें
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना
गणपति बाप्पा मोरया
हैप्पी अनंत चतुर्दशी
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनायें
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका
हैप्पी अनंत चतुर्दशी