Monday, May 26, 2025
No Result
View All Result
LoveSove.com ~ Festival Wishes, Shayari's & Quotes
No Result
View All Result
LoveSove.com ~ Festival Wishes, Shayari's & Quotes
Home Anniversary Wishes

100+ Best 25th Anniversary Wishes in Hindi

June 4, 2024 - Updated on May 5, 2025
in Anniversary Wishes
143 9
Best 25th Anniversary Wishes in Hindi

Best 25th Anniversary Wishes in Hindi किसी भी कपल के जीवन में शादी की सालगिरह बेहद खास अवसर होता है। जब ये मैरिज एनिवर्सरी 25वीं हो, तो जश्न और भी खास बन जाता है। लेख में आगे 25वीं शादी की सालगिरह पर बेस्ट शायरीयां और माता-पिता, पति-पत्नी, दीदी-जीजा जी और भैया-भाभी के लिए हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी विशेस दी गई हैं। इन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर खुश कर सकते हैं

Best 25th Anniversary Wishes in Hindi

Anniversary Wishes in Hindi, 25th anniversary wishes for Parents in Hindi

मुबारक हो आपको 25वीं सालगिरह का ये समां,
दोनों के नायाब साथ को देख जल रहा होगा ये जहां,
खुशियों की बौछार हो जब आप दोनों हो संग,
आप दोनों के जीवन में हो हर इंद्रधनुषी रंग।
शादी की 25 वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!

अनमोल यादों के पिटारे में जुड़ गया एक और साल,
आपके साथ बिताया हर लम्हा होता है बेमिसाल,
शादी की इस 25वीं सालगिरह पर बस दिल से निकलती है यही दुआ,
आपका साथ मिले हर जन्म में तो यूं ही बीते जिंदगीयां खुशहाल।

RelatedPosts

100+ Anniversary Wishes For Mom Dad

50+ Anniversary Shayari In Hindi

Happy Anniversary Wishes For Brother And Sister In Law

ये प्यार भरा रिश्ता कभी न टूटे,
हम भले नाराज हो जाएं पर आप न रूठें,
यूं हंसते-हंसते गुजर जाए जिंदगी,
दोनों के दरवाजे का पता खुशियां कभी न भूले।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी!

इस दुनिया में रिश्ते बनाने वाले ईश्वर ने आप दोनों को बड़ी दुआओं से नवाजा है,
जिंदगी के सफर में ऐसा हमसफर मिलना कोई इत्तेफाक नहीं, ये तो जन्मों का नाता है।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी!

जिंदगी को लेकर लोगों की हजारों ख्वाहिशें होंगी,
लेकिन, हमारे लिए तो बस तुम्हारा साथ ही काफी है।
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी!

मुबारक हो आपको ये नया संसार,
खुशियां भरी हों जिंदगी में बेशुमार,
दुख-दर्द का साया कभी न आए आप पर,
दिल से बस यही दुआ निकलती है बार-बार।
शादी की 25 वीं सालगिरह की शुभकामनाऐं हबी!

आप हमारे लिए बहुत खास हैं,
प्यार जताने का ये अलग अंदाज है,
आपका हाथ थामे गुजर जाएगा ये सफर,
हमें इस बात पर पूरा विश्वास है।
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी!

इस जीवन में तुम हमेशा रहना मेरे संग,
तुम्हारे बिना फीके लगते हैं सारे रंग,
आपके चेहरे पर हमेशा रहे मुस्कुराहट,
जीवन के इस डगर में न आए कोई रुकावट।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी लव!

विश्वास की ये डोर यूं ही बंधी रहे,
जिंदगी में प्यार का दरिया बहता रहे,
हमारी तो बस यही दुआ है रब से,
सुख-समृद्धि और खुशियों से जीवन भरा रहे।
शादी की 25 वीं सालगिरह की शुभकामनाऐं

माना दर्द भरी है ये जिंदगी,
फिर भी एक राहत है इसमें,
कि मैं तेरा हूं और तू सिर्फ मेरी।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी!

शादी की पवित्र डोर से बंधा है ये प्यार भरा बंधन,
जीवन भर यूं ही रहें साथ-साथ ये कहता है मन,
हमारे इस प्यार को नजर न लगे किसी की,
मेरे हमसफर आपको हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी।

25th Anniversary Wishes For Parents In Hindi

Anniversary Wishes in Hindi, 25th anniversary wishes for Parents in Hindi

भगवान से हर पल आपके लिए खुशियां मांगते हैं,
जब भी दुआ करते हैं आपकी सलामती मांगते हैं,
किसी तोहफे का मोह नहीं हमें,
हम तो बस ताउम्र आप दोनों का साथ मांगते हैं।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी मॉम-डैड!

आपकी ये प्यारी सी जोड़ी उस खुदा की देन है,
जिसे प्यार व समर्पण के भाव से दोनों ने सींचा है,
आप दोनों के सिर से कभी न उतरे प्यार का ये बुखार,
आप दोनों को हर कदम पर मिले खुशियां बेशुमार।
शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो मम्मी-पापा!

जैसे आसमान में चमकते हैं चांद सितारे,
वैसे ही आप दोनों के जीवन के हर रंग हो न्यारे,
खुशियों से भरा रहे आप दोनों का जीवन,
गम और आंसू में कभी न गुजारना पड़े कोई दिन।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी मॉम-डैड!

आप दोनों की जोड़ी यूं ही सलामत रहे,
जीवन में आपको प्यार बेशुमार मिले,
हर एक दिन आप यूं ही खुशी-खुशी बिताएं,
आप दोनों को सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

जैसे फूल सबसे सुंदर लगते हैं बाग में,
वैसे ही आपकी ये जोड़ी जंचती है साथ में।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी माँ-पापा!

आप दोनों कभी उदास न होना क्योंकि,
हम हर पल आपके साथ हैं,
आंखों के सामने न हुए तो क्या हुआ,
बस पलकों को बंद कर दिल से याद कर लेना,
हमारे प्यार का एहसास हमेशा आपके आसपास है।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी मॉम-डैड!

एक दूसरे की आंखों में खिलते रहो,
इक दूजे के दिल में महकते रहो,
सफलता की सीढ़ियां साथ में चढ़ते रहो,
हर प्यार व तकरार का लम्हा यूं ही साथ बिताते रहो।
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी माँ-पापा!

उगता हुआ सूरज आपको दुआएं दे,
खिलते हुए फूल आपको खुशबू दें,
हम तो इस काबिल नहीं कि आपको कुछ दे पाएं,
बस यही दुआ है भगवान हजारों खुशियां आपको दे।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी माँ-पापा!

जिंदगी की बगिया में हमेशा हरियाली रहे,
आप दोनों का जीवन खुशियों से भरा रहे,
खुदा करे आपकी ये जोड़ी यूं ही बनी रहे,
सौ सालों तक ये महफिल यूं ही सजती रहे।
शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो माँ पिता जी!

आप दोनों को शादी की 25वीं सालगिरह की बधाई,
आपके प्यार और विश्वास की बरसों की है ये कमाई,
ईश्वर आप दोनों को यूं ही हमेशा खुश रखे,
आदर, प्यार और सम्मान आपके जीवन में बहता रहे।
हैप्पी 25th वेडिंग एविनर्सरी माँ-पा!

इस जिंदगी में कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,
आपकी शादी की 25वीं सालगिरह पर ये तोहफा ले लो हमसे,
आप दोनों के जीवन में जो भर दे रंग खुशियों के,
वो प्यारी सी शुभकामनाएं ले लो हमसे।
हैप्पी एनिवर्सरी माँ-बाबा!

आसमान में जब तक सूरज और चाँद रहे,
आप दोनों के जीवन में खुशियों का यूं ही अंबार रहे।
प्यारे मम्मी पापा को शादी की 25वीं सालगिरह की शुभकामनाएं!

भगवान करे कि हर साल यूं आती रहे ये शादी की वर्षगांठ,
आपका ये प्यार भरा रिश्ता छुए नए आकाश,
ऐसे ही खुशियों से महके जीवन का हर पल जैसे हर दिन हो त्योहार।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी माँ-पापा!

25th Anniversary Wishes For Husband In Hindi

25th anniversary wishes for Husband in Hindi, 25th anniversary wishes for Wife in Hindi

रात की चांदनी का नूर आपसे है,
सुबह की किरणों का गुरूर आपसे है,
कहने को तो दो अलग जान हैं हम,
लेकिन मेरी पहचान सिर्फ आप से है।
शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो!

सात जन्म तो क्या हर जन्म में हमारा साथ यूं ही बना रहे,
रब से बस यही दुआ है कि हमारा रिश्ता यूं ही सलामत रहे।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी हबी!

अनमोल यादों को समेटे एक और साल साथ बीत गया,
पता ही नहीं चला कब आपसे बेपनाह प्यार हो गया।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी लव!

हाथों से बनते हैं मकान लेकिन दिल से बनते हैं घर,
जी सकते हैं हर चीज के बिना, बस तुम बिन जीना है दुभर।
शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो!

चांद की चांदनी सी और सूरज की रोशनी सी मोहब्बत का दावा नहीं करती,
बस इतना जानती हूं कि अगर आप साथ न हों, तो मैं जी नहीं सकती।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी!

हर मौसम यूं ही बीतता रहे,
हमें आपका प्यार यूं ही मिलता रहे,
इस जन्म में तो आपका साथ मिल गया,
बाकि जन्मों में भी हम आपके ही रहें।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी लव!

हर सांस के बाद तुझे याद करते हैं,
कभी सुबह तो कभी शाम करते हैं,
दिल की दीवारों पर तेरा नाम लिखते हैं,
कभी भूल न जाओ हमें,
भगवान से बस यही दुआ करते हैं।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी हबी!

जिसे दुनिया कहती है नींद,
न जाने वो कौन सी चीज होती है,
आंखें तो हम भी कर लेते हैं बंद रातों को,
सच बताएं तो बस वो आपसे मिलने की तरकीब होती है।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी जान!

शादी की इस 25वीं सालगिरह पर बस यही दुआ है हमारी,
सात फेरों का ये रिश्ता सात जन्मों का बंधन बने,
न कभी आप हमसे नाराज हों, न हम कभी आपसे रूठें,
इस रिश्ते में थोड़ी सी नोंक-झोंक और बहुत सारा प्यार हो।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी!

जीवन का हर एक लम्हा संतुष्टि दे आपको,
दिन का हरेक पल खुशियां दे आपको,
गम की हवा कभी छूकर भी न गुजरे,
भगवान ऐसी जिंदगी दे आपको।
शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो!

आपकी आंखों के हर ख्वाब पूरे हों,
जो भी आप चाहें वो आपकी राहों में हो,
ईश्वर से यही प्रार्थना है मेरी,
किस्मत और तरक्की की हर लकीर आपके हाथ में हो।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी!

आपके चेहरे से मुस्कुराहट कभी दूर न हो,
हर ख्वाहिश आपकी खुदा को मंजूर हो,
एक दूसरे से कभी खफा न हों हम,
शादी की 25 वीं सालगिरह आपको भी मुबारक हो।

25th Anniversary Wishes For Wife In Hindi

वो चांद भी आपसे प्यारा नहीं,
परवाने का शमा के बिना गुजारा नहीं,
इस दिल को सुनाई दी मीठी सी आवाज,
कहीं आपने हमें प्यार से बुलाया तो नहीं।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी माय लव!

मेरी जिंदगी की हमसफर बनने के लिए तुम्हारा शुक्रिया,
मेरे दिल को अपार खुशियों से भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मेरे जीवन को मायने देने वाली मेरी हमसफर को शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक!

तुम हंसती हो तो खुशी होती है,
तुम रूठ जाओ तो तकलीफ होती है,
तुम दूर चली जाती हो तो बेचैनी हो जाती है,
अब पता चला कि मोहब्बत ऐसी होती है।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी जान!

नदी के किनारों के खूबसूरत नजारे हैं,
इस जन्म में तो क्या हर जन्म में
आप किसी और के नहीं सिर्फ हमारे हैं।
शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो बीवी!

तेरी मोहब्बत का ये असर सा लगता है,
दरिया भी हमें तो अब समंदर लगता है,
तेरे साथ होने भर का एहसास ही काफी है,
ये घर दुआओं और खुशियों से हरा भरा लगता है।
शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो धर्म पत्नी जी!

हमारी हर दुआओं में आप शामिल हों इस तरह,
फूलों में रची बसी होती है खुशबू जिस तरह,
ईश्वर जीवन में हर खुशियां दे आपको,
धरती को बारिश खुशियां देती है जिस तरह।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी माय लेडी लव!

फूलों सी तुम महकती हो, तुम्हारा दिल आबाद है न,
चांद सी तुम चमकती हो, तुम्हारी रूह शाद है न,
आज 25 वीं सालगिरह है हमारी, देखो तुम्हें ये याद तो है न।

मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे जीवन में क्या है और क्या नहीं, जब तक तुम मेरे साथ हो मैं खुश हूं। शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो जान!

यूं ही थामे इक दूजे का हाथ,
भगवान करे सदा बना रहे हमारा साथ।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी डियर!

जब दुख हो तो खुशी बन जाती है मोहब्बत,
जब दर्द में हो तो यादों की वजह बन जाती है मोहब्बत,
जब कुछ भी अच्छा न लगे दुनिया में,
तो जीने की वजह बन जाती है मोहब्बत।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी माय लव!

तुझे ख्वाबों ख्यालों में रखना मेरी आदत है,
कोई कहता है इसे इश्क मेरा,
कोई इसे मेरी इबादत कहता है।
शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो जान

आप दोनों का रिश्ता जैसे दो नदियों का संगम,
सुख-दुख में साथ देते हो एक दूसरे का हर दम,
हमारी बस यही दुआ है रब से कि
आप दोनों का प्यार कभी ना हो कम।
हैप्पी 25th वेडिंग एनिवर्सरी दीदी और जीजू!

शादी की सालगिरह पर आप दोनों को देते हैं शुभकामनाएं,
ये प्यार यूं ही बढ़ता रहे और जिंदगी में दुख कभी न आए।
शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो दीदी और जीजा जी!

जब तक आसमान में रहेगा सूरज चांद,
तब तक परफेक्ट कपल में रहेगा आप दोनों का नाम।
शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो!

आपकी शादी की 25वीं सालगिरह पर तहे दिल से बधाई,
जिंदगी में आप जैसे खास लोग ही तो हैं मेरी कमाई।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी दी-जीजू!

आप दोनों को मुबारक हो ये शाम,
ये खुशनुमा समां आपकी 25 वीं सालगिरह के नाम,
बड़ी नायाब लगती है आप दोनों की मुस्कान,
आप दोनों में बसती है मेरी जान।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी दी-जीजू!

इक दूजे की जिंदगी को आपने संवारा है,
इस दुनिया में आपका रिश्ता सबसे प्यारा है।
शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो दी जीजू!

आप दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
आपकी किस्मत में पैसा और प्यार बेशुमार रहे,
आप दोनों हर दिन खुशी मनाएं,
मेरी ओर से शादी की 25वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

यही दुआ करते हैं कि आप दोनों यूं ही मुस्कुराते रहें,
जब तक आसमान के तारे टिमटिमाते रहे।
शादी की 25 वीं सालगिरह की  शुभकामनाएं!

भगवान करे ऐसे ही आती रहे आप दोनों की वर्षगांठ,
दीदी और जीजा जी आपका साथ छुए आकाश,
आने वाले समय में भी आप यूं ही खुश रहें
आपके घर में सदा खुशियों का वास रहे।

जो लोग दिल के करीब होते हैं,
हम उनसे मिलना खुशनसीबी समझते हैं,
कुछ ऐसा ही लगता है आपसे मिलकर,
मनाइए ये सालगिरह खुशियों से खिलकर।
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी दी एंड जीजू!

आपके प्यार भरे रिश्ते और विश्वास की नींव को कोई हिला न पाए,
शादी की 25 वीं सालगिरह पर आपको दिल से शुभकामनाएं।

25th Marriage Anniversary Wishes For Bhaiya And Bhabhi

25th anniversary wishes for Wife in Hindi,25th marriage anniversary wishes for Bhaiya and Bhabhi

तोड़े भी न टूटे ऐसी मजबूत हो रिश्ते की डोर,
हंसते-हंसते हर गम सह लेना,
चाहे पथ पर विपत्तियां आए घनघोर।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी भैया-भाभी!

सही मायनों में भैया-भाभी आप दोनों हैं प्यार की मूरत,
आप दोनों का जीवन ऐसे ही बना रहे खूबसूरत।
शादी की 25वीं वर्षगांठ पर आपको बधाई हो!

आपकी जोड़ी है पवित्र रिश्ते की पहचान,
हमें भैया-भाभी आप पर है बहुत मान।
आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक!

कोई चाहे भी तो तोड़ न पाए,
आप दोनों का ये प्यार भरा बंधन,
मेरी तो भगवान से बस यही है दुआ,
सदा यूं ही महके आपके रिश्तों का चंदन।
हैप्पी 25 वेडिंग एनिवर्सरी भैया-भाभी!

सुहाने मौसम की तरह आपके जीवन में भी सदा रहे प्यार की बहार,
आप दोनों का हर दिन भरा हो खुशियों से कभी न पड़े गम की बौछार।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी भैया-भाभी!

आपकी शादी की 25वीं सालगिरह पर पूरे घर में खुशियों का माहौल है,
इस खुशी के मौके पर बज रहे ढोल हैं, क्योंकि आप दोनों का साथ हमारे लिए अनमोल है।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी भैया और भाभी जी!

आपका रिश्ता है सच्चे प्यार व विश्वास का धारक,
आप दोनों को शादी की 25 वीं सालगिरह हो मुबारक।

आपकी शादी में देखा मैंने प्यार, त्याग और समर्पण,
सही मायने में आप दोनों हैं सच्चे प्यार के दर्पण।
शादी की 25 वीं सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!

कभी जो एक दूसरे से थे अनजान,
वो अब बन चुके हैं इक दूजे की जान,
एक दूसरे के दिल के हैं ये परमानेंट मेहमान।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी भैया-भाभी!

छोटी-मोटी नोक-झोंक तो हुई होगी,
पर आप दोनों ने साथ निकाला हर समाधान,
शादी के 25 साल साथ निकाले,
ऐसे ही नहीं बसती एक-दूसरे में आप दोनों की जान।
हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी भैया भाभी!

Tags: Anniversary Wishes
Share68SendTweet43SharePin15
Previous Post

50+ Girls Attitude DP For Whatsapp

Next Post

80+ Yogi Adityanath Quotes In Hindi

Related Posts

Anniversary Wishes

25th Wedding Anniversary Wishes For Parents, Friends, Husband-Wife

June 5, 2024 - Updated on March 21, 2025
Anniversary Wishes For Mom Dad
Anniversary Wishes

100+ Anniversary Wishes For Mom Dad

June 4, 2024 - Updated on May 11, 2025
Anniversary Shayari In Hindi
Anniversary Wishes

50+ Anniversary Shayari In Hindi

May 3, 2024 - Updated on May 14, 2025
Anniversary Wishes

Invitation Message For Wedding Anniversary

November 9, 2022 - Updated on April 2, 2025
Anniversary Wishes

Top 20 Happy Marriage Anniversary Wishes Images & Quotes

September 3, 2022 - Updated on April 10, 2025
Anniversary Wishes

Happy Anniversary Wishes Lines, Anniversary Wishes And Cards

September 3, 2022 - Updated on April 11, 2025
Load More
Next Post

80+ Yogi Adityanath Quotes In Hindi

Leave Comment

Festivals & Important Days

Vat Savitri Pooja Wishes
Indian Festivals Wishes

80+ Vat Savitri Pooja Wishes | वट सावित्री पूजा की शुभकामनाएं

May 24, 2025 - Updated on May 26, 2025
Important Days

Happy International Tea Day Quotes

May 19, 2024 - Updated on March 21, 2025
Heart touching Teachers Day Quotes
Important Days

70+ Heart touching Teachers Day Quotes

September 4, 2024 - Updated on May 19, 2025
Indian Festivals Wishes

परशुराम जयंती, Bhagwan Parshuram Jayanti Wishes & Status

April 25, 2020

Trending

Radha Krishna Love Shayari In Gujrati
Relationships

Krishna Radha Love Shayari In Gujarati, રાધા કૃષ્ણ ગુજરાતી સ્ટેટસ

October 24, 2024 - Updated on April 28, 2025
/heart-touching-lines-for-father-in-punjabi-status-for-dad-in-punjabi
Punjabi

70+ Heart Touching Lines For Father In Punjabi

October 21, 2024 - Updated on April 28, 2025
lovesone.com/inspirational-good-morning-suvichar-in-hindi
Daily Wishes

100+ Inspirational Good Morning Suvichar In Hindi

October 25, 2024 - Updated on April 29, 2025
Khatu Shyam Ji Status, Best Khatu Shyam Images With Quotes
Featured

Khatu Shyam Ji Status, Best Khatu Shyam Images With Quotes

October 25, 2024 - Updated on April 29, 2025
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
No Result
View All Result
LoveSove.com ~ Festival Wishes, Shayari's & Quotes

~Never fall in love Always Rise in love, Never say We fell in love, Always say We feel the love”~
© 2025

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In
No Result
View All Result
This website uses cookies. By continuing to use this website you are giving consent to cookies being used. Visit our Privacy and Cookie Policy.