110+ Best Fathers Day Shayari From Son
Created At: 09/06/2024, 11:00:00
Updated At: 09/06/2024, 11:00:00
मैंने पापा के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया !
Happy Father's Day Papa !
Best dad words
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
हैप्पी फादर्स डे
उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।
पिता दिवस की आपको ढेरों बधाई।
हैप्पी फादर्स डे
पिता जमीर है पिता जागीर है,
जिसके पास यह है वह सबसे अमीर है!
हैप्पी फादर्स डे. खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है
मिलती है कामयाबी उन को जिनके सर पर
पिता का हाथ होता है! हैप्पी फादर्स डे.
Father & Son Loving Shayari
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।
पिता दिवस की शुभकामनाएं।
Father Son Shayari in Hindi
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।
हैप्पी फादर्स डे डियर पापा !
मुफ्त में सिर्फ माँ-बाप का प्यार मिलता है, इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है स्वर्ग माँ के कदमो में है और पिता वास्तव में स्वर्ग का रक्षक है…!!
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
तो मुझे फिर से राह दिखाना।
आपकी जरूरत मुझे
हर पल हर कदम पर होगी
Happy Father's Day Papa !
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार
Happy Fathers Day
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब अगर पिता का साथ होता हैं. Happy Fathers Day
Father's Day Shayari From Son
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है. Happy Fathers Day
मेरा साहस, मेरी इज्जत, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता।
Happy Father's Day Papa
मैंने पापा के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पापा को हमेशा साथ पाया।
Happy Father's Day Papa
Happiness Shayari For Father And Son
बेमतलब से इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की 'पिता' ही पहली पहचान है!
Happy Fathers Day