Best Happy Father’s Day Shayari अगर आप भी फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को खूबसूरत मैसेज से स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
50+ Best Happy Father’s Day Shayari | फादर्स डे शायरी
मेरा साहस
मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत
मेरी पहचान है पिता,
हैप्पी फादर्स डे
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
उस पर तोह मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं!
हैप्पी फादर्स डे
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है.
हैप्पी फादर्स डे
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सांसो को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के काम.
हैप्पी फादर्स डे

मेरी पहचान आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.
चुपके से 1 दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में!
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में!!
हैप्पी फादर्स डे जिसने अपनी सारी उम्र गवा दी
मेरी खुशियां कमाने में,
और मैं दो प्यार भरे लफ्ज़ भी न
बोल सका उसके घर आने पे!!
हैप्पी फादर्स डे
Best Lines On Happy Father’s Day
Maan ki baat jaan le jo, Aankhon se parh le jo,
Dard ho chahe khushi, Aansoo ki pechan kerle jo
Wo hasti jo bepanna pyaar kare,
Papa hi to hai wo jo bacho ke liye jiye…!!!
Happy Father’s Day
हे भगवन मेरी ये जमानत
तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूंमेरे प्यारे पापा को सही
सलामत रखना.
हैप्पी फादर्स डे वह सारा दिन मेहनत करता रहा
चार पैसे कमाने को,
ताकि खिलौने खरीद सके
बच्चों का दिल बहलाने को!
हैप्पी फादर्स डे
Best Shayari On Fathers In Hindi

sari zindgi papa ke naam karta hon,
Main khud ko papa ka ghulam karta hon
Jinho ne ki zindgi aulad pe nisar
Un papa ko salaam karta hoon.
Happy Father’s Day
मुझे मोहब्बत है,
अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पापा ने चलना सिखाया होगा!
हैप्पी फादर्स डे
भुला के नींद अपनी
सुलाया हमको,
दर्द कभी ना देना
उन हस्ती को,
खुदा ने पिता
बनाया जिनको!
हैप्पी फादर्स डे
Best Lines For Dad In Hindi
Pita se aesa rishta banaaya jaaye,
Jise umar bhar nibhaaya jaaye,
Rishta rahe aesa hamaara…
Udaas ho agar pita,
Toh humse bhi na muskuraya jaaye!
Happy Father’s Day
बिन बताए वह
हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी
हर बात मान जाते है.
हैप्पी फादर्स डे
असमंजस के पलों में
अपना विश्वास दिलाया,
ऐसे पिता के प्यार से
बड़ा कोई प्यार ना पाया!
हैप्पी फादर्स डे Hoto per naam aate hi yadein taza ho jathi hai papa
Yaad taza hote hee aankhein chalak jathi hain papa
Guzre dino ki tasveer saaf nazar aati hain………….
Sab hote huwe bhi aapki kami nazar aathi hai papa!
Happy Father’s Day