Cute Shayari
Created At: 23/06/2023, 02:13:00
Updated At: 23/06/2023, 02:13:00
Tumhe dekhte hi hum kuch yun magroor ho jaate hain
khinche aate hain tumhari or aur khudse door ho jaate hain
Inko kya pata ashiqui hai kya
do din ke andar sharaab dhundhte hain
aur izhaar-e-mohabbat to dil se hota hai
ye aajkal ke ashiq gulaab dhundhte hain
Patang ke maanjhe sa ulajh gaya hai bachpan
ab jahaj kagaz ke udaya nahin karte
maar diya na khud ke andar ke bachche ko
suna hai ab khelne jaya nahin karte
लगता है कुछ नसा तो आपकी बातों का है,
लगता है कुछ नसा तो बरसातों का है,
नसा चाहे कैसा भी हो लेकिन,
मेरे दिल पर नसा तो सिर्फ तेरी मुलाकातों का है।
उसकी झील सी आंखों में डूब जाने का दिल करता है,
उसके प्यार में तबाह होने का दिल करता है,
कदम वहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है,
उसकी तो मोहब्बत में मिट जाने का दिल करता है।
अब तो मैं न मुस्कुराता हूँ, अब न आसूँ वहाता हूँ,
करूं भी तो मैं क्या करूं, मैं तो बस तेरे पास चला आता हूँ।
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये
वादा कर लो,बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,कल हो सके न हो सके आज
चंद बातें कर लो
Dost puch rahe the, Maine tumhare me aisa kya dekha, Ab kaise
smjhaata unko... Tumhe dekha toh uske baad kha kuch dekha.