Eyes Status in Hindi, Best Shayari For Beautiful Eyes
मैं आपकी खूबसूरती को
अपनी आंखों में झांकना चाहता हूं।
उसकी आँखें सवाल करती हैं,
मेरी हिम्मत जवाब देती है..

जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं.

आंखें
आत्मा का दर्पण हैं।

तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है,
कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए
Eyes Status in Hindi

तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं,
जरा अपनी आँखों पे पलके गिरा दो.

क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे,
तुझको देखा और तेरा हो गया.

क़ैद ख़ानें हैं, बिन सलाख़ों के,
कुछ यूँ चर्चें हैं , तुम्हारी आँखों के
सस्ती मेरे शहर में शराब हुई है..
जबसे तुम्हारी आँखे बेनकाब हुई हैं।।
मै उस की आंखों को नही देखता
क्योंकि रमजान मे नशा हराम है।।
उसकी आंखे इतनी गहरी थी की ,
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा।।