80+ Father Daughter Quotes in Hindi

इस जग में आपसा प्यारा,
दूसरा नहीं जग में हमारा,
हर पल मेरा साथ निभाते,
हमारे लिए कुछ भी कर जाते।

मुश्किलों से न घबराकर,
मुश्किलों को आसान बनाकर,
जीवन जीना क्या होता है।

पापा आज भी रातों को आपकी प्यार की थपकी मुझे सुला देती हैं,
मुश्किलों में आज भी आपकी उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती हैं।

सही दोस्त की पहचान करवाने वाले मेरे पापा,
मुझे मुझ से अच्छा समझने वाले मेरे पापा,
मेरी पसंद को अपना कहने वाले मेरे पापा,
इसी तरह से मेरे साथ रहना, मेरे पापा।

पापा आपकी गुड़िया रानी,
दुनिया के सारे जख्म झेल लेती है,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आपकी तस्वीर देखकर रो लेती है।

जब परेशानियों को सुलझा नहीं पाती,
तब पापा की याद है मुझे बहुत आती,
फिर याद आती है पापा की कही बात,
कि परेशानियों से डरना है बुरी बात।

पिता के लिए प्यार की पहली पहचान होती है बेटी,
पिता के हर ख्वाबों को पूरा करती है उसकी बेटी,
पिता के दिल के दर्द की दवा होती है उसकी बेटी,
इसीलिए, तो पिता के दिल का टुकड़ा होती है बेटी।

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।

जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

पापा की वो उंगली थामे चलना,
फिर से सीखा देता है जिंदगी में हर कदम पर आगे बढ़ना।

बेटी के सपने, पिता के कंधों पर सजते हैं,
उसकी खुशियों के लिए, वो हर दर्द सहते हैं।
उनका ये प्यार, ना कोई कहानी है,
बेटी और पिता का रिश्ता, तो खुदा की मेहरबानी है।

पिता की डांट में भी प्यार बसता है,
बेटी की हर खुशी में उनका दिल हंसता है।
ये रिश्ता है खास, बेहद नायाब,
बेटी और पिता का प्यार, है सबसे अज़ीज़ ख्वाब।

बेटी अपने बाप की वह ताकत होती है,
जो बिना कहे हर दर्द,
हर मुश्किल को बांट लेती है।

रिश्ता बाप बेटी का, शब्दों से बयां नहीं हो सकता
खुदा ने बनाया है, किसी भी हाल जुदा नहीं हो सकता।

See Also:
Father Son Quotes In Hindi
Miss U Papa Status

Funny Father Daughter Quotes In Hindi

मेरे पापा मेरे हीरो हैं,
बाकी तो सब जीरो हैं।

मेरे पापा है नेचुरल कैलकुलेटर,
मुझे भी बना दिया है कैलकुलेटर,
अब मैथ्स सॉल्व हो जाता बिना कैलकुलेटर।

बुखार कहकर, पापा को ऑफिस से बुलाने वाली,
मैं ही तो हूं, उनकी सबसे प्यारी गुड़िया रानी।

जैसे चटनी के बिना समोसा अधूरा है,
उसी तरह पापा के बिना हर सपना अधूरा है।

Father Daughter Quotes For birthday In Hindi

अपनी खुशियों को छोड़कर,
आपने मेरे सपने हैं सजाए,
खुशनसीब हूं मैं,
दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए।

नहीं चाहिए कोई गाड़ी और नहीं चाहिए कोई फ्लैट,
बस पापा रहें सलामत, आप ही हैं लाइफ का एसेट।

पापा आपकी गुड़िया रानी,
आपके जन्मदिन को करने नूरानी,
आज ही आ रही है आपकी बिटिया रानी।

मंजिल को पूरा करने का रास्ता आपने दिखाया है,
“तूम कर सकती हो”, यह कहकर हौसला बढ़ाया है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे पापा।

पापा आपकी एक मुस्कान, मेरे जीने का सबब है,
वैसे ही आपके हर शब्द, मेरे जीतने का सबब हैं।
हैप्पी बर्थडे टू यू पापा।

पापा आप जियो हजारों साल,
बस यही दुआ है मेरी हर साल।

Father daughter quotes in hindi for instagram

पापा भगवान करे आपके जीवन में
आपको और भी ज्यादा मुस्कान और आनंद मिले।
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

जन्मदिन मुबारक हो पापा।
आज के दिन की आपको बहुत बहुत बधाई।
मैं आपको जितना बता सकता हूँ
उस से कहीं ज्यादा प्यार करता हूँ।

आपने हमेशा मुझे बिना
शर्त के प्यार किया और मुझे हमेशा
सुरक्षित महसूस करवाया।
आपको जन्मदिन की ढेर ढेर सारी शुभकामनाएं..