Thursday, June 19, 2025

Acche log bhojan

अच्छे लोग भोजन में नमक की तरह होते हैं उनकी मौजूदगी का एहसास नहीं होता पर गैर मौजूदगी सारे भोजन...

Kisi vyakti ko khana

किसी व्यक्ति को खाना देंगे तो उसका एक दिन के लिये पेट भरेगा लेकिन यदि उसे कोई काम करना सीखा...

Jab ek roti ke

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच तब मुझे भूख नहीं हैं ऐसा कहने वाली सिर्फ...

Kehte hai muskan

कहते हैं मुस्‍कान अनमोल होती हैं, सिर्फ 10 रूपये में बिकती हैं बाबू, जब पेट के अंदर भूख रोती हैं।

Bhukh se bada

भूख से बड़ा ”मजहब” और रोटी से बड़ा ”ईश्‍वर” कोई हो तो बता देना मुझे भी ”धर्म” बदलना हैं।

Daam nahi milne par

दाम नहीं मिलने पर, किसान बड़ी मात्रा में सब्जी फेके जाए बांटे यदि लोगों में, तो उनकीं दुआ मिल जाए..।।।

Festivals & Important Days

Trending