Happy Friendship Day Wishes For Husband In Hindi दोस्त शब्द का मतलब होता है दो दिल और एक जान। एक पति पत्नी भी सबसे अच्छे दोस्त और पार्टनल होते हैं। यहां हम आपके लिए मोहब्बत भरे विशेज, कोट्स, इमेजेस शायरी लेकर आए हैं। इसे अपने हसबैंड को भेज आप फ्रैंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
40+ Happy Friendship Day Wishes For Husband In Hindi
जिस तरह आप मुझे प्यार करते हैं और साथ ही साथ है
चीज़ में आगे बढ़ने का हौसला देते हैं,
आप ना ही मेरे पति हैं पर आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हैं
हमारी इस दोस्ती के नाम हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए, सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये। Happy Friendship Day !
दोस्त होते खुशियों के फूल है,
आती है कोई मुसीबत तो सहायता करना उसूल है,
जान जाये तो जाये पर पीछे हटना ना कबूल है।
फ्रेंडशिप डे की बधाई हो!
जलने वाले जलते रहेंगे मगर मेरा बेस्ट फ्रेंड तू ही रहेगा वो नहीं जानते हमे घमंड हैं इस दोस्ती पर।
खुद पर रखो विश्वास और
सफलता की ओर बढ़ाओ अपने हाथ,
जीवन में आये कोई मुश्किल तो
तेरा यह दोस्त खड़ा है तेरे साथ।
See Also:
Friendship Day Wishes For Wife
Happy Friendship Day Love Shayari For Wife
Happy Friendship Day Wishes For Husband
Happy Friendship Day Quotes For Husband In Hindi

अपने पति में ही आपका एक
अच्छा दोस्त मिल जाए तो
आपकी जिंदगी सवार हो जाए…
हमारे दोस्तों के साथ आप हर
लम्हा बिताएं और खूब सारी
खूबसूरत यादें बनाएं…
मेरे सबसे अच्छे दोस्त को
फ्रेंडशिप डे
की शुभकामनाएं।
Happy Friendship Day Wishes For Husband In Hindi Text
मैं ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचनाओं से धन्य हूँ, और मेरे पति ही मेरे सबसे प्रिय मित्र हैं। आपको चन्द्रमा तक जाकर वापस आने तक प्यार करूँगी। – हैप्पी फ्रेंडशिप डे हसबैंड
एक शादी तभी सफल होती है जब दोनों में गहरी दोस्ती भी होती है
यही वजह है कि हमारी शादी सबके लिए मिसाल है हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Happy Friendship Day Wishes For Husband In Hindi Images

“एक सच्चा दोस्त वह होता है जो आपका हाथ हमेशा पकड़ा रहता है और आपके दिल को छूता है।” – हैप्पी फ्रेंडशिप हसबैंड
Friendship Day Shayari For Husband
“तुम मेरे बारे में सब जानते हो, तुम हमारे बारे में सब जानते हो। इसलिए,
मेरे प्रिय, तुम मेरे लिए बहुत खास हो। ” – हैप्पी फ्रेंडशिप डे
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए,
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।
Happy Friendship Day!

भावनाओं से जुड़ा, सपनों से जुड़ा, आशाओं से जुड़ा लेकिन खून से नहीं। यह एक खूबसूरत रिश्ता है जिसे मैं अपने पति से दोस्ती के रूप में मनाती हुं
दोस्ती की भाषा में शब्द नहीं, बल्कि भावनाएं अहम होती है।
Happy Friendship Day!
Best Friend Quotes For Hubby In Hindi
मैं ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचनाओं से धन्य हूँ, और मेरे पति ही मेरे सबसे प्रिय मित्र हैं। आपको चन्द्रमा तक जाकर वापस आने तक प्यार करूँगी। – हैप्पी फ्रेंडशिप डे हसबैंड
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती, जिनसे दोस्ती हो जाती है
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है। Happy Friendship Day!