50+ Ganga Dussehra Wishes In Hindi
Created At: 07/06/2024, 10:00:00
Updated At: 07/06/2024, 10:00:00
Ganga Dussehra Wishes In Hindi गंगा दशहरा के खास मौके पर इस महीने के दस दिन गंगा मैया को समर्पित होते हैं. हमारे देश में गंगा ऋषिकेश, हरिद्वार से लेकर अनुपशहर, गढ़-मुक्तेश्वर, प्रयाग, वाराणसी आदि में गंगा मैया बहती हैं. ऐसे में आज के खास मौके पर आप एक-दूसरे को खास संदेश भेज सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप गंगा दशहरा के खास मौके पर एक दूसरे को कौन-से संदेश भेज सकते है
मैं पतित पावनी गंगा,
रखो तुम मेरा मान,
छोड़कर गुणगान मेरा,
चलाओ स्वच्छता अभियान
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
गंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर आप
व आपके परिवार पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे
गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐ गंगा, तेरे गंगाजल से हो जाते हैं लोग पवित्र,
पर क्यों नहीं होते इससे लोगों के मन पवित्र,
अगर मिट जाए लोगों के मन से ईर्ष्या की मैल,
तो बन जाएगा इस देश में एक प्रेम का महल,
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
Latest Ganga Dussehra Hindi SMS Wishes
Har din aapke jeewan mein le aaye Sukh,
shanti aur samadhan Shraddha ka roop
ganga maiya ko Aaj tahe dil se pranaam…
Happy Ganga dussehra
हर हर गंगे..!! भारत माता के ह्रदय से निकल कर सभी पापों का नाश करने वाली माँ गंगा को शत शत नमन्… गंगा दशहरा की शुभकामनाएं.
Ganga Dussehra Wishes Status For WhatsApp
सुख और दुःख जीवन के रंग हैं
सब सही है अगर श्रद्धा संग है
गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं
हैपी गंगा दशहरा कहने का ये नया ढंग है
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं