यू ही यह उबाल नहीं तेज भौम की स्तुति का, नशे सारे किए मगर नशा अलग
हैं गुज्जरों का।
बन के गुर्जर लिया हैं जन्म, बलिदान का सिलसिला रुकने ना दूंगा,
देव दरबार की कृपा हैं मुझ पर, अपने पुरखों का गर्वमस्तक झुकने ना दूंगा।
किसी ने GOOGLE पर SEARCH किया गुज्जर को काबू में कैसे करे
GOOGLE का जवाब आया, औकात में रहकर SEARCH करे।
बेटे तू हम गुज्जर की क्या रीस करेगा,
हम तो 30 बन्दे मारके नु कह दिया करे, लड़ाई में स्वाद नही आया।
जंगल में शेर से और रास्ते में गुर्जर से बचकर रहना चाहिए
क्यूंकि शेर सिर्फ फाड़ते और गुर्जर जिन्दा गाड़ते हैं।
किसी ने पूछ लिया, भाई गुर्जर गिरी कहा चलती हैं,
हमने कह दिया भाई जहा तू कहे वह चलदे।
विदेशी LOOK में देसी छोरा, पूरे देश में गुर्जर का टोरा,
आँख खोल के देख बावली तेरा गुर्जर यार FAMOUS होरा।

















