हनुमान जी शुभ प्रभात स्टेटस, Hanuman Ji Shayari Good Morning

- भूत-पिशाच निकट नही आवै,
महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा
आपका दिन शुभ हो - राम के लिए लंका जलाई,
शक्ति से पूरी दुनिया हिलाई,
भक्तों के दुख दूर करे जो,
वो है हनुमान हमारी छाया साई। - संकट हर ले जो हर बार,
जिसका नाम ही दे आराम,
जय श्रीराम के प्यारे सखा,
हनुमान जी हैं सबके भगवान।
- राम का हूं भक्त, मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं, मैं दुर्जनों का काल हूं।
गुड मॉर्निंग - गदा लिए हाथों में तू चला,
दुश्मनों का तू अकेला भला,
भक्ति में तेरे जो खो जाए,
उसे कभी कोई पीड़ा ना सता। - जिनके दिल में बसी है
राम कथा,वहीं तो हैं सच्चे हनुमंत सत्ता,
जो शरण में आ गया उनके,
उसका मिट जाए हर दु:ख, हर व्यथा। - शिव के अंश, राम के दुलारे,
हनुमान नाम है सबसे प्यारे,
सच्चे मन से जो जपता है,
उसके सारे संकट टल जाते हैं सारे।

- एक ही नारा दृ एक ही नाम,
जय श्री राम दृ जय श्री राम।
गुड मॉर्निंग - तू है ब्रह्मचारी, तू है महाबली,
भक्तों के तू सच्चे रखवाली,
जो भी तेरा नाम जपे,
उसके जीवन में आए खुशहाली। - तेरे नाम से शुरू हो हर सवेरा,
हर साँझ को मिले तेरा बसेरा,
भक्ति तेरी जैसे अमृत धार,
तेरे चरणों में है संसार। - राम के नाम से जो तू जुड़ गया,
पवनपुत्र बनके तू उड़ गया,
सच्चे दिल से तुझे जो पुकारे,
हर दुःख से वो मुकर गया

- जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
गुड मॉर्निंग - तेरा नाम जपे बिना चैन नहीं,
तेरी भक्ति में कोई रैन नहीं,
जो बोले जय बजरंगबली,
उसको जीवन में कोई वैर नहीं। - तेरे दर पे जो सिर झुकाए,
सारे डर खुद-ब-खुद हट जाएं,
हनुमान नाम का जो दीवाना हो,
वो हर जंग में जीत पाएं।

- हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान
आपका दिन शुभ हो - हर हनुमान भक्त की यही है पुकार,
कष्ट कटें मेरे हनुमान दयालु सरकार। - राम का दूत, भक्तों का सहारा,
हनुमान है नाम, संकट का नाश करने वाला। - सच्ची श्रद्धा हो दिल में अगर,
तो हर राह आसान करते हैं हनुमान जी मगर।

- कौन कहता है तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता है,
जो तेरे दर तक पहुँच जाए वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता है।
गुड मॉर्निंग - जो हर जन्म में साथ निभाए,
ऐसे हनुमान जी सबको भाए। - भक्ति तेरी ना हो जिसमें,
वो जीवन अधूरा लगे हमको हर दिन।

- हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सुप्रभात - तेरे नाम की जोत जलाएंगे,
संकट चाहे कोई हो, मुस्कुरा जाएंगे। - जब भी मन डर जाए कहीं,
हनुमान नाम ले लेना वहीं। - तेरी गदा से भागे अंधकार,.
तेरे चरणों में सारा संसार।

- जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।
सुप्रभात - जो तुझ पर करे विश्वास,
उसे ना छू पाए कभी कोई त्रास। - जो तुझ पर करे विश्वास,
उसे ना छू पाए कभी कोई त्रास।

- निराश मन में आशा तुम जागते हो,
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।
सुप्रभात - जय श्रीराम के प्यारे तू,
संकट मोचन हनुमान हमारे तू। - हमारा स्वाभिमान है हनुमान
जिससे कांपे पूरा ब्रह्मांड
दुनिया झुके उनके आगे
जिनके रगों में दौड़े राम का नाम

- स्वर्ग में देवता भी
उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी
का वंदन करते हैं। - किसी के आगे नहीं झुकते हम
क्योंकि साथ में खड़े हैं बजरंगबली हरदम
गदा उठी तो पर्वत हिलते हैं
जिस ओर नज़र करें, दुश्मन बिलबिलाते मिलते हैं - सीना ठोक के चलते हैं हनुमंती शेर
जो करे बुराई, उसे करते हैं ढेर
भक्ति में भी है शक्ति का तेज
हमारे बजरंगी का अलग ही क्रेज