80+ Happy Fathers Day Shayari From Daughter
Happy Fathers Day Shayari From Daughter सभी के जीवन में पिता का महत्व सबसे अधिक होता है। पिता के बिना जीवन जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पिता एक पेड़ के जड़ की तहर होता है, जो हमेशा बिना कुछ कहे अपनी डालियों की रक्षा करता है। जीवन में पिता के अतुलनीय योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है।
मुझे रख दिया छांव में
खुद जलते रहे धुप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में
हैप्पी फादर्स डे
प्यारे पापा
खुशनसीब है वो लोग जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद्द भी पूरी हो जाती है अगर पिता का साथ होता है।
मेरी पहचान आप से है पापा
अगर मैं रास्ता भटक जाऊँ,
तो मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रूरत मुझे हर कदम पर होंगी,
नहीं है कोई दूसरा आपसे बेहतर चाहने वाला।
Papa Shayari in Hindi
मेरी पहचान आप से है पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा।
Happy Father's Day
चुपके से एक दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में
Happy father's day
Dear Papa
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है।
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन "पापा " के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है..
Happy Fathers Day प्यारे पापा के प्यार भरे, सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूं विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं!
Happy Fathers Day
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता, मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का उसकी रहमत उसका है वरदान पिता.
Happy Fathers Day
Happy Father Day Shayari
हर खुशी दूँ पापा को दिल में रहता यही अरमान है,
क्यों मैं जाऊं उन्हें कहीं छोड़ के पापा के कदमों में सारा जहान है!
Happy Fathers Day
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है , पापा किसी खुदा से कम नही ...
प्यारे पापा सच्चे पापा, बच्चों के संग बच्चे पापा,
करते हैं पूरी हर इच्छा मेरे सबसे अच्छे पापा!
Happy Fathers Day
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस
इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे
Some lines for Father's Day in Hindi
निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है !
Happy Father's Day Dear Papa !
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !
Happy Father's Day Quotes From Daughter
यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ!
Happy Fathers Day मेरे प्यारे प्यारे पापा, मेरे दिल में रहते पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए सब कुछ सह जाते हैं पापा.
Happy Fathers Day पिता जमीर है पिता जागीर है,
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है.
Happy Fathers Day परेशानी कोई जो कभी मन में रहे,
जान जाते हैं पापा बिन मेरे कुछ कहे.
Happy Fathers Day