हनुमान जयंती, Happy Hanuman Jayanti Wishes 2024
Created At: 22/04/2024, 10:00:00
Updated At: 22/04/2024, 10:00:00
Happy Hanuman Jayanti Wishes May this auspicious occasion bring joy, prosperity, and success into your life. Wishing you and your loved ones a blessed Hanuman Jayanti filled with devotion and divine blessings. May Lord Hanuman's strength and wisdom inspire you to overcome all obstacles and lead a righteous path.
बह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे फिर वो तुम्हारे सब काम।
न रहेगी कोई पीड़ा बाकी ऐ मानव
करेंगे वो सब दुर्जनों का काम तमाम।।
भूत पिशाच कुछ निकट न आवे,
डर उसका कुछ बिगाड़ न पावे।
बजरंग बली का है ये आशीर्वाद,
स्वपन्न में मुझको श्रीराम बुलावे।
Happy Hanuman Jayanti Wishes
Hanuman Jayanti Status
बजरंग जिनका नाम है !
सत्संग का काम है !
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है !
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां..
सबने फेक दिया था मुझको पत्त्थर सा उछालकर
हीरे के जैसा रखा है मेरे हनुमान जी ने मुझे सम्भालकर
श्री सीताराम जय हनुमान
रख दो दया का हाथ प्रभु
हारा हू मै इस जग से प्रभु
दुनिया मे कुछ नही सिवा तेरे बाबा
हर वक़्त ये दिल रोता है प्रभु
जय हनुमान
Janam Divas Ram Bhakt Hanuman ka, Jalayi Vishal Lanka Jisne Sirf Apni Poonch Se.. Janam Divas Uss Balwan Ka, Badhai Ho Janam Divas Hanuman Ka. Hanuman Jayanti
“डरने की का बात है जब राम भक्त अपने साथ है
मिटा देंगा वो सारे अंधियारे एक पल मे
ऐसे प्रभु हनुमान का हाथ मेरे साथ है”
Hanuman Jayanti English
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाए तुम, पड़ी जब मुश्किल राम ने लक्ष्मण को बचाए तुम, आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हें बुलाते हैं, अब तो दे दो दर्शन भगवान ज्योत हम जलाते हैं ! हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां.
Sab sukh lahaye tumhari sarna, tum rakshak kaahu ko darna, aapan tej samharo aapaye, teeno lok haank te kaapen! Happy Hanuman Jayanti
माता सीता की सुधि लाये
तब से ये महावीर कहाये
हुई प्रसन्न मा जानकी
दिया अमर वरदान
तब से हनुमान हो गये महान
जय श्री राम
कौन सो काज़ कठिन जग माही
जो नहि होइ तात तुम पाही