50+ Happy Nag Panchami Wishes In Hindi
Created At: 08/08/2024, 10:30:00
Updated At: 08/08/2024, 10:30:00
Happy Nag Panchami Wishes In Hindi नाग पंचमी एक महत्वपूर्ण हिंदी त्यौहार है जिसे पूरे भारत, नेपाल और अन्य देशों में व्यापक रूप से मनाया जाता है जहाँ हिंदू अनुयायी रहते हैं। यह त्यौहार पवित्र श्रावण महीने में मनाया जाता है। इस खास दिन पर, आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को नाग पंचमी की शुभकामनाएँ देने के लिए हैप्पी नाग पंचमी इमेज, नाग पंचमी GIF, नाग पंचमी शुभकामनाएँ, संदेश और SMS के हमारे बेहतरीन संग्रह का उपयोग कर सकते हैं। आप नाग पंचमी पर अपनी प्रोफ़ाइल अपडेट करने के लिए Whatsapp और DP के लिए नाग पंचमी इमेज का उपयोग कर सकते हैं और साथ ही Whatsapp स्टेटस भी बना सकते हैं।
सावन का महीना है,
नाग पंचमी का त्यौहार है,
बाबा भोले की कृपा है सब पर,
जो जपें नाम शिव का उनका बेड़ा पार है
नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Images For नागपंचमी शुभकामनाएं
भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता, करते हैं सभी पूरी मनोकामना, होंगे सब काम पूरे आप सबके, अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!!
नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
नाग देवता करे आपकी रक्षा
पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात
सावन का आया भक्तों महीना है, नाग पंचमी का त्योहार है, जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम, उसका होता हमेशा बेड़ापार है.
नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Nag Panchami Wishes
हर-हर हो महादेव शिव का, हर पल नाम तुम्हारा जपे,
नाग-पंचमी का आया त्योहार,
शिव को करते हम नमन बारम्बार,
शिव बाबा करें बेड़ा पार.
नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गले में शिव शंभू के विराजे नाग,
अपने फन पर रखे हैं पृथ्वी को,
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग,
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम.
नाग देवता करें आपकी रक्षा, पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा, हो आपके घर में धन की बरसात.
नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना
Happy Nag Panchami.
नाग पंचमी की शुभकामनाये
देवादिपति महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन.
Nag Panchami Status
आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं,
अपने घर आंगन को फूलों से सजाएँ,
होंगे खुश महादेव हम भक्तों से,
आपको नाग-पंचमी की बधाई हो दिल से.
नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
नाग महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
उन नाग देवता को है मेरा वंदन
Happy Nag Panchami
नाग पंचमी जब आती है,
खुशिया अपार लाती है,
साँपों को दूध पिलाते है,
भगवान शिव का आशीर्वाद पाते है.
Happy Nag Panchami
Happy Nag Panchami Quotes In Hindi
Es Nag Panchami par Ishwar Ke Shubh
Aashirvad sadaiv aap par bane rahe !
Nag Panchami Mangalmay Ho !!!!!
Shivji Ke gale Me sawar, Apne Fan Par Lekar Prithvi ko liya Hai Taar. Aise Nag Devata Ko
Hamara Koti Koti Pranam! Happy Nag Panchami
इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आर्शीवाद सदैव बना रहे,
जन-जन के जीवन में खुशियों का आवागमन सदैव लगा रहे.
हैप्पी नागपंचमी
नाग देवता करे आपकी रक्षा
पिलाये दूध उन्हें मीठा मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात|
Shiv ke sakti swaroopa, Sab loko me vyapt, Tino lok me mil jate he tumhare darshnarth!
Happy Nag Panchami
Har har Mahadev,
Aapko aur aapke pariwar ko Nag Panchami ke
is shubh tyohar par bahut bahut shubhkamnaayein.