50+ Happy Sawan Somwar Wishes In Hindi
Created At: 20/07/2024, 10:00:00
Updated At: 20/07/2024, 10:00:00
Happy Sawan Somwar Wishes In Hindi सावन माह का सनातन धर्म का विशेष महत्व है। भारतवर्ष में इस माह को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह महीना भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद खास होता है। मान्यता है कि, इस महीने आदिदेव महादेव की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती है तथा जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण होता है
हेसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवाय
सावन के सोमवार की बधाई
शिव की महिमा अपरंपार, शिव करते सबका उद्धार, उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे, और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें, ओम नम: शिवाय! श्रावण मास की शुभकामनाएं
ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास, ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार, ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत, बोलो ओम नम: शिवाय. श्रावण मास की शुभकामनाएं
Sawan Somwar Quotes in Hindi
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन के सोमवार की बधाई
Shiv ki shakti, Bhole ki bhakti, khushiyo ki bahar de,
Mahadev ki kripa se aapko zindgi ke har kadam
par safalta mile. Happy Month of Sawan!
Besan ki roti, Nemu ka achaar, Doston ki khushi,
Apnon ka pyar, Sawan ki rain, Kisi ka intezar,
Mubark ho aapko, Shiv Saavan Somvaar!
Sawan Somawar Wishes Images
नई दिशाएं, नए रास्ते! मिल जाते हैं यूं ही अक्सर! लेकिन जब तक हृदय में न हो आप! कुछ भी नहीं तब तक बिन भोलेनाथ! जय भोले नाथ ! श्रावण मास की शुभकामनाएं
शिव की महिमा होती है अपरंपार, जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार ! चले आओ जुड़ें बैठे शिव के चरणों में, मिलकर बांट लें हम भोले का यह प्यार ! सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
हारे हो अगर तुम दुनियादारी
तो आ जाओ भोले के द्वार
सोई किस्मत जागेगी
हो जाएगा तुम्हारा कल्याण !
सावन की हार्दिक बधाई आपको !
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं !
सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।
सावन के सोमवार की बधाई
Shiva Quotes in Hindi
छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
सावन के सोमवार की बधाई
नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता, इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब, नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ, अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ, हर हर महादेव शिव शम्भु. श्रावण मास की शुभकामनाएं
शिव की शक्ति, भोले की भक्ति, खुशियों की बहार दे, महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले. श्रावण मास की शुभकामनाएं
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है..
सावन के दूसरे सोमवार व श्रावण मास की शुभकामनाएं
Sawan First Somwar Wishes
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव
का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
सावन मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
करता करे न कर सके, शिव करे सो होय, तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोई !
हेसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि
साथ मेरे डमरूवाला है|
ॐ नमः शिवाय
भगवान शिव की महिमा निराली है। जो कोई दिल से उनकी पूजा और भक्ति करता है भगवान उसकी मनचाही मुराद पूरी करते हैं।