25+ Happy Ganesh Chaturthi Shayari,
Created At: 06/09/2024, 07:30:00
Updated At: 06/09/2024, 07:30:00
उत्सवों से परे, गणेश चतुर्थी हमें नई शुरुआत करने, बाधाओं को दूर करने और अपने जीवन में सकारात्मकता को बढ़ावा देने की याद दिलाती है। यह परिवार और दोस्तों के साथ संबंधों को मजबूत करने, पिछली शिकायतों को माफ करने और समृद्ध भविष्य के लिए भगवान गणेश का दिव्य आशीर्वाद लेने का समय है। जैसा कि हम गणेश चतुर्थी मनाते हैं, आइए हम इस त्योहार की खुशी में डूब जाएं और इसके साथ आने वाली सार्थक इच्छाओं और आशीर्वाद को अपनाएं। भगवान गणेश हम पर अपनी दिव्य कृपा बरसाएं और हमें खुशी, सफलता और आध्यात्मिक विकास की ओर ले जाएं।
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आँखें खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं
Lord Ganesha Blessing Shayari
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी के पवन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण।।
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganpati Bappa Morya Shayari
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
Ganesh Chaturthi Shayari
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं
Ganpati Bappa Morya
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो..
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,
जो भी दिल से जाए गणपति के द्वार हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रह
गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो;
खुशियों का हो बसेरा; करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो!
गणेश चतुर्थी की शुभकामना
गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो,
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।
Ganpati Bappa Aagman Shayari
धरती पर बारिश की बूँदें बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।।