40+ Jagannath Rath Yatra Wishes In Hindi
Created At: 20/06/2024, 17:07:00
Updated At: 20/06/2024, 17:07:00
Jagannath Rath Yatra Wishes In Hindi हिन्दू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली जाती है। इस वर्ष रथ यात्रा आज यानी 7 जुलाई 2024 के दिन मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण करते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान जगन्नाथ जी की उपासना अथवा रथ यात्रा के दर्शन करने से जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है। ऐसे में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर अपने संगे संबंधियों के साथ कुछ खास शुभकामना संदेश साझा करें।
जय जगन्नाथ जिसका नाम है पूरी जिसकी धाम है ऐसे भगवान को, हम सब का परिणाम है, शुभ और मंगलमय हो. भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं.
हे भगवान, जगन्नाथ थाम लेना भक्तों का हाथ
कृपा करना कि सब चले आपके साथ-साथ
Happy Jagannath Rath Yatra !
जगन्नाथ रथ यात्रा की पावन पर्व पर
आपके ऊपर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी
की कृपा आप सभी पर बनी रहें
रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं !
जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ
वो जग के मालिक जग के नाथ
फैलाकर आज अपने दोनों हाथ
आए अपनाने हमें स्वयं जगन्नाथ !
Happy Jagannath Rath Yatra !
रथ की रस्सी को तो थामेंगेहमारे ये दोनों हाथ
हमारे जीवन की रस्सी को
थामे भगवान जगन्नाथ !
रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं !
Jagannath Quotes In Hindi
इस बार घर रहकर करो दिल से पुकार
सारे कष्ट हर लेंगे जगन्नाथ बाबा अपरंपार
खत्म हो! यह बीमारी, हो सबकी सुखी विचार
क्योंकि हमारे जगन्नाथ बाबा की हरदम
जय जयकार जय जयकार जय जयकार
चंदन की खुशबू, रेशम का हार
भादों की सुगंध, बारिश की फुहार
मुबारक हो आपको भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा !
Happy Jagannath Rath Yatra !
धर्म की खुशबू, सोने का हार
दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार,
मिलता है सबको भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !
Rath Yatra Wishes In Hindi
जय जगन्नाथ जिसका नाम है
पुरी जिसका धाम है
ऐसा भगवान को हम सब का प्रमाण है !
जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !
हे प्रभु जगन्नाथ थाम मेरा हाथ
अपने रथ में ले चल मुझे साथ
लुभाए न मुझको अब कोई
मेरा तो बस अब एक ही स्वार्थ
जगन्नाथ ! जगन्नाथ ! जगन्नाथ !
Happy Rath Yatra Shayari
हे भगवान जगन्नाथ थाम लेना मेरा हाथ कृपया करना कि मैं भी चलूंगा आपके रथ के साथ. भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय जगन्ना जय जगन्नाथ,
सब के सिर पर तेरा हाथ
संग संग सदा नाथ का साथ,
कैसे कोई हो सकता है अनाथ !
रथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं !
धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी
मैं बनूं हमेशा पार्थ !!
भगवान जगन्नाथ पूरी करें आपकी मुराद !
जगन्नाथ रथ यात्रा की बधाई !