Latest Hanuman Ji Shayari, Hanuman Status
Hanuman Ji Shayari Hindi
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
Best Hanuman Ji Shayari Images

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
Hanuman Status

हनुमान है नाम महान
हनुमान करे बेडा पार
जो जपता हैं नाम हनुमान
होते सब दिन एक समान

प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी