आंखो को अक्सर वही चीज़ पसंद आती है, जिसका मिलना मुश्किल हो
दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना, याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं
छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है जबकि बड़ी सोच समाधान को
जब जरुरत के समय काम आने वाला, अपना ही पैसा बदल जाता है… तो अपनों की बात करें ।
हमारी तबियत भी न जान सके हमे बेहाल देखकर, और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देखकर।
तेरी वफा के तकाजे बदल गये वरना, मुझे तो आज भी तुझसे अजीज कोई नहीं।
कभी इन चांदनी रातो में तुझेे देखा करता था.. अब इन चांदनी रातो में तुझेे ढूंढा करता हु।
सारा वक्त औरो में बाँट देते हो..!! हम नहीं लगते क्या कुछ आपके!