खुल चुका है नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का, इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का...
आसमान में महाकाल हैं, जलने के बाद सब कंकाल हैं,उज्जैन की भस्म आरती में त्रिकाल हैं,तभी तो मेरे हर काल...
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं,गले में मूँड माला, साँपों का डेरा सजाया करते हैं,हम भक्त हैं उनके जो...
हरे भरे पेड़ पर सूखी डाली नही होतीजो कोई महाकाल केचरणों में जा के नमन करेउसकी झोली कभी खाली नही...
चरसी मैं छोरा, मेरे हाथ में चिल्लम,ऊपर तै यो छोरी तेरा रूप जुल्म,छोड़ दे तू VODKA और छोड़ दे तू...
तैरना हैं तो समंदर में तैरो,नदी नालों में क्या रखा हैं।प्यार करना हैं तो महाकाल से करोइन बेवफाओ में क्या...
नजर पड़ी महाकाल की मुझ पेतब जाके ये संसार मिला।बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी हैं हम,जो महाकाल का प्यार मिला।
इश्क में पागल छोरे छोरियाँ,वेलेन्टाईन डे के गुलाब बिन रहे हैंहम तो बाबा महाकाल के दिवाने हैं,शिवरात्री के दिन गिन...
फुरसत नहीं हैं इंसान को,घर से महाकाल के मंदिर तक जाने कीऔर ख्वाहिश रखते हैं,शमशान से सीधा स्वर्ग जाने की।।
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफऐसी कोई बात नही,तेरी भक्ती से ही पहचान हैं,मेरी वरना मेरी कोई औकात नही।