50+ Mahesh Navami Wishes In Hindi
Created At: 12/06/2024, 10:00:00
Updated At: 12/06/2024, 10:00:00
Mahesh Navami Wishes In Hindi महेश नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं, माहेश्वरी समाज के लिए यह दिन बहुत धार्मिक महत्व का होता है। इस उत्सव की तैयारी क़रीब तीन दिन पूर्व ही शुरू हो जाती है, 'जय महेश' के जयकारों की गूंज के साथ चल समारोह निकाले जाते हैं। इस दिन भगवान शंकर और पार्वती की विशेष आराधना की जाती है। समस्त माहेश्वरी समाज इस दिन भगवान शंकर और पार्वती के प्रति पूर्ण भक्ति और आस्था प्रगट करता है।
मैंने अपनी आस तुम पर छोड़ दी है मेरे महादेव
अब तुम ही तय करो
मेरे आगे जाने का रास्ता..!!
महेश नवमी की शुभकामनाएं
आंखों का पानी और दिल की कहानी
सिर्फ खास शख्स के लिए होती है
और मेरे वह खास शख्स आप हो महादेव..!!
महेश नवमी की शुभकामनाएं
सिर्फ हाथ जोड़ने से ही दुख दूर कर देते हो
सच कहा किसी ने तुमसे
बड़ा कोई दानी नहीं..!!
महेश नवमी की शुभकामनाएं
कहने को तो बहुत से है महादेव इस दुनिया में
लेकिन जब मन उदास हो
तो कोई पूछने वाला नहीं है..!!
महेश नवमी की शुभकामनाएं
Mahesh Navami Status in Hindi
हर विपदा से लड़ने का हुनर जानते हैं
क्योंकि हम किसी और को नहीं
सिर्फ महादेव को मानते हैं..!!
महेश नवमी की शुभकामनाएं
Mahesh Navmi Status
महेश नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
शव हूं मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं,
मैं हूं शिव का दास...
महेश नवमी की शुभकामनाएं
मगन रहो नित भजन में जपो भोले नाम की माला
जपते जपते मिल जाएगा भोले डमरू वाला..!!
महेश नवमी की शुभकामनाएं
Best Mahesh Navami Hindi Status Wishes
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सबका पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है...
महेश नवमी की शुभकामनाएं
भगवान शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.
महेश नवमी की शुभकामनाएं
मेरे महादेव आपके बिना मैं शून्य हूं,
आप साथ हो महाकाल तो मैं अनंत हूं,
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल...
महेश नवमी की शुभकामनाएं
Mahesh Navami Hindi Status
किस्मत में क्या लिखा है यह कौन जानता है
लेकिन उसकी किस्मत जरूर बदलती है
जो महादेव को मानता है..!!
महेश नवमी की शुभकामनाएं
कर लो घमंड दिखा लो तेवर पैसों का
मेरे महादेव जानते हैं क्या करना है
तुम जैसों का..!!
महेश नवमी की शुभकामनाएं
भोले बाबा आपसे जो प्यार है कभी
किसी ने ना था आपने तो मेरी कमियों को
नजरंदाज करके मुझे गले लगाया है..!!
महेश नवमी की शुभकामनाएं
जो भी भक्त इनकी चरण में
आकर बम बम भोले गाते हैं
बाबा महादेव स्वयं उनके दुख मिटाते हैं..
महेश नवमी की शुभकामनाएं