Miss U Papa Status एक पिता को खोने का मतलब अक्सर एक रक्षक, एक मार्गदर्शक हाथ, एक सबसे अच्छा दोस्त और एक महानायक को खोना होता है। अपनी ज़िंदगी में पापा का महत्त्व उनके चले जाने के बाद ही होता है। ज़िंदगी के कितने ही अच्छे पल आते हैं, जो आप उनके साथ शेयर करना चाहते हैं लेकिन चाह कर भी अपनी यह तमन्ना पूरी नहीं कर सकते। दुःख होता है, जब पिता का हाथ सिर पर से उठ जाता है। दुःख होता है, जब आपके लिए उनके द्वारा देखे सपने पूरे होते हैं लेकिन उनकी खुशियां मानाने के लिए पिता ही नहीं होते हैं। इन heart touching miss u papa status in hindi after death मिस यू पापा स्टेटस के ज़रिए आप अपने पिता को याद कर सकते हैं।
80+ Miss U Papa Status
न जाने तुम कहां चले गए पापा,
इस दुनिया की भीड़ में मुझे अकेला कर गए पापा,
अब किस की शहजादी कहलाऊंगी,
तुम्हारे बिना न जाने कैसे जी पाऊंगी।
धूप क्या होती है इसका एहसास हो रहा है आज,
सिर पर छांव करने वाले वो हाथ जो आज नहीं।
बाबा मिस यू!
मुश्किलों में भी खुश रहने का तरीका सिखाते थे पापा,
खुद से भी ज्यादा मुझे चाहते थे पापा।
अपनी हाथों की हरेक लकीर से इश्क है मुझे,
बाबा ने इन्हीं उंगलियों को थाम कर चलना जो सिखाया था।
हम तो बस अपनी खुशियों पर खुश होते थे,
और एक मेरे बाबा थे,
जो हमें खिलखिलाता देख अपने सारे गम भूल जाते थे।
मेरे लिए हर पल खुशियों की दुआ मांगा करते थे बाबा,
मुझे दुखी देखकर मायूस हो जाते थे बाबा।
Miss You Papa After Death
आपकी डांट में भी प्यार था,
आपका प्यार ही मेरा संसार था,
अब तो बस बीते लम्हे याद करती हूं,
कैसे बताऊं पापा आपको कितना मिस करती हूं।
बाबा आप तो चले गए, पर मुझे तन्हा कर गए,
सब बहारें साथ ले गए, मेरी जिंदगी बेरंग कर गए,
आपको आज भी ढूंढती है निगाहें सभी के बीच,
कभी न भर सकने वाला खालीपन छोड़ गए।
बाबा, आप देख रहे हैं न,
आपकी ये छोटी सी गुड़िया अब बड़ी हो गई है,
गम में भी कैसे मुस्कुराते हैं, वो भी सीख गई है।
कहते हैं ये दुनिया सिर्फ रुपयों के दम पर चलती है,
एक वो थे जो सिर्फ मेरे लिए कमाए जा रहे थे।
बाबा, आई मिस यू!
Miss U Papa Quotes

पिता की मौजूदगी उस सूरज के समान होती है,
जो गर्म तो होता है, लेकिन कभी अंधेरा नहीं होने देता।
बाबा, गले तो आज भी बहुत से लोग लगाते हैं मुझे,
पर आपकी जैसी गर्मजोशी किसी में नहीं।
पापा, आप मेरे सुपरहीरो थे और मुझे गर्व है कि मैं आपकी बेटी हूं।
अगर एक बार मुझे समय का पहिया घुमाने का मौका मिल जाता,
अपने पापा के साथ बिताए लम्हों को कैद कर लेता,
हर रोज सुबह उठता और उन्हें बताता कि उनके बिना जी नहीं सकता।
डियर डैड, आपकी यादें मेरी धड़कनें बन गई हैं,
मैं हर वक्त जिंदा रहने के लिए आपको याद करता हूं।
दुनिया के लिए मैं बहुत बड़ी और समझदार हो गई हूं,
पर सच कहूं तो आज भी बाबा आपको पागलों की तरह याद करती हूं।
‘आई मिस यू’ शब्द का एहसास मुझे कभी न हुआ,
जब तक मेरे बाबा का हाथ मेरे हाथ पर था।
Miss U Papa Message
पापा आपकी बहुत याद आती है बस एक बार लौट आओ,
थक गया हूं बहुत, गोद में रखकर सिर को सहलाओ।
जिंदगी तो बस कट रही है बाबा,
आपके बिना जीना कभी सीखा जो नहीं।
बाबा, आपकी कही हर बात मुझे आज भी याद है,
आपकी हरेक याद से जुड़े मेरे जज्बात हैं।
जिंदगी में अब किसे अपना कहें कोई बचा ही नहीं,
जो था अपना और सबसे अजीज वो अब रहा नहीं।
मिस यू पापा!
प्यार तो आज भी हम आपसे बेशुमार करते हैं पापा,
बस जताने के लिए अब आप मौजूद नहीं।
Miss U Papa Images
आपकी कमी खलती है हर वक्त,
ये खालीपन भी खूब तड़पाता है,
आपकी यादों के सहारे,
बस यूं ही वक्त गुजरता जाता है।
मेरी खामोशी को भी समझ जाते थे बाबा,
हारने पर भी जीत की हिम्मत देते थे बाबा।
आज भी आपके नाम से सब जानते हैं मुझे बाबा,
इससे बड़े सम्मान व शोहरत की बात मेरे लिए क्या होगी।
मेरी और कोई ख्वाहिश नहीं, बस इतना चाहता हूं कि मेरे पिता को पता चल जाए कि उनका नालायक बेटा अब समझदार और लायक हो गया है।
पापा आप मेरा सहारा थे,
मेरी मंजिल का किनारा थे,
अब मैं अकेला हो गया हूं,
आप मेरे एक अच्छे साथी थे।
इतनी जल्दी चले जाओगे ये सोचा नहीं था,
आपसे दूर होने के लिए मैं तैयार नहीं था,
आपकी बातें मुझे अब जीवन का ज्ञान देती हैं,
मुझे माफ करना तब मैं आपकी बातें नहीं सुनता था।
आपने जीवन का जरूरी ज्ञान दिया,
हमेशा मेरे फैसलों का सम्मान किया,
कभी मुसीबत में अकेला नहीं छोड़ा,
जीवन के हर मोड़ पर मेरा साथ दिया,
फिर क्यों अब हमेशा के लिए हाथ छुड़ा लिया।
मिस यू पापा कोट्स
आपके जैसा कोई प्यार नहीं करेगा,
आप जैसा मेरे लिए कोई नहीं लडे़गा,
जब आप थे तब मैं बहुत खुश थी,
आपके बिना ये जीवन खुशी से नहीं कटेगा।
पिता का प्यार मेरे साथ है,
न होकर भी पिता मेरे पास है,
आपके होने का मुझे एहसास है,
तभी तो जिंदगी खुशहाल है।