Miss You Shayari In Hindi
Created At: 28/06/2023, 04:37:00
Updated At: 28/06/2023, 04:37:00
अंदाज ऎ प्यार तुम्हारी एक अदा, दूर हो हमसे तुम्हारी खता है। दिल में
बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी, जिसके नीचे “आई मिस यू” लिखा है।
Tumhara Yaad Aana Bhi
Kamal Hotha Hai
Kabhi Dekhna Aakr Mera
Kya Haal Hotha Hai.
Badi ajeeb hoti hai Yaadein bhi,
kabhi hasa deti hai Kabhi rula deti hai.
Hamare Pass To Sirf Teri
Yaadein Hai,
Zindagi To Usey Mubarak Ho
Jiske Pass Tu Hai.
Kabhi Kabhi Porani Batien
Yaad Kar Ke Hasna Bhi
Aik Udasi Hai!
JAB KHAMOSH AANKHO SE BAAT HOTI HAI.
AISE HI MOHABBAT KI SHURWAT HOTI HAI.
TUMHARE HI KHYALO MEIN KHOYA REHTA HAI.
PATA NAHI KAB DIN KAB RAAT HOTI HAI.
I Miss You
कभी हकीकत में भी बढ़ाया करो ताल्लुक हमसे,
अब ख्वाबों की मुलाकातों से तसल्ली नहीं होती.
जब भी मैं तुमसे दूर होता हूं,
मुस्कुराते हुए तुमसे पुराने मैसेज और चिट्ठियां
दोबारा पढ़ता है! हाँ! तुमसे इतना प्यार करता हूं मैं.
उस #वक्त #याद तो बहुत आई होगी उसको मेरी
जब उसके हाथ मे किसी #गैर का हाथ था
#miss_u
उस वक्त मै तो बिल्कुल #अकेला था
लेकिन उसको तो किसी न किसी का #साथ था
*जिदंगी कभी रूकती नही किसी के बिना....*
*पर फिर भी वो चलती नही अपने किसी खास के बिना....!!*
*जिदंगी कभी रूकती नही किसी के बिना....*
*पर फिर भी वो चलती नही अपने किसी खास के बिना....!!*
सामने रखकर
पुराना कैलेंडर
तेरे साथ गुज़रे
लम्हें ढूंढ रहे हैं
Tum To Mere Jindgi Ke - Hindi Miss You Shayari
तुम तो मेरे ज़िंदगी के बाग़ हो...
तुम तो मेरी राह के चिराग़ हो...
मेरे लिये आसमाँ हो तुम...
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
Miss you my love
Mohbbat Meri Bhi Bahut - HIndi Miss You Shayari, Yaad Shayari
Mohbbat Meri bhi bahut asar karti he,
Yaad aayege bhooot Zara bhul ke to Dekho.
Aai Thi Wo Ese Ki - Dard Shayari, Hindi Sad Shayari
आई थी वो ऐसे कि, दिल में समा कर चली गई,
सो रहा था चैन से मैं, कि वो जगा कर चली गई ...
वो इक पल भी न ठहरी मेरे गरीबखाने पर,
दिखा के बस झलक अपनी, जी दुखा कर चली गई ...
न आया समझ कि ये हक़ीक़त है या सपना,
मन में अजीब सी, हलचल मचा कर चली गई ...
आई थी कुछ कहने, पर ना कह सकी शायद,
बस दिल की बातें, दिल में छुपा कर चली गई ...
उससे मिलने से पहले भी तो, मैं बड़ा कन्फ्यूज था,
वो बेमतलब ही ढेर सारी, उलझनें बढ़ा कर चली गई॥