मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में 2024, Best Motivational Suvichar in Hindi

सुविचार प्रेरक विचार हैं जो लोगों को उनके दैनिक जीवन में मार्गदर्शन और प्रेरित करने के लिए हैं। वे भगवद गीता, रामायण, महाभारत, उपनिषद और साहित्य के अन्य प्रेरणादायक कार्यों सहित हिंदू और जैन धार्मिक ग्रंथों से प्राप्त हुए हैं। ये उद्धरण नैतिकता और कर्तव्य के आधार पर जीवन जीने के महत्व, सभी जीवित प्राणियों के साथ हमारी समानता को पहचानने, हमारे आसपास की दुनिया का सम्मान करने और आंतरिक शांति के लिए प्रयास करने जैसे विचारों को व्यक्त करते हैं।

मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में 2024, Best Motivational Suvichar in Hindi

जीवन में इतनी तेजी से
आगे दौडो की लोगो के
बुराई के आपके पैरो
में आकर टूट जाए !

See also:
Shayari For Girlfriend Boyfriend
April Fools Day Wishes
सुप्रभात सुविचार
Hanuman Ji Shayari
सर्वश्रेष्ठ सुविचार

कमजोर तब रुकते है जब वो थक जाते है,
और विजेता तब रुकते हौ,
जब वो जीत जाते है..

किताबे और मां – बाप की बाते,
जिंदगी में कभी धोका नही देती…

समय, सेहत, संबन्ध
इन तीनो पर अधिकतं खुदरा
मूल्य नही लिखा होता, लेकिन
जब हम इन्हे खो देते है,
तब इनके मूल्य का अहसास होता
है….!

सुविचार
अगर जीवन सफलता प्राप्त करनी
है, तो मेहनत पर विश्र्वाश करे
किस्मत की आजमाईश तो जुए
में होती है..

समय और समझ
दोनो एक साथ बस किस्मत
वालो को ही मिलते है क्योकि
अक्सर समय पर समझ नही आती
और समझ आने पर समय
निकल जाता है..

एक मिनट में कभी जिंदगी नही
बदलती है लेकिन एक मिनट
में सोच कर लिया गया फैसला
आपकी पूरी जिदगी बदल सकता
है…

अकेले हो तो
विचारो पर काबू रखो
और सबके साथ हो
तो जुबान पर काबू रखो..

हार उसकी होती है जो
शिकायत हर बार करता है
जीत जाता है वो
जो कोशिश बार बार
करता है !

सुविचार
लगातार पवित्र करते रहे
बुरे संस्कारो को दबाने के लिए
एक मात्र समाधान यही है !

पूरी दुनिया जीत सकते है
संस्कार से और
जीता हुआ भी हार जाते है
अ‍ॅहकार से …!!

भूल और भगवान
मानो तो ही दिखेंगे !

जब थक जाओ तो आराम
कर लो पर कभी हार मत मानो…
गुड मांर्निग..

माली पौधौ में पानी प्रतिदिन देता है,
लेकिन फल सिर्फ मौसम मे ही आते है,
इसलिए जीवन में धौर्य रखे हर काम
अपने समय पर ही होगा..