
- तुमसे पहले भी
रातें हमारी बीतती थी
बिना नींद के ही आने से
इन आंखों को अब
जागने का एक मतलब मिल गया - यू खाली पलकें झुका देने से नींद नहीं आती,
सोते वही लोग है, जिनके पास किसी की याद नहीं होती…. - ख़्वाबों में अब वो पहले जैसा सुकून नही
क्योंकि अब ख़्वाब भी अधूरे होते है..!!! - तुम्हारे ख्वाबों को गिरवी रखके
तकिये से रोज़ रात थोड़ी नींद उधार लेता हूँ !!!

- लगता है मेरी नींद का किसी पराये के साथ चक्कर चल रहा है
सारी सारी रात गायब रहती है.. ।। - कोई हमसे भी मोहब्बत कर ले सुना है
आशिकी में इंसान की नींद उड़ जाती है..!!! - जरूरतों को किनारें कर ख्वाहिशों
के पीछे भागते है
दिन का सुकून तो गंवाया था अब रातों
में भी जागते है !! - जो चैन से सोते है उन्ही का चैन खोता है
दिन भर मेहनत करने वाला ही चैन से सोता है !!

- तुमसे पहले भी रातें हमारी बीतती थी बिना नींद के ही आने से इन आंखों को अब जागने का एक मतलब मिल गया
- चलो नींद के दफ्तर में हाज़िरी लगा आते हैं,
वो सपनो में आये तो ओवर टाइम भी कर लेंगे…। - पूरे दिन में एक वक्त सुकून भरा होता है
वो वक्त सिर्फ तब होता है
जब मैं नींद में होता है.!! - नींद में भी सिर्फ
आपके ही ख्याल देखते है
हम तो चांद तारों में भी
सिर्फ आपको ही ढूंढते है.!!

- नींद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है,
जो सोने नही देता - उनको नींद ना आए
तो बेचैन हो जाती हूं मैं
एक ये ही तो जरिया है
उनसे मुलाकात का..! - ऐसा नही है कि तेरी
यादे मैं करवटे बदलता हूं
नीदे शर्मीली है जरा
बिस्तर से बाते करता हूं..!

- ख़्वाब
आंखों से गए
नींद रातों से गई
वो गयी तो ऐसा लगा जिंदगी
हाथों से गई - करीब आ के भी मेरी ना हुई
कोई अपना ले गया मेरी नींद को..! - नींद के समंदर में
ख्वाबो का जहाज है
मौन बहे चला जाता है
बिन किए कोई आवाज है..!

- कितने आँसू
एक साथ आंखों में आ जाते है,
नींद उड़ जाती है तब
जब उनका ख्याल आ जाता हैं - नींद चुराने वाले पूछते है सोते क्यों नही
जिन्हे देख कर जागते है वो अब ख़्वाबों में भी नही..!!! - लगता है रात को
भी बाते है अल्फाज मेरे
तभी तो वह नींद को
गुमराह करती है मेरे..!

- आज न नींद आई न ख्वाब
आए
तुम जो ख्यालो मे बेहिसाब
आए - तेरी याद नींदे आने नहीं देती
तेरी फिक्र जान जाने नहीं देती
सब सो रहे होते है इस वक़त
और हम लगाते है बेवजह गश्त !! - इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई !!

- तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी..
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं..!! - मैं तेरे नाम का एक सपना हूँ और तू
तू मेरे हिस्से की नींद है
जो मुझसे दूर बहुत दूर रहती है !! - नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यूँ नहीं
इतनी ही फ़िक्र है तो फिर हमारे
होते क्यूँ नही !! - नींद यु ही नसीब नहीं होती
दिन भर काम करना पड़ता है
रातों को सोने के लिए !!
- तुम्हारे ख्वाबों को गिरवी रखके…
तकिये से रोज़ रात थोड़ी नींद उधार लेता हूँ.. - जाने कितनी रातो की नींदे ले गया वो…
जो पल भर मोहब्बत जताने आया था… - जागते रहने से ज्यादा मुझे नींद प्यारी हैं
क्योकि हकीकत में न सही पर सपनों
में तो वो हमारी हैं !! - ख्वाहिश चाहत से बढ़ गई
तू इबादत हो गई हैं
मेरी नींदों को भी तेरे सपनों की
आदत हो गई हैं !!

















