इंसान की अकड़ तो वाजिब है जनाब…
पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता है…!!!
सब कुछ नहीं होता पैसा बात तो सही है,
मगर इंसान को बिकते हुए देखा है चंद कुछ रुपयों के लिए!
पैसा इंसान को ऊपर ले जाता है,
पर इंसान पैसा ऊपर नहीं ले जा सकता है!
जब पढ़ने नहीं दिया हमें इस जमाने ने,
तो लगा दी पूरी ताकत अपनी हमने पैसा कमाने में!
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता है,
तो वह भूल जाता है कि वह कौन है,
लेकिन जब उसके पास पैसा नहीं होता
तो दुनिया भूल जाती है कि वह कौन है!
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए!
जब जेब में रुपए हो तो,
दुनिया आपको औकात दिखाती है और जब जेब में रुपए न हो तो,
दुनिया अपनी औकात दिखाती है!
पैसा बिस्तर दे सकता है पर नींद नहीं,
पैसा भोजन दे सकता है पर भूख नहीं,
पैसा अच्छे कपड़े दे सकता है पर सुंदरता नहीं,
पैसा ऐसो आराम के साधन दे सकता है सुकून नहीं!
दरवाजे बड़े करवाने हैं,
मुझे अपने आशियाने के!!
क्योंकि कुछ दोस्तों का
कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाके…