Panch Parvon Ki Jyotirmayi Badhaiyaan
Created At: 23/10/2022, 05:09:00
Updated At: 23/10/2022, 05:09:00
पंच पर्वों की ज्योतिर्मयी बधाइयां
धन तेरस -धन कुबेर आरोग्यम का वरदान करें,
रूप चतुर्दशी- पीड़ा हर, मन विकार को स्वच्छ करें,
दीपावली- अंधकार मयी कुत्सित जीवन का तम हरें,
गोवर्धन- गौ संवर्धन, पशु पालन, प्रकृति का संरक्षण करें,
भाई दूज- स्नेही, पावन रिश्तों में, अमरता प्रदान करें,
नन्हा सा दीपक आलोकित हो, जीवन के हर ग्रहण हरें