Psychology Shayari Image, Psychology Status For Whatsapp
सबका अलग-अलग मन, मनोविज्ञान,
सोच, समझ, विचार और नजरिया होता है,
किसी का जीवन समुंदर की तरह खारा
तो किसी का जीवन मीठा दरिया होता है
जिंदगी जब तुमसे नाराज होगी
तभी नए सफर की आगाज होगी।

परस्नातक हो तुम मनोविज्ञान से,
तुमने पढ़ाई की होगी दिलों जान से,
फिर तुम क्यों नहीं समझ पाई
मेरे दिल की बात को अपने ज्ञान से
मनोविज्ञान इंसान के अंदर चहुँमुखी प्रतिभा
का विकास करता है. यह अलग बात है कि
मनोविज्ञान के छात्र अपने ही मन की बात
नहीं समझ पाते है

नवजात शिशु बोलता नहीं है,
फिर माँ उसके मन की बात जान लेती है,
ना जाने कौन से मनोविज्ञान को
माँ समझ लेती है पढ़ लेती है
बच्चों के मन में उठते है कई सवाल,
जब घर में माँ-बाप करते है बवाल,
कुछ घंटों में झगड़ा हो जाता है समाप्त
कोई कुछ भी समझा ले मगर बच्चो के
सवाल का मिलता नहीं है कोई जवाब