Ramadan Mubarak Status For Whatsapp, Ramadan Mubarak Shayari
Created At: 21/03/2023, 11:30:00
Updated At: 21/03/2023, 11:30:00
Wishing you a blessed Ramadan! May this holy month bring peace, joy, and blessings to you and your family!
Ramadan Mubarak Status For Whatsapp, Ramadan Mubarak Shayari
रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी रमज़ान की दिली मुबारकबाद
रमजान लेकर आया है,
दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज़,
दिल से अल्लाह को याद करो,
और पढ़ते रहिए नमाज़,
रमज़ान की दिली मुबारकबाद
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं रमजान मुबारक!
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों
रमजान मुबारक!
ऐ चांद उनको मेरा पैग़ाम कहना
खुशी का दिन और हसी की हर शाम कहना
जब वो देखें बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमज़ान कहना
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
मुबारक हो रमज़ान
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
मुबारक हो रमज़ान
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारो तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो तुम्हें रमज़ान
हम आपके दिल में रहते है
इसलिए हर दर्द सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले
हैप्पी रमज़ान मुबारक कहते हैं
आसमां पे नया चाँद है आया
सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही है दुआओं की सवारी
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमज़ान
रात को नया चाँद मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आप सब को हमारी तरफ से
रमज़ान मुबारक
कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है
प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है
हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है
रमज़ान की हार्दिक बधाई
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना
रमज़ान मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे
कोई हमारी तरह कहे तो बताना
चाँद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा
हर नमाज़ हो कबूल आपकी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक