40+ Sad Raksha Bandhan Messages
Raksha Bandhan is all about celebrating this bond. It is a symbolism of the unique and special relationship shared by the two. This day has been rightly recognized to have a good time and focus on this beautiful bond. It serves as a symbol of their love, togetherness, and confidence in each other.
साथ पले और साथ बढ़े हम,
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार किया दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार आसमान पर सितारे हैं जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी….
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
Missing You Lines For Rakhi
राखी का है यह शुभ त्यौहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,
भाई – बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत खूब,
बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट |
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
थोड़ा प्यार थोड़ी तकरार करता अनोखा रिश्ता है भाई बहन का
वो भाई ही होता है, जो एक पिता की
तरह, आपका ख्याल रखता है, और एक अच्छे दोस्त की तरह, हमेशा आपके साथ होता है |
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है
Raksha Bandhan Sad Messages
बहन का प्यार एक सफेद रोशनी है,
जिसमें हमारे बचपन की किलकारियां
एक संगीत बनकर गूंजती है |
Dear Brother No Matter Where You Are !
I Want You To Know You’re Special To Me And Will Always Be Close To My Heart
Miss You Brother & Happy Raksha Bandhan

Teri Meri Banti Nahi Magar
Tere Bina Meri Chalti Bhi Nhi
Miss You Sister
Happy Rakhi
रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है
Happy Raksha Bandhan
Sad Raksha Bandhan Status
राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो
Happy Raksha Bandhan
Dear Bhaiya,
Thank You For Sitting By My Side
When Dad Scolded Me For Low Scores
– Your Little Sis

Thoda Pyar Thoda Takraar
Bolo Kaha Milega Aisa
Bhai Behan Ka Pyar
Happy Raksha Bandhan
Missing You On This Rakhi Bhaiya
Sending You The Bond Of Love
Happy Raksha Bandhan
नीले पीले धागों से रंग जीवन के रंग डाले जिनकी होती है बहना वो भाई किस्मत वाले
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।