संकष्टी चतुर्थी, Sankashti Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye
Sankashti Chaturthi गणेश को समर्पित एक शुभ दिन है। यह दिन हिंदू कैलेंडर के कृष्ण पक्ष के चैथे दिने हर चंद्र मास में मनाया जाता है। अगर यह चतुर्थी एक मंगलवार को होती है तो इसे अंगारकी संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। इस दिन, भक्त उपवास रखते हैं। वे रात को उपवास तोड़ते हैं और प्रार्थना के बाद चंद्रमा की शुभ दृष्टि गणेश से प्रार्थना करते हैं।
कोई देवा कहे कोई चिंतामणी,
कोई बाप्पा कहे जो है दिलका धनी,
तेरे चरणों में जो शिर्ष रखता है वो,
है फिकर उसको किसकी रे मौर्या
संकट चतुर्थी की शुभकामनाये

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है, आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आपके लिए तरसे!
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
देख कर तेरा मनमोहक चेहरा, सुध-बुध खो गया मेरे ईश्वर,
मन करता है मैं जीवनभर तेरी भक्ति में खो जाऊं मेरे ईश्वर,
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं.!!

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..
सकट चौथ की शुभकामनाएं!
Sankashti Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye
आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बडा हो,
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो,
आपकी लाईफ सूंड जितनी लंबी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो,
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है, आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आपके लिए तरसे!
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Sankashti Status Photo

देखकर तेरा मनमोहक चेहरा सुध बुध खो जाता है
मन करता है जीवन भर, तेरी भक्ति में खो जाऊं
कोई देवा कहे कोई चिंतामणी,
कोई बाप्पा कहे जो है दिलका धनी,
तेरे चरणों में जो शिर्ष रखता है वो,
है फिकर उसको किसकी रे मौर्या
गणपति बाप्पा मौर्या
संकट चतुर्थी की शुभकामनाये
Sankashthi Chaturthi Whatsapp Status

संकष्ट चतुर्थी के पवन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण…

हम भक्त तुम्हारे जाये कहां
संकट मैं है हम, तू सुन ले सदा,
कुछ समझ नहीं आता हमको,
ये हमरे संग क्या हो रिया
कुछ करो, बाप्पा कुछ करो…
हे गणपति बाप्पा मौर्या
संकट सबके दूर कर दोना
हेप्पी संकष्ठी चतुर्थी
Sankashti Chaturthi Wishes

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
संकष्ट चतुर्थी की शुभ कामनाएं!