Raksha Bandhan Shayari रक्षा बंधन बहनों के लिए लाड़ प्यार करने का समय है। इस शुभ अवसर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर पवित्र धागा यानी राखी बांधती हैं। ऐसा अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना के लिए किया जाता है। आप इन “रक्षा बंधन शायरी, राखी शायरी, Heart Touching Raksha Bandhan Shayari, रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं” को अपने भाई- बहन, फ्रेंड या relatives को व्हाट्सप्प,फेसबुक, इंस्टाग्राम, मेसेज कर विश कर सकते हैं |
80+ Raksha Bandhan Shayari
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देख उसे भर आया भाई का मन।
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
राखी शायरी

बिन राखी के हर भाई का सारा गौरव झूठा है,
बहन की मन्नत से, हर दुश्मन का सर टूटा है,
बिना दुआ के बहना की, भाग्य भाई का रूठा है,
रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का मान अनूठा है।
मेरी प्यारी बहना, तुम जल्दी घर आना,
और मेरे लिया सूंदर सी राखी लाना..!!
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
राखी का त्यौहार है,
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली कलाई पीछे करो,
पहले उपहार दो।
राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर
खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार ।
रक्षा बंधन इमेज विथ शायरी
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर बस खुशियों का पेहरा है,
नज़र ना लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
हैप्पी रक्षा बंधन भाई
बना रहे ये प्यार सदा,
रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी, राखी लाये खुशियाँ पूरी।
रिश्ता हम भाई बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसना, यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा !!
हैप्पी रक्षाबंधन
हर सावन में आती राखी,
बहना से मिलवाती राखी,
चाँद सितारों सी चमकीली, कलाई को भर जाती राखी!
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Raksha Bandhan
रोली हुई राखी हुई और हुई मिठाई,
अब तो मेरा उपहार दे दो मेरे प्यारे भाई!
हैप्पी रक्षा बंधन शायरी
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha Bandhan
बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती हैं ये वादा,
राखी की लाज भैया निभाना, इस बहना को भूल ना जाना ।
Raksha Bandhan For Sister Quotes

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
रक्षा बंधन का त्यौहार हैं,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में, भाई बहिन का प्यार हैं!!
Heart Touching Raksha Bandhan Shayari
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी काम नहीं होता,
तुझे याद ना करूँ भैया…ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता..!!
रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया !
Happy Rakhi
भाई और बहन का प्यार अटूट बंधन है
जिसे रेशम का बंधन मजबूत करता है।
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं!
Happy Raksha Bandhan
बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी. Happy Rakhi
जैसे दोनों आंखे एक साथ होते हैं
वैसे भाई बहन के रिश्ते भी खास होते हैं
Happy Raksha Bandhan
“सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने
पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता,
दुलार अपने संग लाया है ।”
हैप्पी रक्षा बंधन
खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले, जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले!
हैप्पी रक्षा बंधन
राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम!
रक्षा बंधन शायरी

वह बचपन की शरारते, वह झूलों पर खेलना,
वह मां का डांटना, वह पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज और जो इन सब मैं खास है,
वह है मेरी प्यारी बहन का प्यार!
हैप्पी रक्षा बंधनरिश्ता है यह सबसे अलग और सादा, बहन बांधे राखी,
भाई करे वादा, बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा,
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा!
हैप्पी रक्षा बंधनरिश्तो में रुपयों का दखल अब आए ना,
क्या दिया क्या पाया मन न भरमाए,
प्यार से बड़ा जब मैं और कुछ नहीं है होता,
बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाए!
हैप्पी रक्षा बंधन
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
और तुम जियो हज़ारो साल,
On this Raksha Bandhan bhaiya, make me माला माल
ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,
बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं,
Happy Rakhi Bhaiya
खुशिया रक्षा बंधन की,
साथ में मिठाई और घेवर,
वचन मेरा हैं तुमसे भाभी,
रक्षा करेगा तुम्हारा ये देवर!
त्योहारों का त्यौहार, राखी का त्यौहार,
जिसमे झलकता हैं भाई बहिन का प्यार ।
बेटी को गर्भ में मारने वाले
परिवार के लड़को को सूनी कलाई मुबारक हो।
होली colorfull होती है, दिवाली lightfull होती है
और राखी है जो powerfull relationship होती है।
इस रक्षाबंधन अपनी बहन को गिफ़्ट देना तो गिफ़्ट में दूसरो की बहन बेटियों की इज़्ज़त देना..!!
सभी बहनो को प्यार भरे त्योहार की मुबारकबाद