sTop Latest Shaheed Shayari, Best Shaheed Status, Quotes Images
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
मन को खुद ही मगन कर लो
कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो
आजाद, भगत सिंह जैसे इस देश में जन्में वीर यहाँ
कुर्बानी की इनकी गाथाएं गाता है ये सारा जहाँ
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई
उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं
सीने पर जो जख्म है
सब फूलों के गुच्छे हैं
हमें पागल ही रहने दो
हम पागल ही अच्छे हैं
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिसने जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
कुछ पन्ने इतिहास के
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ