100+ Best 2 Line Attitude Shayari In Hindi
Created At: 10/06/2024, 03:21:00
Updated At: 10/06/2024, 03:21:00
Best 2 Line Attitude Shayari In Hindi दोस्तों हर व्यक्ति का अपना-अपना एक नजरिया होता है या यूँ कहें कि एक ऐटिटूड होता है। Attitude की सबसे खास बात यह है कि यह अच्छा भी होता और बुरा, कभी-कभी बुरे ऐटिटूड वाले लोगों के साथ बुरा ऐटिटूड और अच्छे ऐटिटूड वालों के साथ अच्छा ऐटिटूड बताना पड़ता है। शायरी की इस कड़ी में हमने Attitude shayari in hindi और ऐटिटूड शायरी इन हिंदी को शामिल किया है, आप लोग इस पूरे आर्टिकल का बिल्कुल शुरू से अंत तक आनंद लें और और अपने दोस्तों के साथ भी ये शायरियाँ शेयर करें और हाँ इस बेहतरीन वेबसाइट का पता बताना बिल्कुल न भूलें।
इतनी अकड़ किस बात की वे तुम में ऐसी तो कोई बात नहीं और हम तुम्हारे मुंह लगे तुम्हारी इतनी औकात नहीं..
Attitude Shayari For Boy In Hindi
एक बार फैसला ले लिया तो उस पर कोई चर्चा नहीं, क्योंकि बार-बार चर्चा करने से आत्मविश्वास खत्म हो जाता है |
Make no mistake between my
personality and my attitude.
My personality is who I am,
My attitude depends on who you are.
Maana ki naseeb mein mere koi sanam nahi,
Fir bhi koi shikwa koi gam nahi,
Tanha the aur tanha jiye jaa rahe hai……..,
Badnasib to wo hai jinke nasib me hum nhi.
Itni peeta hun ki madhosh rehta hun,
Sab kuch samajhta hun par khamosh rehta hun,
Jo log karte hain mujhe girane ki koshish,
Mai aksar unhi ke sath rehta hun.
Socha Na Tha Kbhi Aisi Dosti Hogi,
Sath Mere Aap Jaisi Hasti Hogi,
Jannat Ki Galiyo K Khwab Kyun Dekhu,
Agar Hum Sare Dost Sath Honge,
To Nark Me Bhi Masti Hogi.
Main wo khel nahi khelta jisme jeetna fix ho,
Kyunki Jeetne ka maza tabhi hai jab haar ne ka risk ho.
ठोकर ना लगा मुझे, पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से ना देख, कोई मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछ जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।
माना की नसीब में मेरे कोई सनम नहीं
फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं,
तनहा थे और तनहा जिए जा रहे है,
बदनसीब तो वो है जिनके नसीब में हम नहीं।
जा वेबफा तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरे इश्क को मिटा दे,
ये इश्क है कोई खेल का मैदान नही,
जिसे कल खेला और आज रो कर भुला दे।
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है..।।
जो खुशियां हमे खैरात में मिले,
उसे हम पसन्द नही किया करते हैं,
क्योंकि गम में कितने भी काले बादल छा जाएं
फिर भी हम नबाबो की तरह जिया करते हैं।
माना की तू चाँद हैं,
तुझे देखने को लोग तरसते हैं
मगर हम भी सूरज जैसे हैं,
लोग हमे देखकर अपना सर झुकाते हैं।
आज के समय में वक्त बहुत कीमती है।
इसलिए ऐसे व्यक्ति पर इसे बिल्कुल खर्च
ना करें जिसे इसकी कदर नहीं है।
इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ।।।
हमको आज़माने की ज़ुर्रत नहीं किसी की,
हम खुद अपनी तक़दीर लिखते है,
खुदा की लिखावट को बदलना तो हमारी फ़ितरत है,
हार को जीत में बदल कर हाथो की लकीर बदलते है।
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर ये आसमाँ के अखबार की है,
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है..।।
मौत का डर उनको लगता है,
जिनके कर्मों में दाग है..।
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
हमारे तो खुन में भी आग है।
हौंसले हो बुलंद तो हर मुश्किल को आसां बना देंगे,
छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को ही हिला देंगे
वो और हैं जो बैठ जाते हैं थक कर मंजिल से पहले,
हम बुलंद हौंसलों के दम पर आसमां को ही झुका देंगे..।।
जब हमारी मुलाकात हमारे दुश्मनो से हो गई,
और भी तेज चाँद सितारों की जगमगाहट हो गई,
हम तो दुश्मनो को जलाकर खाक करने ही वाले थे
फिर ये न जाने क्यूँ अचानक से बरसात हो गई..।।
हम बदलते है, तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है,
कौन कहता है राजपूत फिर से पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते हैं ।।