Created At: 03/09/2022, 03:39:00
Updated At: 03/09/2022, 03:39:00
2 Line Dosti Quotes In Hindi, Dosti Status For Whatsapp In Hindi
हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता,
जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं,
पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,
जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं
लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो
की दोस्त दिल पर सवार हो जाए.
हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए
“ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है।”
“एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।”
“दोस्ती में ही “ताकत” है साहेब..
“समर्थ” को झुकाने की…
बाकी “सुदामा” में कहाँ ताकत थी..
“श्रीकृष्ण” से पैर धुलवाने की।”
“तेरी दोस्ती के लिए
अपना दिल तोड़ सकता हु
लेकिन अपने दिल के लिए
तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।”
Dear Besties Suno
कितनी खुशनसीब हो तुम के तुम्हें
मुझ जैसी प्यारी और मासूम दोस्त मिली....
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है...
प्यार में अक्सर कम हो जाती है,
दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता!
बर साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
कुछ पल की नहीं,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए...
तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी!!
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी
लेकिन समय सबके पास था
आज सबके पास घड़ी है
पर समय नहीं!
दुनियादारी नहीं आती पर इतना मालुम है,
सच्ची दोस्ती कैसे निभाई जाती है!
कितनी छोटी सी है दुनिया मेरी,
एक मैं हूँ और एक दोस्ती तेरी...
Happy Friendship Day
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता,
जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हो!
दोस्ती में सच्चाई और अच्छाई,
कभी कम नहीं हो सकती! दिल तो Lover तोड़ते हैं,
हम तो सच्चे दोस्त हैं, सिर्फ दिल जोड़ते हैं!!
दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नहीं होता,
और ये सीखने के लिए,
कोई स्कूल नहीं होता...
"Dear Bestie"
Khayal Rakha Karo Apna,
Ek Hi Cartoon Ho Tum Mere Pass..
एक सच्चा दोस्त वह है...
जो उस वक्त आपके साथ खड़ा है
जब उसे कहीं और होना चाहिए था!!
Tu dost nahi Zindagi Hai meri
Or lanat hai Aisi zindagi par.
हम आज भी शतरंज का खेल,
अकेले ही खेलते हैं,
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल,
चलना हमें आता नही..!
Log Pyaar Mei Pagal Hothe Hai Lekin
Hum Toh Dosti Mei Pagal Hai..
"दोस्त" शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता हैं
हमारे दोष का जो "अस्त" कर दे वही "दोस्त" होता हैं!