20+ Good Night Quotes, Messages, Wishes & Greetings
Created At: 06/04/2023, 05:28:00
Updated At: 06/04/2023, 05:28:00
कितनी जल्दी ये शाम आ गई
गुड नाइट कहने की बात आ गई
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में
चांद को देखा तो आपकी याद आ गई
शुभरात्रि
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है यह जिंदगी,
खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो
शुभरात्रि
रात नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं करवा बदलता है,
जज्बा रखो हमेशा जीतने के,
कोई नसीब बदले ना बदले,
लेकिन वक्त जरुर बदलता है
शुभरात्रि
रात आती है तारे लेकर,
नींद आती है ख्वाब लेकर,
दुआ है यह मेरी कि नहीं सुबह आए कल,
तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर |
शुभ रात्रि
कौन कहता है कामयाबी किस्मत
तय करती है, इरादों में दम है तो
मंजिलें भी झुका करते हैं....!
शुभ रात्रि..
हर नई शुरुआत हमें डराती है
लेकिन याद रखो सफलता सबसे पहले
डर को हराकर ही आती है
शुभरात्रि
फूलों की तरह महकते रहो
सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से लिखी है यह जिंदगी
खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो
शुभ रात्रि
हमारा एक छोटा
बदलाव, एक बड़े कल
को जन्म देता है
शुभरात्रि
दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता वही होता है
जिसमें एक हल्की सी मुस्कुराहट और
माफी से रिश्ता पहले जैसा हो जाए
शुभरात्रि....
जिंदगी एक रात है जिसमें
न जाने कितने ख्वाब है
जो टूट गया वह सपना जो
मिल जाए वह अपना
शुभरात्रि
आगाज तो कर,
आज नहीं तो कल,
जीत ही सुबह होगी
शुभरात्रि...
सच्चा सपना वह है
जो सोने ना दे और
सच्चा अपना वह है जो रोने ना दे
शुभरात्रि
काम वही करो जिससे दिल और
दिमाग दोनों को सुकून मिले
शुभरात्रि
दिल में बुराई रखने से
बेहतर है आप अपनी
नाराजगी जाहिर कर दो
शुभरात्रि
अंधेरे से मत डरो
सितारे अंधेरे में ही चमकते हैं
शुभरात्रि...
रात की यह नींद ही है,
जो निराशा को आशा में परिवर्तन कर देती है !
शुभ रात्रि
अगर आज पर
विश्वास करोगे तभी
कल अच्छा होगा !
शुभ रात्रि..
अच्छे ख्वाबों के साथ सोना
नहीं उम्मीद के साथ उठना
शुभ रात्रि
हमारा छोटा बदलाव
एक बड़े कल को जन्म देता है
शुभ रात्रि..
अपनी मेहनत की रोटी
का स्वाद सबसे अलग और
सबसे अच्छा होता है !
शुभ रात्रि