Banke Bihari 2 Lines Status
Created At: 26/05/2023, 06:18:00
Updated At: 26/05/2023, 06:18:00
कुछ तो सोचा होगा सांवरियां तुमने हमारे रिश्ते पर, वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही इस गरीब की रोज बात क्यों होती।
जय श्री सांवरियां सेठ की कहते कहते, यु ही जीवन बिताना हैं हे सांवरियां सेठ, तुझे छोड़ के अब हमें कभी भी न जाना हैं।
सांवरिया कितना प्यार हैं तुमसे, वो तुम्हें अपनी शायरी के सहारे बताऊँ महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाह मैं कहाँ से लाऊँ।
एक बार सिर्फ गले लग कर रो लेने दो ना मेरे सांवरिया, इस दुनिया के में अब सिर्फ एक तेरी बाहों का सहारा हैं मेरे सांवरिया।
सांवरिया सेठ ने मुझसे पूछा – “तुझे जीने के लिये क्या दूं, श्वांस या याद?” मैंने कहा:- “श्वांस-श्वांस में आपकी याद”
दया तू इतनी कर दे मेरे सांवरिया सेठ, की कभी भरोसा टूटे ना, हमेशा रहे हाथ तेरा मेरे सर पे सदा, तू कभी मुझसे रूठे ना।