110+ Good Morning Wishes In Hindi
Created At: 26/10/2024, 16:43:23
Updated At: 26/10/2024, 16:43:23
Good Morning Wishes In Hindi: सुप्रभात! आपको खुशियों और समृद्धि से भरा एक नया दिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आज के दिन आपके सभी सपने पूरे हों और जीवन में सफलता के मार्ग पर आपका पहला कदम बढ़े। इस प्यार भरे संदेश के साथ, आपको खुश और स्वस्थ रहने की कामना करते हैं। आज का दिन आपके लिए विशेष हो।
फूलों की शुरुवात कली से होती है जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है प्यार की शुरुआत अपनों से होती है और अपनों की शुरुआत आपको याद करने से होती है सुप्रभात.
जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो छोटे को कभी मत भूलना क्योंकि जहां सुई का काम हो वहां तलवार काम नहीं करती सुप्रभात.
फूल खिलने का वक्त हो गया है, सूरज निकलने का वक्त हो गया है, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, क्योंकि सपनों को हकीकत करने में बदलने का वक्त हो गया है सुप्रभात.
Good Morning Shayari
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं ठंडी ले रहे हैं ताजगी जगा रही हैं हो जाइए आप भी इनमें शामिल एक कार्य सुबह आपको जगा रही है
सुप्रभात.
नयी सुबह, खुशियों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
हर सुबह आपको सताना प्यारा लगता है,
सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है,
जब भी किसी की याद आती है तो,
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
Good Morning
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात
वादा किया है तो निभायेगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आयेगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेगे।
HAPPY GOOD MORNING
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!
सुप्रभात
हर सुबह हम उन्हें करते हैं,
एक प्यार भरी GOOD Morning,
पर वो ऐसे गुस्से से देखती है,
जैसे Zero Error और 10 Warning.
good morning images with quotes
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
Good Morning
जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका
Good Morning
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा,
जल्दी से उठ जाओ, ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा!!
Good Morning Dear
सुबह सुबह की खुबसूरत किरण कहने लगी मुझे ,
जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है,
हमने कहा थोड़ी देर रुक जाओ,
पहले उनको SMS कर लूँ ,
जो मुझे जान से भी प्यारा है .सुप्रभात
Good Morning Images
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!
ये खूबसूरत फिज़ाओ में फूलों की खुशबू हो,
सुबह की किरण में पंछियों की आवाज हो,
कभी भी खोलो अपनी ये निगाहे,
इनमें सिर्फ खुशियों का ही राज हो .
GOOD MORNING
खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है
सुप्रभात
खूबसूरत स्वीट सी नींद के बाद,
रात के कुछ सुनहरे लम्हों के बाद,
सुबह के कुछ हसीन सपनों के साथ,
जिन्दगी में कुछ प्यारे अपनों के साथ,
आपको हमारी और से
Good Morning
सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
लेकिन नींद से जागो मेरे दोस्त,
क्योंकि सपनों को हकीकत में बदलने का वक्त हो गया है!
Good Morning
हमें सुना है कि किसी को गुड मोर्निंग कहा तो,
उनकी सुबह बहुत अच्छी गुजरती है,
पर हमने ये दिल से महसूस किया कि
आपको गुड मोर्निंग कहते हैं तो
हमारा दिन अच्छा गुजरता हैं
Good Morning
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया.. अच्छा है,
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है।
शुभ प्रभात
दिन है सुहाना आज पहली तारीख है..
खुश है जमाना आज पहली तारीख है..
मीठा है खाना आज पहली तारीख है..
करो ना बहाना आज पहली तारीख है..
सुप्रभात
अपनी आंखों को जगा दिया हमने
सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने
मत सोचना कि बस यूं ही तंग किया हमने
उठकर सुबह भगवान के साथ
आपको भी याद किया हमने
सुप्रभात
"वक्रतुण्ड महाकाय सुर्य कोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ll
*गणपती बाप्पा मोरया *
*मंगलमुर्ती मोरया *
“शुभ-प्रभात” “शुभ-दिन”"
सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे
सुप्रभात
ऐ मेरे खूबसूरत चाँद, मेरे दोस्त को एक प्यारा तोहफा देना,
हजारों सितारों की महफ़िल के संग उनको रौशनी देना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को इस तरह और,
हर रात के बाद एक नया सा सवेरा देना।
वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आता,
और समझ आता है तो वक़्त नहीं होता!!
सुबह का उजाला हर पल आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल आपके लिए खास हो,
दुआ हर पल निकलती है दिल से आप के लिये,
ढेर सारी खुशियों का खजाना आपके पास हो।
सुप्रभात
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोये हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने!!
Good Morning
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है ,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है
गुड़ मॉर्निंग
खूबसूरत रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं,
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद करोत्र अपने रब का,
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है
Good Morning
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत
मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा
Good Morning
चाँद ने बंद की Lighting,
सूरज ने शुरुआत की Shining,
मुर्गे ने दी है एक Warning,
कि अब हो गयी है Morning!!
Good Morning Have A Great Day Friends
हर सुबह सागर के किनारे बैठा करो,
कोई ना कोई लहर जरुर आएगी ,
नसीब ना बदला तो क्या हुआ ,
कम से कम आपकी सूरत तो धुल जाएगी.
Good Morning.
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए…
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए…
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए सुप्रभात!
आपका दिन खुशियों से भरा हो!
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है!!
GOOD MORNING
कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन भी खोए क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोए क्यों?
सुप्रभात
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें!
GOOD MORNING
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नहीं होती
Good Morning
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज,
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो,
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा,
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना!
Hindi Good Morning Shayari
क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते,
हंसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह!!!
Good Morning
कोयल ने खूबसूरत एक नगमा सुनाया,
फिर हमारे लबों पे ये पैगाम आया,
बहारों की महफ़िल में परिंदों का डेरा,
मुबारक हो आपको ये खुबसूरत सवेरा.
Good Morning
ऐ सुबह तू जब भी आना
शीयों की सौगात अपने संग लाना
मिट जाए रात काली गम की
रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना
सुप्रभात – शुभदिन
ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
यह जिंदगी है आपकी आप अपने स्वभाव में जियो
सुप्रभात
हर सुबह का खूबसूरत मौसम और आपकी मीठी सी याद,
मदहोश करती ये हवा और गर्म चाय की प्यास ,
दोस्तों की महफ़िल में दोस्ती की मिठास ,
शुरु करो आज का ये दिन हमारी शुभकामनाओ के साथ
Good Morning
हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!
ये खूबसूरत चांदनी रात अलविदा कह रही है,
ठंडी ठंडी हवायें दस्तक दे रही हैं,
उठकर देखो हसीन नजा़रों को जरा,
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मॅार्निंग कह रही है
Good Morning
खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,
लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह हमसे
Good Morning कहना!
एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है, कि
“ज़िन्दगी तू ही बता कैसे तुझे प्यार करूँ?
तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से दूरी का एहसास देती है”
Good Morning!
हर पल तू महफूज रहे
कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना
ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे
बस खुदा से है ये इल्तिजा
Good Morning
चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शकल नज़ार आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में,
की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
Good Morning
नया सवेरा है नयी सुबह है
नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से
बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है
Good Morning Sweetu
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
Good Morning
गुजर गई वह सितारों वाली सुनहरी रात,
आ गई याद नहीं तुम्हारी प्यारी सी बात,
अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाकात,
बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत!!
सुप्रभात**
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा!
Good Morning My Love
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
सुबह सुबह सूरज का साथ हो गुनगुनाते परिंदों की आवाज
में हाथ में चाय का कप और यादों
में कोई खास हो उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो
सुप्रभात!
ये कितनी खूबसूरत सुबह है,
इसे यादों से सजाने का जी चाहता है,
इस सुबह की खूबसूरती के साथ,
नए नए दोस्त बनाने का जी चाहता है,
और उन नए नय दोस्तों के साथ,
खुशियां मनाने का जी चाहता है।
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
Good Morning
ये दुनिया सुबह सवेरे चलने लगती है,
हमे तो तेरी याद आने लगती है,
दुनिया की हर खुशी हो तेरे दामन में,
मेरे होठों से बस यही दुआ आने लगती है।
कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे
यह इतनी आसान बात नहीं हैं
मेहनत करो और तोड़ दो ताला
ये सपने हैं तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं हैं