50+ Summer Quotes in Hindi, Best Garmi Jokes
कड़ाके की ठंड के बाद आखिरकार गर्मी आ गई है और कई लोगों की गर्मियों की छुट्टियां भी होंगी। Summer Quotes in Hindi ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए खोजते रहते हैं। उम्मीद करते हैं आप भी यही ढूँढ़ते हुए इस पोस्ट पर आये हैं। यहाँ इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं Funny Summer Status in Hindi यानि कि गर्मियों के स्टेटस। इस गर्मी पर स्टेटस शेयर करें और गर्मियों का आनंद लें।
#गर्मी आ रही है......!!!
.
#लड़किया जहाँ #खुश हैं कि अब बिना स्वेटर के
अपने #फैशन वाले कपड़े पहन कर घूम सकती हैं।
वही #लड़के दुखी है कि बिना #जैकेट के
ठेके से बोतल कैसे लायेंगे..…?
Summer Quotes In Hindi For Instagram
गर्मी ने तो हद ही कर दी....
अब तो मच्छर भी कान के पास आकर पूछता है .
सुन भाई तेरा खून ठंडा तो है ना
सुनो गौर से पेप्सी वालों,
बूरी नजर ना कोक पे डालो,
चाहे चितना जोर लगा लो,
सबसे आगे होगा निंबू पानी…. निंबू पानी…
हमने पिया है… तूम भी पीयों…
रोये वो इस कदर हमारी
लाश से लिपटकर
लाश खुद उठ कर बोली जा तु #मर
जा पहले
ऊपर ही चढे जा रही है इतनी
#गरमी मे.
इतनी #गर्मी और धुप में भी
जो बन्दे अपने दोस्त की #शादी में #नाचते हैं। .. . . . .
उनका अहसान तो
'साली से सेटिंग करवा के ही उतारा जा सके........
Summer Quotes In Hindi Funny
Arz Hai Na Muskurane Ko Jee
Chahta Hai Na Kuch Khane Peene,
Na Sone Ko Jee Chahta Hai
Ye Garmi Ab Bardaast Nahi
Hoti Sab Chhod Kar Ab
Shimla, Chale Jane Ko
Jee Chahta Hai. Happy Summer.
Short Summer Quotes In Hindi
अप्रैल शुरू होते ही परिवार के
“बेरोज़गार सदस्यों”
के जिम्मे दो और बड़े काम जुड़ जाएंगे,
“फ्रिज में बोतल भर के रखना”
और
“कूलर में पानी भरना…..”