50+ Best Bhai Behan Shayari In Hindi, बहन पर बेहतरीन शायरी
Created At: 24/10/2024, 13:40:20
Updated At: 24/10/2024, 13:40:20
Best Bhai Behan Shayari In Hindi भाई और बहन का रिश्ता संसार के पवित्र रिश्तों में से एक रिश्ता है। साल दर साल यह हर बार और गहरा होता जाता है। जहाँ भाई अपनी बहन की हर प्रकार से रक्षा करता है वहीँ बहन अपने भाई के साथ हर समय कड़ी रहती है। इस रिश्ते को और ज़्यादा मज़बूत बनाने के लिए आप कुछ शायरियों का सहारा भी ले सकते हैं।
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है , की रुला कर जो मना ले वो भाई है , और जो रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन.
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है।
अपने भाई पर रख पूरा विश्वास
भगवान् और खुदा पर आस्था ,
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल
लेंगे कोई आसान रास्ता
खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले , जीवन तुझे खुशहाल मिले , रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
भाई का प्यार किसी
दुआ से कम नहीं होता
चाहे वो दूर हो
पर कोई गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों
से फीके पड़ जाते हैं
फिर भी बहन का
प्यार कभी कम नहीं होता
भाइयों की हर खूबियों को जानती हैं बहनें,
उनकी हर कमियों को पहचानती हैं बहनें,
तभी तो उन्हे सबसे ज्यादा मानती हैं बहनें।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यारी कभी कम नही होता.
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी 'बहन' और कहा,
सम्भालो ये अनमोल है सबसे!
Bhai Behan Ka Pyar Shayari
भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा
तब इस बात से जरुर घबराया होगा
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा
बहन पर बेहतरीन शायरी
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है कि रुला कर जो मना ले वो भाई है और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन...
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है।
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा,
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना।
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना।
Anmol Vachan For Bhai Behan
Bhai Ka Pyar Kisi Duaa Se Kam Nahi Hota
Wo Chahe Door Bhi Ho Koi Gam Nahi Hota
Aksar Rishte Duriyu Se Fike Pad Jate Hai Par
Bhai Bhan Ka Pyar Kabhi Kam Nahi Hota
बड़ी हो तो माँ बाप से बचाने वाली छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..!!
भाई बहन के लिए शायरी
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’
और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।
अपने भाई पर रख पूरा विश्वास
भगवान् और खुदा पर आस्था ,
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल
लेंगे कोई आसान रास्ता.
तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में
फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में
नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में
रहता हैं जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में.