Best God Shayari, Hindi Kanhaji Shayari Images, God Quotes
Created At: 26/10/2024, 14:00:37
Updated At: 26/10/2024, 14:00:37
कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है, जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है।
क्रोध से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है. जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है
मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है; और लगातार तुम्हे बस एक साधन की तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है
Best Shayari On Shree Krishna For Facebook
Best God Shayari
* ए जन्नत अपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही *
* हम श्री बांकेबिहारी के चरणों में
रहते है
वहां तेरी भी कोई औकात नही!
Hindi Kanhaji Shayari Images
God Quotes In Hindi
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई.....!!
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ , "राधे" मेरी तो किस्मत ही बदल गई .....!!
WhatsApp Status On Shree Krishna
मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है...!!!
!!!मेरे प्यारे सांवरिया!!!
तेरी फूल सी फितरत....मेरा काटेंदार वजूद ...
तो क्यों ना मिलकर हम.."गुलाब" हो जाएं .. राधे राधे
मेरे दिल को बना कर " Teddy " ,
अपने दिल से लगा लो ना तुम ,
मेरे श्याम
रख लो महफूज यादो की माफिक
दिल से मुझे अपना लो ना तुम .
सुनो कान्हा तुम
Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम,
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो
*पेड़ के नीचे रखी भगवान की टूटी मूर्ति को देख कर समझ आया*
*कि *परिस्थिति चाहे कैसी भी हो*
*पर कभी ख़ुद को टूटने नही देना..*
*वर्ना ये दुनिया जब टूटने पर भगवान को घर से निकाल सकती है तो फिर हमारी तो औकात ही क्या है*
कृष्ण के साथ "rose day"
कृष्ण के साथ "propose day"
कृष्ण के साथ "chocolate day" में
कृष्ण के साथ "teddy day"
कृष्ण के साथ "promise day"
कृष्ण के साथ "hug day" मे
कृष्ण के साथ "kiss day"
जब कृष्ण मन मोहन ही हमारा प्रीतम हॆ
तो,
तो मनाओ कृष्ण के साथ "Valentine's day" राधे राधे
Best Quotes On Shree Krishna In Hindi
*लगाया कभी...???*
*(1) " कृष्ण " का नम्बर कभी " एंगेज " नही आता चाहे एक साथ लाखो करोड़ो लोग बात करे...*
*(2) " कृष्ण " का नम्बर कभी " स्विच ओफ " नही होता चाहे कितनी ही देर बात करे...*
*(3) " कृष्ण " का नम्बर कभी " कवरेज छेत्र "के बाहर नही आता चाहे आप कही भी चले जाए । सब जगह इसका ' फुल नेटवर्क ' आता है...*
*(4) " कृष्ण " से कितनी भी बात कर ले आपकी बैटरी डिस्चार्ज नही होगी बल्कि जितनी बात करेंगे उतनी ही फुल चार्ज होगी...*
*(5) " कृष्ण " से बात करने के लिए सब जगह रोमिग फ्री है *
*" कृष्ण " का नम्बर है...*
*"श्री कृष्ण: शरणं मम "
*Feb 9:*
*Chocolate Day*
*कान्हा को नैवेध्य अर्पण करें...*
.
*Feb 10:*
*Teddy Day*
*मुलायम सा ह्रदय कान्हा को अर्पण करे...*
.
*Feb 11:*
*Promise Day*
*कान्हा भक्ति का संकल्प करे...*
.
*Feb 12*
*Hug Day*
*भेद भाव दूर कर,,,सभी को ह्रदय से लगायें...*
.
*Feb 13*
*Kiss Day*
*प्रभु रज तथा चरणामृत पान करे...*
.
*Feb 14*
*Valentine's Day*
*सच्ची प्रीत प्रेम तथा आन्नद कि प्राप्ति कान्हा के सुमिरन मे हो...*
राधे राधे ठाकुरजी सबको ख़ुशियाँ दीजिएगा