Best Hindi Good night Wishes, Shayari, Images, Wallpapers
Created At: 01/09/2022, 01:27:00
Updated At: 01/09/2022, 01:27:00
Best Hindi Good Night Wishes, Shayari, Images, Wallpapers
दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजि ..
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा ल ..
- good night
ये सुंदर सी रात है भरपूर तारो की बारात है
हवा बहुत ही गुन गुन है मौसम भी खुब बुल बुल है
इस लवली लवली नाईट मे.
शुभ रात्रि!
मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ…
शुभ रात्रि!
बारिश में रख दूं जिंदगी को ताकि
भूल जाए पत्तों की स्याही
जिंदगी फिर से लिखने का मन करता है
कभी-कभी!!
Good Night
चांद भी तो देखो तुम्हें तक रहा है
सितारे भी थामें-थामें से लग रहे हैं,
जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए हम भी तुम्हें
शुभ रात्रि कह रहे हैं!!
Good Night
Good Night Heart Touching Shayari
जब रात में आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे की याद में
जिसकी सुबह हो जाती है!
Good Night
जाने उस शख्स को कैसा यह हुनर आता है,
रात होती है तो आंखों में उतर आता है,
मैं उसके ख्यालों से बच के कहां जाऊं,
वह मेरी सोच के हर रास्ते पर नजर आता है...
*Good Night
Good Night Wishes In Hindi
मीठी रातों में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ खुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपने सपनों के सागर में डूब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ.
Good Night
नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते हैं
परंतु हम कहां, कब, क्या देखते हैं
यह हमारे मन की भावना पर निर्भर करता है...
Good Night
रब तू अपना जलवा दिखा दे
उनकी जिंदगी को भी अपने नूर से सजा दे
रब मेरे दिल की यह दुआ है
मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीकत बना दे!!
Good Night!
Romantic Good Night Shayari
रजाई ओढ़ कर मेरा नाम बोलकर सोया करो,
हम भी आएंगे आपके सपनों में
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो!!
Good Night.
देखा फिर तो रात याद आ गयी , गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी. हम बैठे थे सितारों की पनाह में, जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी. शुभ रात्रि
रात का अँधेरा कुछ कहना चाहता है, ये चाँद चांदनी के साथ रहना चाहता है, हम तो तन्हा ही खुश थे , मगर पता नहीं क्यों ये दिल किसी के साथ रहना चाहता है . GOOD NIGHT DEAR
आप सबको हमारी और से दिल से नमस्कार है , ये हमारी तरफ से लेट नाईट मेसेज सेवा है , इस सेवा में हम सोयी हुई आत्माओ को मेसेज करके जगाते हैं , और उनके जागने के बाद खुद सो जाते हैं . GOOD NIGHT
चाँदनी बिखर गयी है सारी; रब्ब से है ये दुआ हमारी; जितनी प्यारी है तारों की रौशनी; आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी। शुभ रात्रि!
चाँद तारों से रात जगमगाने लगी है, फूलों की खुशबू भी दुनिया को महकाने लगी है, हो चुकी है अब यह रात गहरी है, खामोश अब चारों दिशाएं लगता है, इनको भी निंदिया रानी आने लगी है। शुभ रात्रि!
रात का चाँद तुम्हें सलाम करे; परियों की आवाज़ तुम्हें आदाब करे; सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब्ब; हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे। शुभ रात्रि!
जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है; पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है; होती है तसल्ली यह सोच कर हमारे दिल को; कि चलो कोई तो है अपना जो हर वक़्त याद आता है। शुभ रात्रि!
ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आये, ये तारे सारे लोरी गा के आपको सुलायें, हो आपके इतने प्यारे सपने यार , कि नींद में भी आप मुस्कुराएँ . Lovely Good Night Dear
होठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का, शायद नजर से वो बात हो जाए , इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात का , कि शायद सपने में मुलाकात हो जाये . Gud Night Sweetheart
मेरा नाम बोल के सोया करो , खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो , हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में , इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो . GOOD NIGHT
चाँद तारों से रात जगमगाने लगी , फूलों की खुशबू से दुनियाँ महकने लगी , सो जाइये रात हो गयी है काफी , निंदिया रानी भी आपसे मिलने आने लगी . GOOD NIGHT
निकल गया है चाँद और निखर गये सितारे , सो गये हैं पंछी और सुन्दर हैं नज़ारे , सो जाओ अब आप भी और देखो , सपने नये निराले . Good Night
हम ज़िन्दगी में कभी आपसे खफा हो नहीं सकते, मोहब्बत के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते, आप भले ही हमको याद किये बिना ही सो जाओ, हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते. GOOD NIGHT
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है , कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है, धीमी कर दे तेरी रौशनी ऐ चाँद , मेरा कोई अपना सोने जा रहा है . Good Night
"नींद जब हमें आगोश में लेती है , आपका चेहरा निगाहों में बस जाता है , एकदम से मेरी आँख खुल जाती है और दिल से बस एक ही आवाज आती है. . . . मम्मी भूत "
रात है काफी ठंडी हवा चल रही है , याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है , उनके सपनों की दुनियाँ में आप खो जाओ , आँखे करो बंद और आराम से सो जाओ . GOOD NIGHT
चलो सो जाते हैं अब किसी सच की तलाश में , कल फिर , सुबह उठ के फिर से झूठी दुनियाँ का दीदार करना है . Good Night
होठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का, शायद नजर से वो बात हो जाए , इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात का , कि शायद सपने में मुलाकात हो जाए . GOOD NIGHT
अपनी आँखों के अश्क बहा कर सोना , तुम मेरी यादों का दिया जलाकर सोना , डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे , तू रोज मेरे ख्वाबों में आकर सोना . ***GOOD NIGHT ***
इस तरह से आप सताते हो हमें , भूला ने पर भी याद आ जाते हो आप , रात के अँधेरे में खुदा से माँगा कुछ , तब जा के दिल की दुआ बन जाते हो तुम . GOOD NIGHT
जिन्दगी में हम आपसे नाराज नही हो सकते , ऐतबार है हम पे हम बेवफा नही हो सकते , क्यों ना आप हमें याद किये बिना ही सो जाओ , पर हम आपको Good Night कहे बिना नहीं सो सकते .
रब करे आज कि रात की अच्छी शुरुवात हो, प्यार भरे सपनो की बारिश हो, जिनको पाने के लिए दिन भर ढूंढ़ती रही आपकी आँखे, रब करे सपनो में आज उनसे मुलाक़ात हो. GOOD NIGHT
निगाहो पे दस्तक देने को एक सपना आने वाला है , खबर मिली है वो सपना सच होने वाला है , हमने कहा है कि उनकी पलकों पे जाना क्योंकि, हमारा प्यारा सा दोस्त अभी सोने वाला है .
दिन की थकान अब मिटा दो, रात हो गयी है अब रौशनी बुझा दो, एक प्यारा सा खवाब इंतज़ार कर रहा है , अब पलकों का पर्दा जल्दी से गिरा दो GOOD NIGHT
किस तरह से हम आपको दुआ दे, जो आपके चहेरे पे मुस्कान खिला दे, बस एक ही दुआ है हमारी उस रब से, कि तारो कि रौशनी से वो आप की किस्मत सजा दे.
मीठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी, कुछ ख़ुशी के सपने लाती एक परी, कहती है कि सपनो के सागर में डूब जाओ, भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ. शुभ रात्री .
शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है , तब है लबों से ये बात निकाल आ जाती है. कब होगी आप से दिल लगाकर बातें , यही सोचकर हर रात गुजर जाती है . Good Night
बड़ी मेहनत से बनवाया है , खुबसूरत रौशनी से सजाया है , बहुत दूर से यहाँ मंगवाया है , खिड़की खोल के जरा बाहर देखो , आपको गुड नाईट कहने को चाँद भिजवाया हैं . GOOD NIGHT
Raat का मतलब क्या होता है ? R – रौशनी का गुम हो जाना , A – अँधेरा बहुत हो जाना , A – आँखों का बंद हो जाना , T – तकिये पे सिर रख लेना , फिर चुप चाप सो जाना . Good Night.
चाँद ने किया है खुबसूरत तारों को Invite, सूरज ने पकड़ ली है मोर्निंग की Flight, रब को याद करके ऑफ कर दो Lights, हमारी और से आपको प्यारी सी Good Night.
जब चांदनी रातो में किसी कि याद सताये, खूबसूरत हवा जब बालो में सहलाये, तब आँखे बंद करके सो जाना, क्या पता कोई प्यार सपना आपकी आँखों में आ जाये. GOOD NIGHT