Best Indian Army Status In Hindi For Army Soldiers

Created At: 14/08/2021, 10:20:00

Updated At: 14/08/2021, 10:20:00

Best Indian Army Status In Hindi For Army Soldiers

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..

Heart Touching Patriotic Sms For Soldier

Kabhi Thand Mein Thitur Kar Dekh Lena,
Kabhi Tapti Dhup Mein Jal Ke Dekh Lena,
Kaise Hote Hai Hifajat Mulk Ki,
Kabhi Sarhad Par Chal Ke Dekh Lena.
"यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो

ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।"
बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारे

एक जवान ने पाकिस्तानी जवान को..

खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो।

हमे तो रोज कुते मारने पडते है।
जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया,

उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया

अंतर बस इतना था की …..

तू जिया “वेतन” के लिए और

वो जिया “वतन” के लिए ।।

Indian_Army_Jai_Hind
हौसला #बारूद रखते हैं

#वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं….

#हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की

हम #फौजी है फौलादी #जिगर रखते हैं।

#जयहिंद #Indian_Army
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।

एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।

#सेना_है_तो_हम_हैं!

#Respect Indian Army
अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते,

तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !!
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,

लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।"
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे ,
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे ,
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे !
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की ,
तोड़ता है दीवार नफरत की ,
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में ,
भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में .
जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है,

वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।"
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या

फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,

लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।"
करता है तू छिपकर का हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है
अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये ,
वो बेकार जवानी है बोलो भारत माता की जय
सारे जहाँ से अच्छा , हिन्दुस्तान हमारा .
हम बुलबुले है इसकी , ये गुलिस्ताँ हमारा.
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये ,
रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये ,
दिल एक है हमारा और एक जान है ,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है .
चलो फिर से खुद को जगाते हैं ,
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं ,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से ,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं .
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है .
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं .
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,

शहीदों के DIL में थी वो ज्वाला याद करले,

जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,

देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें.

Bharat Mata Ki Jai
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
आओ देश का सम्मान करें ,
शहीदों की शहादत याद करें ,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम हिंदुस्थानी अपने हाथ धरें .
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे !
पाकिस्तानियो के लिए दो लाइनें…

गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी, वो भिखारी खीर समझ बैठे।

चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला, वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे।
हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है,

ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है

जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है।
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम ||
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें
मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.

Indian Army Attitude Status In Hindi

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है...!!

Best Indian Army Status

 

जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है...

Indian Army Status Attitude

Bharat Maa Ke Veer Sapoot Hamare Veer Todhaa

Patriotic Lines For India Soldiers In Hindi

कश्मीर में सर्दी नहीं होती,
मुंबई में गर्मी में नहीं होती,
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते,
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती..

Best Indian Army Status In Hindi For Army Brothers

कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता,
वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं...

Best Indian Army Status

फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम,
और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर,
मां का कोख भी धन्य हो जाता है...

Motivational Indian Army Sms

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है,
वह धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है....

इंडियन आर्मी स्टेटस

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!!

Indian Army Status For Whatsapp

जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है!!

Indian Army Best Status In Hindi

 

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!

Best Indian Army Status In Hindi For Army Brothers

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए!
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए!

Indian Army Status Attitude

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,

यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।

Beautiful Indian Army Attitude Images

#फौजी भी कमाल के होते हैं,

जेब के छोटे बटुए में #परिवार,

और दिल मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं,

चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army

Best Indian Army Status In Hindi For Army Brothers

ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,

क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।"

- भारतीय सेना

इंडियन आर्मी स्टेटस इमेज

Khumar Tere Ishq Ka Aisa Chada Hai, Watan Ki Subah Ka Pahla Sabd Bandematram Hota Hai!!
Na Jhukne Diya Tirange Ko, Na Yudh Kabhi Ye Hare Hai, Bharat Mata Tere Veero Ne, Dushman Chun-Chun Kar Mare Hai..

Best Indian Army Status In Hindi For Army Brothers

 अगर अपनी माँ का दूध पिया है
क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है
जो छिप कर वार करे हम पर
वह कायर गीदड़ कहलाता है

इंडियन आर्मी व्हाट्सएप्प स्टेटस इन हिंदी

Indian Army Quotes Lines

हमारा जीना हमारा संयोग है,

हमारा प्यार हमारी पसंद है,

हमारा मारना हमारा व्यवसाय है।"

***************************************

कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना..
***वंदे मातरम ***

***************************************

न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें...सच में ज़िन्दगी है वही.