10+Best Promise Day Shayari Images, Happy Promise Day
Created At: 10/02/2024, 10:20:00
Updated At: 10/02/2024, 10:20:00
Promise Day is celebrated on the 11th of February as part of Valentine’s week. It is a day for couples, friends and family members to make pledges to be true to each other and upholding the promises made. Making a promise on this day shows that you have faith in yourself and your love or friendship for the other person.Best Promise Day Shayari Images It is an opportunity for individuals to express their commitment and devotion for each other, by making heartfelt promises that are meant to be kept forever.
10+Best Promise Day Shayari Images, Happy Promise Day
एक वादा है जो टूटेगा ना कभी
साथ अपना टूटेगा ना कभी
चलता रहेगा अपने प्यार का कारवां
और ये प्यार का कारवां रुकेगा ना कभी
आज से तुम्हारा दर्द हम आधा करते हैं
निभायेंगे हर वक्त ये इरादा रखते है
आखिरी सांस तक रहेंगे तुम्हारे साथ
हाथों में हाथ लेकर आज तुमसे ये वादा करते है।
खुशबू की तरह तेरी हर साँस में
प्यार अपना बसाने का वादा है
रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी
तेरे जीवन में सजाने का वादा है!
हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे कभी ना सोचना कि भूल जाएंगे तुम्हें जिंदगी भर का साथ
देंगे यह वादा है तुमसे..
Jab kabhi khud ki tanha paoge, saath apne dekhna hamko paoge, "waada" hai layenge hum itni khushiya, tum apani zindgi ke har lamhe mein muskuraoge..
एक हाथ से सारी दुनिया से लड़ सकता हूं बस मेरा दूसरा हाथ तेरे हाथ में होना चाहिए वादा करो नहीं छोड़ोगे तुम मेरा साथ..
वादा किया है तो निभाएंगे बनके फिजा तेरा जीवन महक आएंगे हम हैं तो जुदाई का गम कैसा तेरी हर सुबह फूलों से सजाएंगे...
"Wada hai"
Kabhi na hogi doori tumse, har lamha rahegi chahat tumhari, pal pal chahenge tumhein is kadar, ki ek pal bhi tumhein kami mehsoos na hogi hamari...
वादा किया हैं तो निभाएंगे,
बन के फ़िज़ा तेरा जीवन महकायेंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलो से सजायेंगे
हैप्पी प्रॉमिस डे
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे
ज़िन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
हैप्पी प्रॉमिस डे
वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे
जरुरत पड़े तोह दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे
हैप्पी प्रॉमिस डे फ्रेंड्स
वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नही,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको
दुनिया में किसी और को दिखाएंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे
Har Pal Ke Rishte Ka Wada Hai Tumse,
Apnapan Kuch Itna Jyada Hain Tumse,
Kabhi Na Sochna Ki Bhul Jayenge Tumhe,
Zindagi Bhar Ka Sath Denge Ye Wada Hai Tumse. Happy Promise Day
I promise Jaan Ki Kitni Bhi Tough Situation Kyu Na Ho Hum Tumhara Saath Kabhi Nahi Chorenge. Happy Promise Day
Pyaar mein choti choti galatiyo Ko maaf kar dena chahiye, Kyunki galati tumhari ho ya Meri rishta to humara hai na. Happy Promise Day
Ye Promise Hai Humara
Na Chhodenge Kabhi Saath Tumhara
Jo Gaye Tum Hume Bhool Kar
Le Aayenge Pakad Kar Haath Tumhara
Happy promise Day
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगेे किसी से वादा पर क्या करें,
दोस्त मिला इतना प्यारा कि,
करना पड़ा दोस्ती का वादा… HAPPY PROMISE DAY MY BEST FRIEND
तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ,
बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ… Happy Promise Day…
ये Promise है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूल कर,
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा… Happy Promise Day